मैं कभी भी एक आय पर निर्भर नहीं होता, हमेशा दूसरा स्रोत बनाने के लिए निवेश करता हूं।
— WARREN BUFFET
दोस्तों, इस ब्लॉग में हम आपको Online Passive Income कमाने के 13 तरीकों ( 13 Best Online Passive Income Ideas In Hindi ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हे जानकर आप बिना किसी प्रकार की इन्वेस्टमेंट किये भी आसानी से Online Passive Income कमा सकते है। हालाँकि हर रोज बहुत सारे लोग गूगल पर सर्च करते है की -:
- घर बैठे Online Passive Income कैसे कमाए ?
- Passive Income कैसे कमाए ?
- महिलाएं घर बैठे Online Passive Income कैसे कमाए ?
- Mobile से घर बैठे Online Passive Income कैसे कमाए ?
- गांव में Paise Kamane के क्या तरीके है ?
- रोज Online Passive Income कैसे कमाए ?
- Online Passive Income कमाने की App क्या है ?
- Online Passive Income कमाने की Website क्या है ?
तो आपके इन सभी सवालों का ज़वाब आपको इसी ब्लॉग में मिलने वाला है। Online Passive Income Kaise Kamaye? इस ब्लॉग में आप पैसिव इनकम कमाने के ऐसे 13 तरीकों के बारे में जान पाएंगे जिनकी वजह से आप ऑनलाइन तरीके से फ्री में या बिल्कुल कम इन्वेस्टमेंट करके भी घर बैठे ऑनलाइन पैसिव इनकम कमा सकते है।
पैसिव इनकम क्या है? What is Passive Income In Hindi
दुनिया में ऐसे बहुत सारे इंसान आपने ज़रूर देखे होंगे जो सुबह से शाम तक कड़ी मेहनत करते हैं और इस कड़ी मेहनत के बावजूद भी उनका जीवन गरीबी में ही गुजर जाता है और वे कभी अमीर नहीं बन पाते।
अमीर बनने की तो छोड़ दीजिए बल्कि कड़ी मेहनत करने के बाद भी ये लोग सिर्फ अपने गुजारे भर का ही कमा पाते हैं। जबकि दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो थोड़ी मेहनत करके ही अमीर बन जाते हैं।
हम बचपन से सुनते आ रहे हैं मन लगाकर पढ़ो, कड़ी मेहनत करो, ऐसा करोगे तो जिंदगी में एक दिन सफल हो जाओगे और उसके बाद बस आराम ही आराम होगा। लेकिन हमें पता है कि ऐसा कुछ भी नहीं होता है। हम कड़ी मेहनत करने के बाद भी अपने जीवन यापन तक का ही कमा पाते हैं।
आखिर ऐसा क्यों होता है। यदि आप इस प्रश्न का उत्तर खोज लेंगें, तो आप बहुत जल्दी सफल हो जाएंगे। आप यहां देख सकते हैं कि मेहनत तो दोनों ही कर रहे हैं। लेकिन फिर भी इन दोनों की कमाई में इतना बड़ा अंतर किस कारण से है।
इसका सीधा – सीधा ज़वाब यह है कि गरीब लोग हार्ड वर्क करते हैं, जबकि अमीर लोग स्मार्ट वर्क करते हैं। गरीब लोग शारीरिक मेहनत को ही उनकी कमाई का एकमात्र जरिया मानते हैं। वे अपनी पूरी उम्र वही एकमात्र काम करते हुए गुज़ार देते हैं और आखिर में गरीबी में ही मर जाते हैं।
जबकि एक अमीर व्यक्ति अपने दिमाग से स्मार्ट वर्क के जरिए अपने लिए कमाई के ऐसे साधन तैयार कर लेता है जिनसे उसे उस वक्त भी कमाई होती रहती है जब वह सो रहा होता है।
अगर हम गहराई से अध्ययन करें तो हम पाते है कि अंतर उनके सोचने के तरीके में है, अंतर उनके काम करने के तरीके में है।
तो दोस्तों, हम भी अमीरों की तरह स्मार्ट वर्क करके ऑनलाइन पैसिव इनकम के ऐसे साधन कैसे तैयार करें की हम भी बिना ज्यादा इन्वेस्टमेंट के ही सोते हुए भी पैसे कमा सकें। इसके लिए मैं आज आपको के 13 ऐसे तरीकों ( 13 Best Online Passive Income Ideas In Hindi ) के बारे में बताने जा रहा हूं जिनकी मदद से आप भी एक बार मेहनत करके जिंदगी भर घर बैठे ऑनलाइन पैसिव इनकम कमा सकते हैं।
इनकम कितने तरह की होती है ?
ऑनलाइन कमाई ( Online Passive Income ) के इन 13 तरीकों को सही से समझने के लिए सबसे पहले हमें यह देखना होगा कि इनकम कितने प्रकार की होती है।

इनकम मुख्य रूप से दो तरह की होती है।
1. डायरेक्ट इनकम ( Direct Income )
सबसे पहले हम डायरेक्ट इनकम ( Direct Income) की बात करते हैं। डायरेक्ट इनकम जिसे हम सीधे तौर पर शारारिक रूप से सक्रिय होकर कमाते हैं। इसको सही से समझने के लिए एक डॉक्टर या एक टीचर की कमाई को ले सकते हैं।
एक डॉक्टर जब तक अपने क्लीनिक में बैठता है, मरीजों को देखता है। उन्हें उसी के पैसे मिलते हैं, जो वह अपने मरीजों से फीस के रूप में वसूल करता है और इसी तरह से एक टीचर को भी अपने पढ़ाने के समय के एवज में ही पैसों का भुगतान होता है।
दूसरे शब्दों में कहा जाए तो वे अपने समय को बेचकर कमाई कर रहे हैं। यानी आपको अपने समय के बदले पैसों का भुगतान होता है।
2. पैसिव इनकम ( Passive Income )
पैसिव इनकम ( Passive Income ) वह इनकम होती है जिसे व्यक्ति एक बार मेहनत करके कोई ऐसी व्यवस्था स्थापित कर देता है, जिससे आगे भविष्य में वह मेहनत ना भी करे या बहुत कम मेहनत भी करे तो भी उससे वह जिंदगी भर घर बैठे पैसे कमाता रहता है।
यूट्यूब की इनकम भी इसी तरह की पैसिव इनकम का एक उदाहरण है, यानि अगर आप एक बार हार्ड वर्क करके कोई अच्छी वीडियोस बना देते है तो लोग जब भी उन वीडियोस को देखेंगे आपको वहाँ से कमाई होती रहेगी। चाहे आपकी वीडियोस 2 साल पुरानी हो। आप जब सो रहे होते है तो भी आपकी कमाई होती रहेगी।
घर बैठे Online Passive Income कैसे कमाए? – 13 आसान तरीके
आज हम इस ब्लॉग में ऑनलाइन कमाई के उन 13 तरीकों ( 13 Best Online Passive Income Ideas In Hindi ) के बारे में बात करने वाले हैं, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन तरीक़े से पैसिव इनकम कमा सकते। इनमें से कुछ ऑफलाइन तरीके भी हैं, लेकिन अधिकतर तरीके ऑनलाइन ही है।
13 Best Online Passive Income Ideas In Hindi
1. E-Book से Online Passive Income कैसे कमाए?
ऑनलाइन कमाई ( Online Passive Income ) के इस तरीके के अनुसार हम ई -बुक्स लिख कर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। सबसे पहले मैं आपको यह बता दूं कि ई -बुक होती क्या है। ई -बुक किताबों का एक डिजिटल रूप है जिसमें आप किताबों को ऑनलाइन या फिर डिजिटल रूप में जैसे मोबाइल या कंप्यूटर पर पढ़ते हैं।
यदि किसी भी विषय पर आप की अच्छी जानकारी है तो आप उस विषय पर E-Book लिख सकते हैं या फिर आप कोई स्व सहायता बुक यानी Self Help Book लिख सकते हैं, जिसमें किसी स्किल को सिखाने का तरीका बताया गया हो जैसे की -: पिआनो कैसे बजाए, अच्छे से तैरना कैसे सीखे, मोबाइल में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या फिर कंप्यूटर पर फोटो या वीडियो कैसे एडिट करें।
इसी तरह के बहुत सारे ऐसे टॉपिक हो सकते है जिन पर आप E-Book लिख सकते है। ई -बुक बहुत कम पन्नों की एक किताब हो सकती है, जो पीडीएफ फॉर्म में होती है। जिसे आप किसी भी बुक प्लेटफॉर्म जैसे कि अमेजॉन किंडल ( Amazon Kindle ), फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) या इसी तरह के किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड करा सकते हैं।
आप यक़ीन नहीं मानोगे की लोग ऐसी – ऐसी चीजों के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते है की आप सोचकर हैरान रह जाएंगे जैसे की – कुत्ते को कैसे टहलायें, अच्छी नींद कैसे लें, सुबह जल्दी कैसे उठें। इन्हे देखकर क्या आपको नहीं लगता की इनका ज़वाब देना कितना आसान है।
बस आपको अपने इंट्रेस्ट के अनुसार टॉपिक का चयन करना है और उसके बारे में अच्छे से डिटेल में लिखना है। आप अपनी ई -बुक में अपने विचारों को इस तरह से प्रस्तुत करना है की लोग आपकी ई -बुक पढ़ते हुए उसे अच्छे से समझ पाए।
अगर लोगों को आप की बुक पसंद आती है तो इसके बाद जो भी इसे खरीदेगा आपकी हिस्सेदारी उस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप तक पहुंचती रहेगी। जितनी संख्या में आपकी ई -बुक कॉपी खरीदी जाएंगी या डाउनलोड की जाएंगी, तो आपको वहां से जिंदगी भर ऑनलाइन पैसिव इनकम होती रहेगी।
E-Book से पैसे कैसे कमाए ?
2. Blogging से Online Passive Income कैसे कमाए?
ब्लॉगिंग एक डिजिटल प्लेटफार्म होता है जिस पर आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिये जानकारी हासिल कर सकते है। यह जानकारी आर्टिकल, फोटोज और वीडियोस के रूप में हो सकती है। ब्लॉग एक इंटरनेट वेबसाइट की तरह ही दिखता है।
ब्लॉगिंग में आप किसी भी विषय पर लिख सकते है। ऑनलाइन कमाई के लिए आप अपने ब्लॉग ( Blog) के माध्यम से लोगों को खाना बनाना ( Cooking ), अच्छे फोटो खींचना ( Photography ), डांस करना ( Dancing ), पेंटिंग करना ( Painting ) या इसी तरह की अन्य स्किल सिखा सकते हैं।
आप अपने ब्लॉग में लेख लिख कर, फोटोज अपलोड करके, वीडियोस अपलोड करके भी ऑनलाइन कमाई कर सकते है। यदि लोगों को आपका ब्लॉग पसंद आता है तो आपकी ऑनलाइन कमाई शुरू हो जाएगी।
अब आप जो पढ़ रहे है वह एक एक ब्लॉग ही है जिसमे आप इस जानकारी के विषय में पढ़ रहे है की ”ऑनलाइन पैसिव इनकम कैसे कमाए“। आप हर उस विषय से संबंधित ब्लाग ( Blog ) लिख सकते हैं, जो आपका दिमाग सोच सकता है।
आप प्रेरक कहानियां लिख सकते हैं, सफल लोगों के जीवन पर लेख लिख सकते हैं या ऐसी प्रेरणादायक जानकारी दे सकते हैं जिन्हें पढ़कर दूसरे व्यक्ति भी प्रेरणा लें या इसके अलावा और भी बहुत कुछ जिसमें आपकी रूचि हो।
लेकिन मेरी आपसे यही राय होगी कि आप अपनी पसंद का ही विषय चुने। ताकि इस विषय के बारे में आपको अच्छे से जानकारी हो और जिस विषय पर आप निर्बाध रूप से लिख सकें।
Blogging से पैसे कैसे कमाए ?
3. YouTube Channel से Online Passive Income कैसे कमाए?
आधुनिक युग में यूट्यूब एक ऐसा जरिया है जहां से आप किसी भी विषय से संबंधित वीडियोस देख सकते हैं। यूट्यूब की वीडियोस के जरिए आप घर बैठे बहुत कुछ सीख सकते हैं। तथा आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू करके दूसरे लोगों को भी अपने चैनल के माध्यम से बहुत कुछ सिखा सकते हैं। अगर आपके कंटेंट में दम होगा तो लोग आप से जुड़ेंगे बदले में यूट्यूब आपको पैसे देगा।
आज के युग में यूट्यूब ( YouTube ) ने टीवी की जगह ले ली है। लोग सिर्फ एक क्लिक से अपने पसंद की वीडियोस देख सकते हैं। यूट्यूब वीडियोस की मदद से आप लोगों को बहुत कुछ सिखा सकते हैं। जैसे कुकिंग करना ( Cooking ), पेंटिंग करना ( Painting ) डांसिंग करना ( Dancing ) फोटोग्राफी करना ( Photography ) और इनके अलावा और भी बहुत कुछ।
यूट्यूब पर आपको लगभग हर विषय से संबंधित वीडियोस मिल जाएंगे। यूट्यूब पर बहुत कम कंटेंट है जो हिंदी में है। जबकि हिंदी यूजर्स बहुत तेज गति से बढ़ रहे हैं। इसलिए हिंदी कंटेंट की मांग हर दिन बढ़ रही है।
अगर आप अपने विषय से संबंधित वीडियोस हिंदी में बनाते हैं तो आपके सफल होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा है। यूट्यूब आज के समय में ऑनलाइन इनकम ( Online Income ) का सबसे बड़ा जरिया है। जहाँ से आप लाखों में कमा सकते है।
Youtube से पैसे कैसे कमाए ?
4. Audio Books से Online Passive Income कैसे कमाए?
यह किताबों का वह रूप है जिसमें लोग किताबों को पढ़ने की बजाय सुनना पसंद करते हैं। आज के आधुनिक युग में लोग एक ही समय पर कई तरह के कार्यों में व्यस्त रहना पसंद करते हैं। इसलिए वे किताब पढ़ने के पारंपरिक तरीके की बजाय आधुनिक तरीके से किताबों को सुनना पसंद करते हैं। ताकि किताबों को सुनते सुनते वे अन्य कार्य भी कर सकें।
इसलिए ऑडियोबुक ( Audio Books ) की मांग बहुत तेज गति से बढ़ रही है। अभी तक दुनिया की बहुत कम किताबें ऑडियो फॉर्म में उपलब्ध है। इसलिए आप अपनी खुद की आवाज में कोई भी किताब जो आपको लगे कि यह लोगों के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है को ऑडियो फॉर्म में रिकॉर्ड कर सकते हैं और किसी ऐसे प्लेटफार्म जैसे कि Audible, Google Audio Books या Storytell आदि पर उसे अपलोड करा सकते हैं। इसके बाद कोई भी व्यक्ति जब भी वह ऑडियोबुक खरीदेगा बदले में आपको वह प्लेटफार्म भुगतान करेगा।
5. Online Courses से Online Passive Income कैसे कमाए?
ऑनलाइन कोर्स भी आप किसी भी विषय पर बना सकते हैं। ऑनलाइन कोर्स वीडियोस या ऑडियोज के रूप में हो सकता है या फिर यह कुछ वीडियोस और कुछ ऑडियोस का सेट भी हो सकता है।
अपने ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से आप लोगों को योग करना, फोटो खींचना, कंप्यूटर चलाना, पेंटिंग करना, खाना बनाना, पिआनो बजाना, फोटो एडिट करना, वीडियोस एडिट करना सिखा सकते हैं।
इसके अलावा अपने ऑनलाइन कोर्स में आप यह भी बता सकते है की यूट्यूब वीडियोस कैसे बनाएं, अच्छे ब्लॉग कैसे लिखें, योग कैसे करें तथा गिटार कैसे बजाए आदि।
दो से चार घंटे के ऑनलाइन कोर्स आपको बहुत मिल जाएंगे। जिन्हें आप पहले खुद सीख सकते हैं और बाद में दूसरों को सिखा सकते हैं।
बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स इंग्लिश या दूसरी भाषाओं में होते हैं। आप इन्हे सीख कर उन्हें दूसरें लोगों को उनकी बोलचाल की भाषा ( Local Languages ) में सिखा सकते है जैसे -: हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलगु या अन्य किसी भी भाषा में।
online course से पैसे कैसे कमाए ?
6. Affiliate Marketing से Online Passive Income कैसे कमाए?
एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का ही एक रूप है। एफिलिएट मार्केटिंग में चीजों का ऑनलाइन तरीके से विज्ञापन किया जाता है। वर्तमान में Affiliate Marketing, ऑनलाइन कमाई का सबसे अच्छा तरीका बन गया है।
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है। दुनिया में जितनी भी ई -कॉमर्स वेबसाइट हैं जैसे फ्लिपकार्ट( Flipkart ), अमेजॉन ( Amazon ), स्नैपडील ( SnapDeal ) या इसी तरह की अन्य कोई भी ई कॉमर्स वेबसाइट, वे सभी अपना एफिलिएट प्रोग्राम चला रही हैं।
ये कंपनिया अपने प्रोडक्ट्स की प्रमोशन के बदले में प्रोडक्ट की कीमत का कुछ प्रतिशत कमिशन के रूप में उस व्यक्ति को दे देते हैं, जो इनके प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आप किसी भी E- commerce कंपनी के एफिलिएट हैं। तो जो भी व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से उस कंपनी या वेबसाइट से कुछ भी खरीदेगा उस प्रोडक्ट की कीमत का कुछ प्रतिशत आपको मुनाफे के रूप में मिलेगा।
जितने अधिक व्यक्ति आपके लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदेंगे आपका मुनाफा बढ़ता रहेगा। यह मुनाफा हर प्रोडक्ट की कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग होता है और कुछ प्रोडक्ट में तो यह प्रोडक्ट की कीमत का 10% तक होता है।
आपने कई बार अपने फेसबुक, व्हाट्सप्प, किसी ब्लॉग को पढ़ते समय या फिर कोई वीडियो देखते समय कोई ऐसा लिंक देखा होगा की जिस पर क्लिक करने के बाद आप सीधा अमेज़न या फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर चलें गए होंगे।
वहाँ उस पेज पर जाकर अपने देखा होगा की किसी विशेष प्रोडक्ट के बारे में बताया गया है और उसे खरीदने के लिए एक लिंक भी दिया गया है। अगर आप उस वेबसाइट के माध्यम से आप वह प्रोडक्ट को खरीद लेते है तो उस प्रोडक्ट की क़ीमत का कुछ प्रतिशत उस व्यक्ति को मिल जाएगा जिस व्यक्ति के एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके आप उस वेबसाइट पर आए है।
आप भी अमेज़न, फ़्लिपकार्ट या अन्य किसी भी ऑनलाइन E- commerce कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके अपने एफिलिएट लिंक के जरिये ऑनलाइन कमाई कर सकते है। किसी भी E- commerce वेबसाइट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना बहुत आसान होता है।
हर E- commerce वेबसाइट यह चाहती है की ज्यादा से ज्यादा लोग उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करें जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी वेबसाइट पर विजिट करेंगे। इस कारण ज्यादा लोग उनके प्रोडक्ट को खरीदेंगे और उनकी सेल बढ़ेगी। आप अनपे एफिलिएट लिंक को अपने ब्लॉग या यूट्यूब वीडियोस के माध्यम से भी प्रोमोट कर सकते है।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
7. Online Photos Sell करके Passive Income कैसे कमाए?
अगर आपको फोटोज़ ( Photos ) खींचने का शौक है तो आप अपने फोटोज़ की ऑनलाइन बिक्री करके उससे ऑनलाइन पैसिव इनकम कमा सकते हैं। बहुत-सी ऐसी वेबसाइट है जो यह काम करती है। गूगल पर एक क्लिक के साथ आप इस तरह की वेबसाइट के नाम जान सकते हैं।
बहुत से लोगों को अपने ब्लॉग, वेबसाइट या अन्य किसी प्रोजेक्ट के लिए फोटोज की जरूरत होती है। तो वे लोग इस तरह की वेबसाइट पर जाकर फोटोज़ खरीदते हैं। आप इस ब्लॉग में जितनी भी फोटोज देख रहे वो सभी ऑनलाइन परचेस की गई हैं।
अच्छे फोटोज़ खींचने के लिए आपको महंगा कैमरा खरीदने की जरूरत नहीं है। आप अपने फोन के कैमरे से भी अच्छे फोटो खींच सकते हैं तथा उन्हें संबंधित वेबसाइट पर अपलोड करके वहां से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको अच्छे फोटो खींचना नहीं आता तो यूट्यूब पर ऐसे बहुत से यूट्यूब चैनल है जो आपको क्रिएटिव तरीके से मोबाइल कैमरे से फोटो खींचना सिखाते हैं या आप बहुत कम कीमत पर ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं जिन्हें आप सिर्फ दो या तीन घंटे में ही सीख कर फोटोग्राफी के मास्टर बन सकते हैं।
Online Photo sell करके पैसे कैसे कमाए ?
8. Rental Property से Passive Income कैसे कमाए?
रेंटल प्रॉपर्टी से मेरा अभिप्राय है कि यदि आपके पास कोई खाली मकान, जमीन या प्लाट है तो उसे किराए पर देकर आप वहां से भी हर महीने पैसिव इनकम बना सकते हैं।
आज के इस महंगाई के जमाने में हर किसी के पास अपना खुद का मकान नहीं है या फिर जो लोग रोजगार की तलाश में गांव से शहर की तरफ जाते हैं वे भी शहर में जाकर किराए के मकान में ही रहते हैं। शहर जाने वाले लोगों की संख्या हर वर्ष बढ़ती ही जा रही है।
इसलिए अगर आपके पास कोई मकान, प्लाट या कोई जमीन है, तो आप उस पर रहने लायक व्यवस्था बनाकर हर महीने किराए के रूप में पैसिव इनकम बना सकते हैं। जरूरी नहीं है आपके पास पूरा मकान या प्लाट हो, अगर आपके घर में एक कमरा भी खाली है तो आप उसे भी किराए पर दे सकते हैं।
ऐसी बहुत सारी ऑनलाइन कंपनी है जैसे एयरबीएनबी ( Airbnb ), होम टू गो ( Home2Go ) जो आपके लिए घर बैठे ऑनलाइन कस्टमर ढूंढ सकती है।
9. बुक लिखकर Passive Income कैसे कमाए?
अगर आपकी किसी भी विषय पर अच्छी पकड़ है तो आप उस विषय पर अपनी खुद की किताब भी लिख सकते है। आप इस बुक को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन पब्लिश करा सकते हैं और आप वहां से घर बैठे पैसिव इनकम कमा सकते है।
आप कहानियां लिख सकते हैं, यात्रा वृतांत लिख सकते हैं, संस्मरण लिख सकते हैं, या कोई सेल्फ हेल्प बुक लिख सकते हैं। विषय कुछ भी हो सकता है बशर्ते आपको उस विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
अगर आपकी किसी भी विषय में रुचि है तो पहले आप खुद उस विषय पर गहन जानकारी हासिल कर सकते हैं और बाद में अपनी खुद की बुक लिख सकते हैं। आप अपनी किताब को पहले ऑनलाइन पब्लिश कर सकते हैं, जिसमे नाममात्र का खर्च आता है।
अगर आपकी किताब लोगों को पसंद आती है तथा आपकी कमाई होने लगती है, तो बाद में आप उसे ऑफलाइन ( Offline) या हार्ड कॉपी (Hard Copy) में भी पब्लिश करा सकते हैं।
Book Writing करके पैसे कैसे कमाए ?
10 Stock Market से Passive Income कैसे कमाए?
हालांकि स्टॉक मार्केट में Invest करना थोड़ा रिस्की होता है। परंतु अगर आप थोड़ी मेहनत करके अच्छे स्टॉक चुनते हैं और उनमें निवेश करते हैं, तो आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। दुनिया में जितने भी लोग अमीर बने हैं डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तौर पर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करके ही अमीर बने हैं।
इनमे से कुछ ने सीधे तौर पर स्टॉक में इन्वेस्ट किया जैसे वारेन बफेट (Warren Buffet), जो फिलहाल दुनिया के चोथै सबसे अमीर व्यक्ति हैं तथा राकेश झुनझुनवाला जिन्होंने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करके करोड़ो रुपए कमाए और जिन्हें भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता है।
जबकि कुछ लोग अपनी कंपनियों को स्टॉक मार्केट में रजिस्टर करा कर अमीर व्यक्ति बने हैं।
आप एक बहुत छोटी राशि जैसे कि ₹1000 या ₹5000 से भी स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू कर सकते हैं। स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए आपको डिमैट अकाउंट खुलवाना पड़ता है तथा उसके साथ ही एक ट्रेडिंग अकाउंट भी खुलता है।
ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां आप बिल्कुल कम पैसों में ही अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं जैसे कि एंजल ब्रोकिंग ( Angel Broking ), जरोधा ( Zerodha ) या उपस्टोक्स ( Upstox ) और उसी दिन से आप अपना निवेश शुरू कर सकते हैं।
शायद आप यह सोच रहे होंगे की शेयर मार्केट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जा सकते है तो इसके ज़वाब में मैं आपको बता दूँ की स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। जब आपको लगे की कोई स्टॉक आपको सस्ते में मिल रहा है तब आप उसे ख़रीद ले और जब आपको लगे की उस स्टॉक के दाम बढ़ गए है तो उसे बेच दे।
जब आप इन ट्रेडिंग प्लेटफार्म के जरिये अपना डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते है तो इनकी सेवाओं को ऑनलाइन तरीके से यूज़ करने के लिए ये ऑनलाइन प्लेटफार्म अपनी Online App भी उपलब्ध कराते है। ताकि हम बिना किसी परेशानी के इनके एप्प के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकें।
इन एप्प को यूज़ करना बहुत ही आसान होता है। इन एप्प के माध्यम से हम कुछ ही सेकण्ड्स में स्टॉक खरीदने के अपने ऑर्डर्स को सबमिट कर सकते है और बहुत आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
Note -: स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने से पहले मेरी आपसे यह सलाह है की आप पहले स्टॉक मार्केट को सही से समझ ले और उसके बाद ही स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग शुरू करें। स्टॉक मार्किट ऑनलाइन पैसिव इनकम कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है, लेकिन जो बिना जानकारी के ही इसमें घुस जाते है वे ज़्यादातर नुकसान उठाते है और बाद में दूसरों को भी यह सलाह देते है की यह तो एक प्रकार का जुआ है इससे दूर रहना।
Share Market से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
11. Mutual Funds से Passive Income कैसे कमाए?
म्यूचुअल फंड्स शेयर मार्केट का ही एक विकसित रूप है। शेयर मार्केट में आप किसी एक कम्पनी के शेयर में निवेश करते हैं। जबकि म्यूचुअल फंड में एक साथ चालीस, पचास या उससे अधिक कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाया जाता है। म्यूचल फंड में हम किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे देते हैं और थोड़ी सी फ़ीस लेकर वह हमारी तरफ से निवेश करता है।
मान लीजिए हम ₹5000 रूपए म्यूच्यूअल फण्ड में लगाते हैं और वह म्यूच्यूअल फंड पचास कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है। तो फण्ड होल्डिंग के हिसाब से हमारे ₹5000 के पचास छोटे-छोटे हिस्से बना दिए जाएंगे और उन पचास कंपनियों में अलग-अलग उन पैसों का निवेश कर दिया जाएगा।
किसी भी म्यूच्यूअल फंड को मैनेज करने के लिए एक म्यूचुअल फंड मैनेजर होता है। जिसे स्टॉक मार्केट के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी होती है। वह हमारे पैसे को शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए अपने ज्ञान के हिसाब से निवेश करता है और हमें अच्छे रिटर्न ला कर देता है।
बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ हम बिल्कुल फ्री में अपना म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट खुलवा सकते है। जैसे की Groww, ET Money, Paytm Money आदि।
इन ऑनलाइन एप्प के माध्यम से आप अपनी जरूरतों के हिसाब से म्यूच्यूअल फण्ड चुन कर उसमें इन्वेस्ट कर सकते है, अपने फण्ड को ट्रैक कर सकते है और उस फण्ड में हो रही रोज की गतिविधियों को देख सकते है।
आप जरूरत पड़ने पर अपने फण्ड को उस ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड एप्प के माध्यम से जब चाहे तब बेच भी सकते है। आपका पैसा 3 से 4 वर्किंग डे में आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
12. Freelancing से Online Passive Income कैसे कमाए?
फ्रीलांसिंग का मतलब है कि आप अपनी किसी भी स्किल को ऑनलाइन या ऑफलाइन बेचकर भी पैसिव इनकम कर सकते हैं। आप में ऐसी कोई ना कोई स्किल जरूर होगी जिसे आप ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
आप कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं, वेब डिजाइन कर सकते हैं, फोटो एडिटिंग या फिर वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं, या ऑनलाइन टीचिंग या फिर कोई कंसल्टेंसी वर्क और ऐसी बहुत सी सेवाओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन देकर घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
ऐसे बहुत से प्लेटफार्म है जहां अपने आप को बिल्कुल फ्री में रजिस्टर करा कर बिल्कुल आज से ही घर बैठे पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। इनमें से कुछ है-: Freelancer, Fiverr, Upwork आदि ।
Freelancing से पैसे कैसे कमाए ?
13. फ्री में Android ऐप बनाएं और Passive Income कमाएं।
Android ऐप्स ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। अगर आप एक प्रोग्रामर हैं तो आपके लिए android ऐप बनाना बहुत आसान हो जाएगा। लेकिन अगर आप प्रोग्रामर नहीं भी हैं तो भी आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जिनसे आप बहुत कम कीमत पर एंड्रॉइड ऐप डेवलपर्स को हायर कर सकते हैं और अपने लिए एक प्रीमियम क्वालिटी का ऐप डिजाइन कर सकते हैं।
Fiverr, Freelancer, Upwork और Truelancer कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जो आपको ऐसे लोगों से जोड़ते हैं जो आपके विजन को हकीकत बना सकते हैं।
Android ऐप बनाने के बाद सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि इससे पैसे कैसे कमाए। इसके लिए आप इसे Google Play Store या किसी अन्य ऐप स्टोर पर अपलोड कर सकते हैं।
एक मुफ़्त Android ऐप आपको सशुल्क ऐप की तुलना में अधिक पैसा कमाने में मदद कर सकता है। आप पैसे कमाने के लिए Google Ads या अन्य प्रीमियम सेवाओं को मुफ्त ऐप में जोड़ सकते हैं।
एक फ्री ऐप होने के कारण ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ते हैं और आपके प्रीमियम सर्विसेज को बेचने की संभावना बढ़ जाती है।
पैसिव इनकम या घर बैठे ऑनलाइन पैसिव इनकम कमाने के यह 13 तरीके हैं। इनके अलावा भी ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन इनकम बना सकते हैं। परंतु जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है वह इन्हीं में से ही हैं। इनमें से कुछ या अधिकतर को अपना कर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसिव इनकम कमा सकते हैं।
घर बैठे से मेरा मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप घर बैठकर टीवी देखते हुए ऑनलाइन इनकम कमा सकते है। यह बिल्कुल असंभव से भी परे की बात है। आपको कुछ प्रयास तो करने ही पड़ेंगे।
दुनिया में कुछ भी फ्री में नहीं मिलता। उसके लिए कुछ तो कीमत चुकानी पड़ती है। हो सकता है पहले आपको खुद से यह सब सीखने के लिए अपने समय का निवेश करना पड़े और कुछ कोर्सों को सीखने के लिए थोड़ी बहुत फीस भी देनी पड़े।
लेकिन अगर एक बार आपने अपने टॉपिक पर महारत हासिल कर ली तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। बहुत से लोग इस तरह के ऑनलाइन काम करके लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
हो सकता है शुरुआत में आपको अपने काम के बदले कम कीमत मिलें। लेकिन आप हताश न हो। बस लगे रहे। अपने ऊपर भरोसा रखें। अपने विशिष्ट ज्ञान को लगातार बढ़ाते रहें। अपनी सेवाओं की गुणवत्ता के साथ कभी समझौता ना करें। अगर आप लगातार प्रयास करते रहेंगे तो एक दिन आएगा कि लोग आपकी सेवाओं को महंगे में खरीदने के लिए भी तैयार होंगे।
इनके बारे में भी पढ़े -:
- ऑनलाइन सर्वे जॉब क्या है | Online Survey Se Paise Kaise Kamaye?
- म्यूच्यूअल फण्ड क्या है । 6 Best Mutual Funds in India
- इन्वेस्टमेंट क्या है | Paisa Kaha Invest Kare In Hindi
आपको यह ब्लॉग ‘Online Passive Income Ideas In Hindi | Online Passive Income Kaise Kamaye’ कैसा लगा, हमें कमेंट करें। अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या इस आर्टिकल को लेकर कोई सुझाव हो तो प्लीज हमें कमेंट करके बताएँ।
अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो मेरे फेसबुक पेज पर जाकर इसे लाइक करें व अपने दोस्तों को भी शेयर करें। लिंक नीचे दे दिया गया है।
https://www.facebook.com/successmatters4me
Related Tags -:
Passive Income Kya Hai, Best Online Passive Income Ideas In Hindi, What Is Passive Income, How To Make Passive Income, Active Income Passive Income Kya Hai, Passive Income Online, Passive Income Kya Hota Hai, How To Earn Passive Income, Passive Income In Hindi, Passive Income Streams, Passive Income 2023, Passive Income Ideas 2023, Make Passive Income, New Passive Income Ideas, How To Generate Passive Income, How To Make Passive Income Online, Passive Income Kaise Earn Kare, Passive Income Kaise Kamaye, Passive Income Sources, Passive Income Kaise Banaye, Passive Income Kaise Generate Kare.
Image Credit-: Pixabay.com