अक्सर, जितना अधिक पैसे आप कमाते हैं उतना अधिक खर्च कर देते हैं; इसीलिए अधिक पैसे आपको अमीर नहीं बनाते- बल्कि संपत्ति आपको अमीर बनाती है।

Robert Kiyosaki

दोस्तों अमेरिका के महान लेखक और धन प्रबंधक रोबर्ट कियोसाकि की बेस्टसेलिंग बुक रिच डैड पुअर डैड पर आधारित यह Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi‘ आपके जीवन व सोचने के नजरिये को बदल सकती है।

आप चाहे महिला है या पुरुष, यह Hindi Mein Rich Dad Poor Dad Book Summary आपके लिए एक Life Changing Book Summary साबित हो सकती है।

आपको इस बुक समरी से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आप अपनी जिन्दगी के प्रति Motivate व inspire हो जाओगे।

Table of Contents

जानिए अमीर कैसे बने | Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi

Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi

रोबर्ट कियोसाकि ने जीवन को चूहा दौड़ क्यों कहा हैं ?

दुनिया के अधिकतर लोग अपने डर के कारण पहले खूब पढ़ाई करते हैं, अच्छी सी नौकरी ढूंढते हैं और फिर सारी उम्र वह नौकरी करते हुए निकाल देते हैं। जब उनकी सैलरी बढ़ती है तो वह अपने खर्चे भी बढ़ा लेते हैं और इस तरह उसकी आय पर इनकम टैक्स भी बढ़ जाता हैं। व्यक्ति अपने खर्चों को पूरा करने के लिए और ज्यादा मेहनत करता है और अपनी इनकम को बढ़ा लेता है। लेकिन जब उसकी इनकम बढ़ती है तो उसके खर्चें भी बढ़ जाते है और सारी उम्र वह इसी चूहा दौड़ में लगा रहता है। रोबर्ट ने ऐसे ज़िन्दगी को चूहा दौड़ का नाम दिया है, जिसमें व्यक्ति पूरी उम्र पैसों के लिए तो काम करता है, लेकिन कभी अमीर नहीं बन पता।

रोबर्ट कियोसाकि कौन हैं ?

Robert Kiyosaki एक अमेरिकी लेखक और Rich Dad कंपनी के मालिक है जिन्होंने कई सारी बेस्ट सेलिंग बुक लिखी है।इस Book Summary in Hindi में आपको रोबर्ट कियोसाकि के उन प्रेरणादायक विचारों के बारे में पढ़ने को मिलेगा जिसमे उन्होंने पैसों और निवेश के उन महान रहस्यों को उद्घाटित किया है, जिसकी मदद से उन्होंने खुद भी वित्तीय स्वतंत्रता हासिल की और सैकड़ो दूसरे लोंगो को भी ऐसा करने में मदद की। जीवन की चूहा दौड़ से निकलने के लिए Robert Kiyosaki ने अपनी बुक Rich dad and Poor dad में कुछ उपाय बताए हैं, जिनको हमने इस बुक समरी में विस्तार से बताया है।

रोबर्ट कियोसाकि के दो पिता क्यों थे।

रोबर्ट कियोसाकि ने अपनी इस बुक RICH DAD POOR DAD में बताया है कि उनके दो पिता थे। एक उनके खुद के पिता जिन्हें उन्होंने पुअर डैड कहा है। जबकि दूसरे उनके दोस्त माइक के पिता जिन्हें उन्होंने रिच डैड कहा है। इन दोनों ही पिताओं का उनके जीवन पर गहरा प्रभाव रहा है। दोनों ही पिताओं से उन्होंने जीवन और पैसे के बारे में बहुत सारे lessons सीखें।

पुअर डैड का पैसों के बारे में क्या सोचना था ?

एक तरफ जहां उनके पुअर डैड जो उनके रियल पिता थे, बहुत ज्यादा पढ़े लिखे थे। लेकिन पैसे के मामले में हमेशा फटे हाल रहते थे। वह हर चीज के लिए यही बोलते थे कि हम इसे खरीद नहीं सकते हैं या इसे खरीदने की हमारी औकात नहीं है। वे Robert Kiyosaki को हमेशा यही समझाते रहते थे की अगर अच्छी नौकरी पानी है तो उसके लिए खूब पढ़ाई करनी पड़ेगी, पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, पैसे पेड़ पर नहीं उगते वगैरह – वगैरह। 

रिच डैड का पैसों के बारे में क्या सोचना था ?

जबकि दूसरी तरफ उनके रिच डैड ( उनके दोस्त माइक के पिता ) ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, लेकिन पैसे के मामले में काफी अमीर थे। किसी चीज को खरीदने के लिए वे यह नहीं बोलते थे कि मैं इसे खरीद नहीं सकता हूं, बल्कि इसकी बजाय वे कहते थे कि मैं इसे ख़रीद सकता हूँ, और मेरा दिमाग़ मुझे बताएगा की मैं इसे कैसे खरीद सकता हूं। 

रिच डैड ने रोबर्ट को पैसों के बारे में क्या सिखाया ?

लेखक Robert Kiyosaki कहते हैं कि 9 साल की उम्र से ही उन्होंने अपने रिच डैड की बातों को मानना शुरू कर दिया था। उनके रिच डैड के अनुसार जब हम यह कहते हैं कि मैं इस चीज को नहीं खरीद सकता तो हमारा दिमाग वहीं पर काम करना बंद कर देता है तथा यह उस चीज़ के बारे में सोचना छोड़ देता हैं।

जबकि दूसरी तरफ जब हम अपने आप से यह कहते हैं कि मुझे यह चीज खरीदनी है, लेकिन मैं इसे कैसे खरीद सकता हूं, तो यहां हमारा दिमाग काम करना शुरू कर देता है। हमारा दिमाग उन तरीकों के बारे में सोचना शुरु कर देता है जिन्हें अपनाकर हम उस चीज को हासिल कर सकते हैं। 

Rich Dad Poor Dad Summary In Hindi, Rich Dad Poor Dad Summary, Rich Dad Poor Dad Book Summary, Rich Dad Poor Dad In Hindi, Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi, Book Summary In Hindi, Rich Dad Poor Dad Audiobook In Hindi, Book Summary, Rich Dad Book Summary, Rich Dad Poor Dad Hindi, Rich Dad Poor Dad Full Book Summary In Hindi, Hindi Book Summary, Rich Dad Poor Dad Full Summary In Hindi, Rich Dad's Guide To Investing Book Summary In Hindi, Ameer Kaise Bane, Amir Kaise Bane, Ameer Kaise Bane Hindi Me, Ameer Kaise Ho, Ameer Kaise Sochte Hai, Paise Kaise Kamaye, Ameer Banne Ka Tarika, Amir Kaise Bane Paise Kaise Kamaye, Ameer Banne Ke Upay, Amir Kaise Bana Ja Sakta Hai, Ameer Banne Ka Mantra, Rich Kaise Bane, Ameer Banne Ka Asan Tarika, Jaldi Amir Kaise Bane, Amir Kaise Bane In Hindi, Jaldi Ameer Kaise Bane, Successful Kaise Bane, Ameer Kaise Bane In Hindi, Ameer Kaise Bna Ja Sakta Hai, Paise Kaise Kamae
Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi

इस ब्लॉग में रोबर्ट कियोसाकि के रिच डैड के द्वारा बताए उन तरीकों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपनाकर रोबर्ट कियोसाकि ने फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल की थी। 

1. अधिकतर लोग पैसे के लिए काम करते हैं।

लेखक Robert Kiyosaki कहते हैं की दुनिया में अधिकतर लोग पैसे के लिए काम करते हैं। इसके लिए खूब पढ़ाई करते हैं। अच्छी नौकरी ढूंढते हैं। जब उनको अच्छी नौकरी मिल जाती है तो अपनी इनकम बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। लेकिन उनकी इनकम कितनी भी बढ़ जाए वे कभी अमीर नहीं हो पाते। क्योंकि जब उनकी इनकम बढ़ती है तो वे अपने खर्चों को भी बढ़ा लेते हैं और यही सर्कल सारी उम्र चलता रहता हैं। इसलिए ज़्यादा पैसा कमाने से आप कभी अमीर नहीं बन पायेंगें, बल्कि अमीर के लिए आपको फाइनेंसियल नॉलेज की जरुरत है। पैसों के लिए नहीं बल्कि पैसे से अपने लिए काम कराना सीखो।

2. लोग जीवन की चूहा दौड़ में फँस गए हैं।

जब व्यक्ति की इनकम बढ़ती है तो उसकी इच्छाएं भी बढ़ जाती है और अपनी इच्छाओं को पूरी करने के लिए वह ज्यादा मेहनत करता है और अपनी इनकम को और बढ़ा लेता है, जिसके साथ उसके खर्चे भी बढ़ जाते हैं और यह चूहा दौड़ पूरी उम्र चलती रहती है। अपने डर के कारण व्यक्ति इस चूहा दौड़ से कभी बाहर नहीं निकल पाता और वह यही सोचता है कि अगर वह नौकरी नहीं करेगा तो उसकी जिंदगी सही से नहीं चल पाएगी। इच्छा और डर इन्हीं दो इमोशंस ( Emotions ) की वजह से वह पूरी उम्र ऐसे ही कमाता रहता और कभी भी इस चूहा दौड़ से नहीं निकल पाता। 

3. सम्पत्ति और देनदारी में अंतर को समझो।

रोबर्ट कियोसाकि कहते हैं कि दुनिया में अधिकतर लोग इसलिए अमीर नहीं बन पाते, क्योंकि उन्हें संपत्ति ( Assets ) व देनदारी ( Liabilities )  में अंतर नहीं पता होता। दुनिया में अधिकतर लोगों के पास जब पैसा आता है तो वे उस पैसे से घर खरीदते हैं, गाड़ी खरीदते हैं, फर्नीचर खरीदते हैं और इसी तरह की सुख सुविधा की अन्य चीजें खरीदते हैं और कहते हैं कि हम अमीर हो गए, लेकिन उनका यह सोचना बिल्कुल गलत है।

क्योंकि उन्होंने कोई संपत्ति नहीं बल्कि देनदारी खरीदी है। एक संपत्ति और देनदारी में यही अंतर है कि एक संपत्ति वह होती है जो आपकी जेब में पैसा डालती है जबकि एक देनदारी वह होती है जो आपकी जेब से पैसा निकालती है। 

4. देनदारी नहीं, बल्कि सम्पत्ति इकट्ठा करो।

दुनिया के अधिकतर लोग घर, गाड़ी व फर्नीचर को संपत्ति मानने की गलती कर बैठते हैं। लेकिन जब आप इन्हें अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए प्रयोग कर रहे हैं तो यह एक देनदारी है, संपत्ति नहीं। क्योंकि आपको घर में रहने के लिए उसका बिजली बिल, पानी बिल, मरम्मत वगैरह का खर्च तथा इसी तरह के अन्य खर्च भी उठाने पड़ते हैं।

इसी तरह यदि आप अपनी गाड़ी को अपने खुद के उपभोग के लिए प्रयोग कर रहे हैं तो उसके भी कई प्रकार के खर्चों को आपको वहन करना पड़ता है जो आपकी जेब से पैसा निकालते हैं। जबकि दूसरी तरफ अगर आप घर को किराए पर दे देते हो तो उससे आपको हर महीने एक्स्ट्रा इनकम मिलती रहती है जो आपकी जेब में पैसा डालती है। 

Rich Dad Poor Dad Summary In Hindi, Rich Dad Poor Dad Summary, Rich Dad Poor Dad Book Summary, Rich Dad Poor Dad In Hindi, Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi, Book Summary In Hindi, Rich Dad Poor Dad Audiobook In Hindi, Book Summary, Rich Dad Book Summary, Rich Dad Poor Dad Hindi, Rich Dad Poor Dad Full Book Summary In Hindi, Hindi Book Summary, Rich Dad Poor Dad Full Summary In Hindi, Rich Dad's Guide To Investing Book Summary In Hindi, Ameer Kaise Bane, Amir Kaise Bane, Ameer Kaise Bane Hindi Me, Ameer Kaise Ho, Ameer Kaise Sochte Hai, Paise Kaise Kamaye, Ameer Banne Ka Tarika, Amir Kaise Bane Paise Kaise Kamaye, Ameer Banne Ke Upay, Amir Kaise Bana Ja Sakta Hai, Ameer Banne Ka Mantra, Rich Kaise Bane, Ameer Banne Ka Asan Tarika, Jaldi Amir Kaise Bane, Amir Kaise Bane In Hindi, Jaldi Ameer Kaise Bane, Successful Kaise Bane, Ameer Kaise Bane In Hindi, Ameer Kaise Bna Ja Sakta Hai, Paise Kaise Kamae

5. पहले सम्पत्ति, उसके बाद में लक्ज़री।

ऊपर कही गई बातों को पढ़कर शायद आप कह सकते है की तो क्या हम घर, गाड़ी या फिर सुख सुविधा की कोई चीज न ख़रीदे। तो इसके जवाब में लेखक रोबर्ट कियोसाकि कहते है की आप इन चीजों को खरीदों, लेकिन शुरुआत में नहीं बल्कि बाद में, जब आपकी सम्पतियों से पैसा मिलने लग जाए। अधिकतर लोग अपनी नौकरी को संपत्ति मान लेते हैं और वे सोचते हैं कि इससे हमें इनकम मिल रही है तो यह हमारे लिए एक संपत्ति का साधन है।

जबकि संपत्ति वह होती है जिसमें आपको बिना काम करें भी इनकम मिलती रहे, जैसे स्टॉक्स, म्यूच्यूअल फंड्स, बांड्स, रियल एस्टेट प्रॉपर्टी आदि। इसलिए जितना ज़्यादा हो सके इनमें इन्वेस्ट करना शुरू करें। जब यहाँ से आपको एक्सट्रा इनकम मिलना शुरू हो जाए तो आप अपने लिए सुख सुविधा की चीजों को ख़रीदने के बारे में सोचें।

६. अमीर बनने के लिए अमीरों की तरह काम करों।

इसलिए लेखक रोबर्ट कियोसाकि कहते हैं कि जब किसी गरीब या मिडिल क्लास व्यक्ति को पैसा मिलता है तो वे सबसे पहले अपने सुख सुविधा की चीजें खरीदते हैं। जबकि दूसरी तरफ एक अमीर व्यक्ति उस पैसे से और अधिक संपत्ति खरीदता है ताकि उसके पास और अधिक पैसा आ सके। 

वह उस पैसे से रियल एस्टेट प्रॉपर्टी खरीदता है, बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर खरीदता है, म्यूच्यूअल फंड्स, बॉन्ड्स खरीदता है या इसी तरह के अन्य विकल्पों में निवेश कर देता है। अमीर बनने के लिए आपको अमीरों की तरह सोचना शुरू करना होगा और उनकी तरह काम करना भी।

अमीर हमेशा और ज़्यादा अमीर बनने के बारे में सोचतें हैं, जिसके लिए वो निवेश करने और सिखने पर फ़ोकस करते हैं। अगर आप भी उनकी तरह ही काम करना शुरू करेंगे तो इस बात की काफी संभावना है की आप भी बहुत जल्दी अमीर बन जायेंगे।

७. पैसे के लिए काम मत करो, बल्कि अपने पैसों को काम पर लगाओ।

एक गरीब या एक मिडिल क्लास व्यक्ति सारी उम्र पैसे के लिए काम करता है। जबकि एक अमीर व्यक्ति सारी उम्र पैसे से अपने लिए काम करवाता है। जब अमीर व्यक्ति के पास अपनी संपत्तियों से पैसा आता है, तो वह उन्हें सुख सुविधा की चीजें खरीदने पर बर्बाद नहीं करता। बल्कि वह उस पैसे को दोबारा से निवेश कर देता है और निवेश किये गए पैसे से वह और ज़्यादा पैसा कमाता है। अमीर सीखने पर फ़ोकस करते हैं, इसलिए वो शुरुआत में ही फाइनेंसियल नॉलेज बढ़ाने पर काम करते हैं। वो सीखते हैं की पैसो से पैसा कैसे कमाया जाए और पैसा कैसे काम करता है।

८. वे चीज़ें खरीदें जो आपको और ज़्यादा पैसा कमा कर दें।

ऐसा नहीं है कि अमीर व्यक्ति अपने लिए सुख सुविधा की वस्तुएं नहीं खरीदते, बल्कि वे इस तरह की चीजों को सबसे बाद में खरीदते हैं। जब उनके पास पैसा आता है तो सबसे पहले उस पैसे से वह इस तरह की संपति खरीदते हैं, जो उनको और ज्यादा पैसा दे सके और जब उन्हें अपनी इन संपत्तियों से पैसा मिलने लगता है तो उस पैसे में से कुछ को तो दोबारा दूसरी संपत्ति खरीदने में निवेश कर देते हैं, जबकि बाकी पैसे से अपने लिए सुख सुविधा की वस्तुएं खरीद लेते हैं। 

इस तरह से वे और ज़्यादा अमीर होते जाते हैं। जबकि एक ग़रीब या मिडिल क्लास व्यक्ति हमेशा ही उन चीजों को खरीदने के बारे में सोचता है, जिनकी उसे कोई ज़रूरत नहीं हैं। बल्कि वह इसलिए ख़रीद रहा हैं की उसके पड़ोसी के पास भी वह चीज़ है। इसलिए ऐसी चीजों को खरीदने के लिए या तो वो बैंक से लोन लेते हैं या फिर क्रेडिट कार्ड से EMI करवाते है। जिस कारण उन्हें उस चीज के लिए ज़्यादा पैसे Pay करने पड़ते हैं, जिसकी वास्तव में उन्हें कोई जरूरत ही नहीं है।

Rich Dad Poor Dad Summary In Hindi, Rich Dad Poor Dad Summary, Rich Dad Poor Dad Book Summary, Rich Dad Poor Dad In Hindi, Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi, Book Summary In Hindi, Rich Dad Poor Dad Audiobook In Hindi, Book Summary, Rich Dad Book Summary, Rich Dad Poor Dad Hindi, Rich Dad Poor Dad Full Book Summary In Hindi, Hindi Book Summary, Rich Dad Poor Dad Full Summary In Hindi, Rich Dad's Guide To Investing Book Summary In Hindi, Ameer Kaise Bane, Amir Kaise Bane, Ameer Kaise Bane Hindi Me, Ameer Kaise Ho, Ameer Kaise Sochte Hai, Paise Kaise Kamaye, Ameer Banne Ka Tarika, Amir Kaise Bane Paise Kaise Kamaye, Ameer Banne Ke Upay, Amir Kaise Bana Ja Sakta Hai, Ameer Banne Ka Mantra, Rich Kaise Bane, Ameer Banne Ka Asan Tarika, Jaldi Amir Kaise Bane, Amir Kaise Bane In Hindi, Jaldi Ameer Kaise Bane, Successful Kaise Bane, Ameer Kaise Bane In Hindi, Ameer Kaise Bna Ja Sakta Hai, Paise Kaise Kamae

अमीर कैसे बने ? Rich Kaise Bane ?

जब भी हमें सैलरी या अन्य माध्यम से पैसा मिलता है तो सबसे पहले बिना कोई खर्चा किए उसका कुछ हिस्सा ऐसी जगह निवेश कर दे जहां से आपको कुछ एक्स्ट्रा इनकम मिलती रहे। आप इस पैसे से रियल एस्टेट प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं, म्यूच्यूअल फंड खरीद सकते है या फिर किसी भी ऐसी जगह निवेश कर सकते है, जहां से आपको साल का कम से कम 8 से 10 प्रतिशत के आसपास रिटर्न मिलता रहें। 

इसलिए अमीर व्यक्ति बनने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा संपत्तिया इकट्ठे करने की जरूरत है, ना की देनदारी। जब हम ज्यादा से ज्यादा संपत्ति इकट्ठी करते हैं तो उन संपत्तियों से हमें एक्स्ट्रा इनकम मिलने लगती है और हम अमीर होने लगते हैं।

पैसे की समझ क्यों सीखाई जानी चाहिए?

रोबर्ट कियोसाकि के अनुसार दुनिया के हर व्यक्ति को पैसों की समझ होना बहुत जरुरी है। हमेशा अपने Extra Income को बिना जरुरत की चीजों को ख़रीदने में बर्बाद न करें, बल्कि उससे एसेट्स खरीदें, अच्छी कंपनीज के स्टॉक्स खरीदें, म्यूच्यूअल फंड्स खरीदें।

इसके बाद जब आपको अपनी इस संपति से एक्स्ट्रा इनकम मिलनी शुरू हो जाती है तो उस पैसे को अपनी सुख सुविधा की चीजों को खरीदने पर बर्बाद ना करें बल्कि उस पैसे को दोबारा से निवेश कर दे। जब आप लगातार कई सालों तक ऐसा करते रहते हैं तो एक दिन आपके पास इतना पैसा होगा कि आप उस पैसे से अपनी सुख सुविधा की चीजें भी खरीद सकेंगे।

अगर आप जानना चाहते है की निवेश के सबसे बेहतर विकल्प क्या है तो आप यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ सकते है।

इनके बारे में भी पढ़ें -:

हम उम्मीद करते हैं की आपको यह ब्लॉग बहुत अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, ताकि हम आपके लिए इसी तरह की मोटिवेशनल जानकारी लाते रहे। इसके अलावा आप इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। 

ताकि जो लोग जीवन में कुछ करना चाहते हैं, कुछ बनना चाहते हैं। लेकिन जीवन की परेशानियों के कारण, उन्होंने हार मान ली है। तो वे लोग इस ‘Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi‘ से प्रेरित हो सकें। 

इसी तरह की और मोटिवेशनल जानकारी के लिए हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें। 

Tags

Rich Dad Poor Dad Summary In Hindi, Rich Dad Poor Dad Summary, Rich Dad Poor Dad Book Summary, Rich Dad Poor Dad In Hindi, Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi, Book Summary In Hindi, Rich Dad Poor Dad Audiobook In Hindi, Book Summary, Rich Dad Book Summary, Rich Dad Poor Dad Hindi, Rich Dad Poor Dad Full Book Summary In Hindi, Hindi Book Summary, Rich Dad Poor Dad Full Summary In Hindi, Rich Dad’s Guide To Investing Book Summary In Hindi

One thought on “जानिए अमीर कैसे बने | Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi”
  1. बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने। हम हमेशा जीवन की इसी चूहा दौड़ में फंसे रहते है। अगर हम रोबर्ट कियोसाकि की बात को मान कर और सम्पति और देनदारी में अंतर को समझ ले तो हम जीवन में वित्तीय स्वतंत्रता हासिल कर सकते है। इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *