दोस्तों, हम इंटरनेट के युग में जी रहे हैं। इंटरनेट ने मानव जीवन को बहुत हद तक बदल दिया है। हमारे आसपास की चीजें बड़ी तेजी से बदल रही है। पिछले 15 से 20 सालों में बहुत सारी न्यू टेक्नोलॉजी आ गई है, जिनमें से एंड्राइड मोबाइल भी एक है। एंड्राइड मोबाइल यानि आपका स्मार्टफोन। 

स्मार्टफोन ने मानव जीवन को काफी हद तक आसान कर दिया है। बैंक के जिन कार्यों को करने के लिए पहले कई कई घंटे लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था, उन्हें आज आप घर बैठे बड़ी आसानी से कर सकते हैं। 

कई ऐसी Android Mobile Payment App आ गई है जिनके माध्यम से आप बस एक क्लिक में ही पैसे भेज सकते हैं, किसी भी कंपनी का मोबाइल नंबर रिचार्ज कर सकते हैं, डीटीएच कनेक्शन रिचार्ज कर सकते हैं, बिजली – पानी आदि के बिल भर सकते हैं, ट्रेन की रिजर्वेशन करा सकते हैं, फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं और इसके अलावा और भी बहुत सी ऑनलाइन सेवाओं का घर बैठे फायदा उठा सकते हैं। 

Google Pay भी इसी तरह की एक UPI Based Online Money Transfer App है। जिसके माध्यम से आप ऊपर बताई गई सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा आप Google Pay App यानी G-Pay App से पैसे भी कमा सकते हैं। हां बिल्कुल सही Google Pay से पैसे भी कमाए जा सकते हैं। 

Table of Contents

Google Pay से पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money By Google Pay?

तो चलिए दोस्तों इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि Google Pay Se Paise Kaise Kamaye?

Google Pay या G-Pay App क्या है?

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023, Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye In Hindi, Google Pay Refer Karke Kaise Paise Kamaye, Google Pay Refer And Earn Kaise Kare, Google Pay Invite Karne Par Paise Kaise Kamaye, Google Pay Se Kaise Kamaye Paise, Google Pay Se Refer Karke Paise Kaise Kamaye 2023, How To Get Money In Google Pay Hindi, How Do Google Pay Earn Money Hindi, How To Earn Money On Google Pay Hindi, How GPay Earn Money Hindi, How To Earn Money From Google Pay Hindi, How To Earn, Money In Google Pay Hindi, How To Get Money From Google Pay Hindi, How Google Pay Earn Money Hindi
Google Pay Kya Hai? Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?

गूगल पे यूपीआई आधारित ऑनलाइन मनी ट्रांसफर ऐप ( UPI Based Online Money Transfer App ) है, जिसके माध्यम से आप Online Money Send कर सकते हैं, मोबाइल या DTH का ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं, बिजली पानी व अन्य बिलों का भुगतान कर सकते हैं, हवाई जहाज की टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं, मूवीज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं, ट्रेनों की ऑनलाइन रिजर्वेशन करा सकते हैं और इसके अलावा बहुत सी ऑनलाइन सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं। 

8 जनवरी, 2018 में, गूगल इंक कंपनी द्वारा Android PayGoogle Wallet को मर्ज कर के Google Pay बनाया था। गूगल ने जब इसे इंडिया में लांच किया था तो हिंदी लैंग्वेज के संदर्भ में इसका नाम गूगल तेज ( Google Tez ) रखा गया था। लेकिन बाद में 28 अगस्त 2018 में, गूगल ने इसका नाम बदलकर Google Pay रख दिया। Google Pay को G-Pay के नाम से भी जाना जाता है। यह Google Pay की शॉर्ट फॉर्म है जहां G का मतलब गूगल है। 

G-Pay भारत में National Payment Corporation of India यानी NPCI द्वारा मान्यता प्राप्त, एक यूपीआई आधारित मोबाइल पेमेंट एप है। जिसकी मदद से आप आसानी से Online Money Transfer और Online Payment कर सकते हैं। UPI Based और NPCI से मान्यता प्राप्त होने की वजह से यह काफी Safe और Use करने में भी काफी आसान है। 

भारत में Google Pay इस्तेमाल करने वाले कस्टमर की संख्या करोड़ों में है। आपने भी कभी ना कभी अपने एंड्राइड मोबाइल में Google Pay का यूज किया होगा। अगर नहीं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Google Pay App को डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकते हैं।

Google Pay में रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी चीजें। 

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी बैंक में आपका बैंक खाता होना चाहिए।
  • आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड और आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • आपके पास उस बैंक खाते से संबंधित डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड होना चाहिए।

अगर आप ऊपर बताई गई सभी शर्तों को पूरा करते हैं तभी आप Google Pay App में रजिस्ट्रेशन करने के लिए एलिजिबल होते हैं।

Google Pay App पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Google Pay App में रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने एंड्राइड मोबाइल के Google Play Store में जाएं। 
  • सर्च बॉक्स में Google Pay लिखकर सर्च करें। 
  • आपको सबसे ऊपर Google Pay App दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें। 
  • Install के बटन पर क्लिक करें। 
  • आपके एंड्राइड मोबाइल में Google Pay App इंस्टॉल हो जाने के बाद नीचे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Uninstall और Open. 
  • आप Open पर क्लिक करें। 

इस तरह से Google Pay App आपके मोबाइल में ओपन हो जाएगी। Google Pay App ओपन होते ही आपको ऊपर ‘Welcome To Google Pay’ का संदेश दिखाई देगा तथा उसके नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आपको यहां पर वही मोबाइल नंबर देना है जो आपके बैंक खाते से लिंक हो।

  • यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। 
  • नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां आपको ‘Choose An Account’ का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • यहां आपसे आपकी ईमेल आईडी सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा ( एक ही ईमेल आईडी है तो यह उसे ऑटोमैटिक सेलेक्ट कर लेगा। लेकिन अगर एक से ज्यादा ईमेल आईडी है तो आप उनमें से एक सेलेक्ट कर सकते हैं जिस पर आप Google Pay यूज करना चाहते हैं ) 
  • ईमेल आईडी सेलेक्ट करने के बाद ‘Accept and Continue’ पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको ‘Verify Your Number’ का सेक्शन दिखाई देगा। 
  • यहां आपको 6 अंको का ओटीपी दर्ज करना है, जो Google Pay द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। 
  • 6 अंको का ओटीपी दर्ज करें, वेरीफाई पर क्लिक करें। 
  • इस तरह से Google Pay के लिए आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

इसके बाद Google Pay आपसे स्क्रीन लॉक सेट करने के लिए बोलेगा। 

यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे ‘Use Your Screen Lock’और ‘Create Google Pin

अगर आप ‘Use Your Screen Lock’ सिलेक्ट करते हैं तो आपके फोन पर आपने जो भी डिफॉल्ट स्क्रीन लॉक लगाया है जैसे पिन नंबर, पैटर्न लॉक या फिंगरप्रिंट आदि। तो आपके फोन का स्क्रीन लॉक ओपन होने के बाद आपको Google Pay यूज करने के लिए किसी अलग पिन या पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी। 

लेकिन अगर आप ‘Create Google Pin’ सेलेक्ट करते हैं तो आपके मोबाइल की स्क्रीन लॉक ओपन होने के बाद भी आपको अपने Google Pay App को ओपन करने के लिए गूगल पिन को एंटर करने की जरूरत होगी, उसके बाद ही आप Google Pay App में एंटर कर पाएंगे।

अगर आप ‘Create Google Pin’ को सिलेक्ट करते हैं तो आपको एक 4 अंकों का एक पिन सेट करना होगा। जिसके बाद आपकी गूगल पे एप उस 4 अंकों के पिन को एंटर करने के बाद ही ओपन होगी। 

इनमें से एक ऑप्शन को सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें। आप Google Pay App के डैशबोर्ड में एंटर कर जाएंगे। यहां से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, ऑनलाइन मोबाइल या DTH रिचार्ज कर सकते है, बिजली और पानी के बिलों का भुगतान कर सकते हैं और अन्य ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको पहले Google Pay App को अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा।

Google Pay को बैंक अकाउंट से Link कैसे करें?

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023, Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye In Hindi, Google Pay Refer Karke Kaise Paise Kamaye, Google Pay Refer And Earn Kaise Kare, Google Pay Invite Karne Par Paise Kaise Kamaye, Google Pay Se Kaise Kamaye Paise, Google Pay Se Refer Karke Paise Kaise Kamaye 2023, How To Get Money In Google Pay Hindi, How Do Google Pay Earn Money Hindi, How To Earn Money On Google Pay Hindi, How GPay Earn Money Hindi, How To Earn Money From Google Pay Hindi, How To Earn, Money In Google Pay Hindi, How To Get Money From Google Pay Hindi, How Google Pay Earn Money Hindi
Google Pay Ko Bank Account Se Link Kaise Karen?

जब आप Google Pay में रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं जैसे मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन, स्क्रीन लॉक या गूगल पिन सेट करना आदि तो जब आप Google Pay App ओपन करेंगे तो आपको एक डैशबोर्ड दिखाई देगा। यहाँ आप अपने बैंक अकाउंट नंबर को अपनी गूगल पे एप्प से लिंक कर सकते है। इसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • आपको गूगल पे एप्प के डैशबोर्ड में ऊपर राइट की तरफ आपकी Google Pay App Profile दिखाई देगी। उस पर क्लिक करें। 
  • नीचे आपको Settings का ऑप्शन दिखाई देगा। सेटिंग्स पर क्लिक करें और Payments Methods ऑप्शन को सिलेक्ट करें। 
  • नेक्स्ट पेज पर आपको Add Bank Account ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपको सभी बैंकों की लिस्ट दिखाई देगी। इनमें से आपको वह बैंक सेलेक्ट करना है जिसमें आपका बैंक खाता है जैसे SBI Bank, PNB Bank, HDFC Bank आदि।
  • जब आप इस लिस्ट में से अपने बैंक ( जिसमें आपका बैंक खाता है ) पर क्लिक करेंगे तो Google Pay आपसे एक परमिशन मांगेगा। आपको उसे ALLOW करना है। 
  • ALLOW करने के बाद आपको अपना वह मोबाइल नंबर दिखाई देगा, जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है। 
  • आपको नीचे Send SMS पर क्लिक करना है। सेंड एसएमएस पर क्लिक करने के बाद आपके फोन में एक प्रोसेस शुरू हो जाएगी, जिसमें Google Pay यह वेरीफाई करेगा कि आपका मोबाइल नंबर उस बैंक खाते से लिंक है या नहीं। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाइड हो जाएगा ( अगर आपका मोबाइल नंबर उस बैंक खाते से लिंक है तो )
  • नेक्स्ट पेज पर आपको आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा। यहां नीचे आपको अपना वह बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना है जिसे आप वेरीफाई करना चाहते हैं ( एक ही बैंक के दो या तीन अकाउंट एक ही मोबाइल नंबर से लिंक होने के मामले में )
  • नहीं तो अगर आपका उस बैंक में एक ही बैंक अकाउंट है तो नीचे स्टार्ट के बटन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर आपके बैंक अकाउंट नंबर को वेरीफाई करने के लिए आपको आपके उस खाते से जुड़े Debit Card Number या ATM Card Number के पिछले छह अंक वहां दर्ज करने होंगे। इसके अलावा आपको नीचे कॉलम में उस बैंक डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड की Expiry Date भी दर्ज करनी होगी।
  • यह जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Proceed Button पर क्लिक करना है। 
  • आपके पास एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जहां आपको अपना UPI Pin Set करना है। कई बैंकों में यह 4 अंकों का होता है, कई में 6 अंकों का। तो जैसा भी आपसे मांगा जाए, आपको वह दर्ज कर देना है। नीचे ‘Create Link’ पर क्लिक करें। 
  • आपके पास एक OTP ( One Time Password ) आएगा उसे ओटीपी सेक्शन में एंटर करें। नीचे चार या छह अंक जैसा भी ऑप्शन हो अपना यूपीआई पिन सेट करें। नीचे एक बार उसे कंफर्म करें और Proceed पर क्लिक करें 
  • इस तरह आपका बैंक अकाउंट, गूगल पे एप्प में ऐड हो जाएगा।

नोट -: अपने UPI Pin को कहीं लिखकर ना रखें। बल्कि इसे याद कर लें। आप जब भी अपने Google Pay से जो भी ट्रांजैक्शन करेंगे आपको इस यूपीआई पिन की जरूरत पड़ेगी। जब आप अपना यूपीआई पिन डालेंगे तभी वह Transaction Successful होगी।

इस तरह से आप गूगल पे को अपने एंड्राइड मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं और अपने मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं। अब आप गूगल पे के माध्यम से Online Money Transfer, Online Mobile Recharge, Online DTH Recharge, Electricity Bill Payment, Water Bill Payment, Online Flight Tickets Booking, Online Movies Tickets Booking, Online Train Reservations और इसके अलावा और भी बहुत सी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। और तो और गूगल पे से पैसे भी कमा सकते हैं।

Google Pay से पैसे कैसे कमाए?

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023, Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye In Hindi, Google Pay Refer Karke Kaise Paise Kamaye, Google Pay Refer And Earn Kaise Kare, Google Pay Invite Karne Par Paise Kaise Kamaye, Google Pay Se Kaise Kamaye Paise, Google Pay Se Refer Karke Paise Kaise Kamaye 2023, How To Get Money In Google Pay Hindi, How Do Google Pay Earn Money Hindi, How To Earn Money On Google Pay Hindi, How GPay Earn Money Hindi, How To Earn Money From Google Pay Hindi, How To Earn, Money In Google Pay Hindi, How To Get Money From Google Pay Hindi, How Google Pay Earn Money Hindi
Free Mein Online Google Pay Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों Google Pay से पैसे कमाना बिल्कुल आसान है। आपको पता है कि आजकल अधिकतर पेमेंट ऑनलाइन ही होती है। चाहे एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे सेंड करना हो, मोबाइल रिचार्ज करना हो, डीटीएच रिचार्ज करना हो, इलेक्ट्रिसिटी या वॉटर बिल पेमेंट करना हो आदि। अब इन सभी कामों के लिए ना तो आपको बैंक जाने की ज़रूरत है और ना ही किसी दुकान के चक्कर लगाने की जरूरत।  

अब आप खुद ही अपने एंड्राइड मोबाइल से गूगल पे एप्प के माध्यम से यह सारी ऑनलाइन पेमेंट घर बैठे कर सकते हैं और साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं। 

Google Pay से आप निम्न 4 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

1. Google Pay Rewards से पैसे कमाए?

Google Pay के माध्यम से आप जब भी कोई ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो Google Pay App की तरफ से आपको कुछ रीवार्ड्स मिलते हैं। जिनमें आप कैशबैक जीत सकते हैं। यह कैशबैक ₹0 से लेकर ₹1000 तक का हो सकता है। आप जितनी अधिक ऑनलाइन पेमेंट अपने Google Pay App के माध्यम से करते हैं, उतना अधिक Google Pay की तरफ से आपको रिवार्ड्स मिलते हैं और आपके कैशबैक जीतने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं। इसलिए आगे से आप जब भी मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट या अन्य कोई भी ऑनलाइन पेमेंट करे तो हमेशा Google Pay App का ही इस्तेमाल करें।

2. Google Pay Offers से पैसे कमाए?

Google Pay App के माध्यम से आप डिस्काउंटेड प्राइस पर चीजें खरीद कर भी पैसे बचा सकते हैं। गूगल पे एप में सबसे नीचे ‘Spend & Win’ सेक्शन में आपको ऑफर्स का ऑप्शन दिखाई देगा। जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर जाएंगे तो आपको वहां पर सभी कंपनियों के डिस्काउंटेड प्राइस ऑफर दिखाई देंगे जैसे कि ट्रेन टिकट बुकिंग पर 10 पर्सेंट छूट, जोमैटो फूड ऑर्डर पर 40% छूट, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट पर ₹200 ऑफ या इसी तरह के और भी बहुत सारे ऑफर। 

अपनी रिक्वायरमेंट के हिसाब से आप इन ऑफर्स में से किसी को भी सिलेक्ट करके पेमेंट कर सकते हैं। बदले में उस ऑफर के तहत आपको एक निश्चित छूट मिल जाएगी। पैसा बचाना भी एक तरह से पैसा कमाना ही है। अगर आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल पर आपको ₹200 की छूट मिल जाती है तो वह ₹200 आपने कमाए ही तो हैं।

3. Google Pay के Referral Link से पैसे कमाए?

दुनिया की सभी छोटी बड़ी कंपनी चाहती है कि उनका बिजनेस ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे जुड़े। इसके लिए वे उनके बिजनेस को प्रमोट करने वाले लोगों को कुछ वित्तीय लाभ देकर उन्हें ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। 

जब आप Google Pay को इंस्टॉल करने के बाद इसे अपने बैंक खाते से लिंक कर लेते हैं तो आपको एक रेफरल लिंक मिल जाता है। इस रेफरल लिंक को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य व्यक्तियों के पास शेयर करके और उन्हें गूगल पे एप डाउनलोड व इंस्टॉल करने के लिए कह कर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

आपके रेफरल लिंक से जो भी व्यक्ति Google Pay App को इंस्टॉल करता है और अपना बैंक खाता ऐड करने के बाद पहली सक्सेसफुल ट्रांजैक्शन करता है तो रिवॉर्ड के रूप में उसे ₹21 मिलते हैं जबकि आपको ₹121 मिलते हैं। इस तरह से आप गूगल पे का यूज करके पैसे कमा सकते हैं।

4. Google Pay से दूसरों के लिए ऑनलाइन रिचार्ज या बिल पेमेंट करके पैसे कमाए।

दोस्तों, भारत में अब भी कई जगह ऐसी है जहां ऑनलाइन सर्विसेज के बारे में लोगों को बहुत कम पता है। इसीलिए वे किसी भी तरह के ऑनलाइन रिचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रांजैक्शन के लिए या तो किसी दुकान वाले के पास जाते हैं या फिर बैंक से संपर्क करते हैं। 

अगर आप भी किसी ऐसी जगह से संबंध रखते हैं जहां कोई ग्रामीण या अविकसित एरिया है, जहां इंटरनेट के बारे में लोगों को कम जानकारी है तो आप उनके लिए इस तरह की सेवाएं उपलब्ध करा कर बड़ी आसानी से कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं। 

इसके लिए आप उनके लिए अपनी गूगल पे एप्प के माध्यम से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, बिजली-पानी के बिलों का भुगतान कर सकते हैं, ट्रेन की रिजर्वेशन करा सकते हैं और बदले में हर ट्रांजेक्शन पर ₹5 या ₹10 अतिरिक्त शुल्क के रूप में वसूल करके पैसे कमा सकते हैं।

Google Pay से पैसे कैसे Transfer करें या Google Pay से NEFT कैसे करें?

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023, Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye In Hindi, Google Pay Refer Karke Kaise Paise Kamaye, Google Pay Refer And Earn Kaise Kare, Google Pay Invite Karne Par Paise Kaise Kamaye, Google Pay Se Kaise Kamaye Paise, Google Pay Se Refer Karke Paise Kaise Kamaye 2023, How To Get Money In Google Pay Hindi, How Do Google Pay Earn Money Hindi, How To Earn Money On Google Pay Hindi, How GPay Earn Money Hindi, How To Earn Money From Google Pay Hindi, How To Earn, Money In Google Pay Hindi, How To Get Money From Google Pay Hindi, How Google Pay Earn Money Hindi
Google Pay Se Paise Kaise Transfer Karen?

Google Pay ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए एक बहुत ही सुरक्षित एप्प है। Google Pay के माध्यम से आप बिल्कुल सेफ तरीके से ऑनलाइन मनी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। दूसरी तरफ यह UPI Based Online Money Transfer App है तो पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको कोई परेशानी भी नहीं होती। आप आसानी से उस व्यक्ति की यूपीआई आईडी डालकर या फिर QR Code Scan करके ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं, जिसके पास आपको पैसे भेजने हैं।

गूगल पैसे से आप 4 तरीकों से पैसे भेज सकते हैं।

जब आप Google Pay App ओपन करते हैं तो आपको डैशबोर्ड में नीचे की तरफ एक ‘New Payment’ का ऑप्शन दिखाई देता है । जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो ’Transfer Money’ सेक्शन में आपको चार ऑप्शन दिखाई देते हैं। इन ऑप्शन के माध्यम से आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

1. Google Pay से बैंक ट्रांसफर ( Bank Transfer ) कैसे करें?

इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपनी Google Pay App से किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। बैंक ट्रांसफर के लिए आपको जिस व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे भेजने हैं, उसके बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड व बैंक पासबुक में जो उसका नाम है, की जरूरत होती है।

अपनी Google Pay App से बैंक ट्रांसफर करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • गूगल पे एप में न्यू पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ट्रांसफर मनी सेक्शन में बैंक ट्रांसफर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उस व्यक्ति का बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड, नाम एंटर करें, जिसके पास आपको पैसे भेजने हैं। कंटिन्यू पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर सभी जानकारी कंफर्म करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। 
  • नीचे अमाउंट दर्ज करें और पे पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर अपना 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन दर्ज करें और पे पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें बताया गया होगा कि आपने इतने रुपए, इस व्यक्ति को, इस अकाउंट नंबर में सक्सेसफुली ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

इस तरह से आप अपने Google Pay App के माध्यम से बड़ी आसानी से किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

2. Google Pay से मोबाइल नंबर के माध्यम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

इंटरनेट ने बहुत सी चीजों को इतना आसान कर दिया है कि हम अब मुश्किल कामों को भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इंडिया में अधिकतर व्यक्तियों का मोबाइल नंबर उनके आधार कार्ड और बैंक खाते से जोड़ दिया गया है। जिसके कारण अब हम किसी के मोबाइल नंबर के माध्यम से भी पैसे उसके बैंक खाते में भेज सकते हैं। 

गूगल पे एप का इस्तेमाल करके भी हम बड़ी आसानी से मोबाइल नंबर के माध्यम से पैसे किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में भेज सकते हैं। बशर्ते उसका मोबाइल नंबर उसके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। Google Pay से मोबाइल नंबर के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • गूगल पे एप में न्यू पेमेंट पर क्लिक करें।
  • ट्रांसफर मनी सेक्शन में नीचे मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसके पास पैसे भेजने हैं।
  • अगर वह मोबाइल नंबर यूपीआई वेरीफाइड होगा तो नीचे मोबाइल नंबर उस व्यक्ति के नाम के साथ दिखाई देगा। 
  • उस पर क्लिक करें और नेक्स्ट पेज पर वह अमाउंट दर्ज करें, जो भेजना है।
  • प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपको नेक्स्ट पेज पर अपना यूपीआई पिन एंटर करना होगा और उसके बाद टिक (✓) के बटन पर क्लिक करके आप उस मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक खाते में पेमेंट कर सकते हैं।

इस तरह से आप गूगल पे एप का इस्तेमाल करके भारत में किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर के माध्यम से उस व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

3. Google Pay से UPI ID व QR Code के माध्यम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

यूपीआई आईडी और QR Code के माध्यम से भी आप दूसरे व्यक्ति के पास पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। Google Pay में इस माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही आसान और सुरक्षित है। जब आप किसी भी UPI Based Mobile Payment App पर अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं और बैंक खाते को इस से लिंक करते हैं तो उस UPI Based Mobile Payment App की तरफ से एक यूपीआई आईडी और क्यूआर कोड प्रोवाइड किया जाता है।

जिसके पास भी आप पैसे भेजना चाहते हैं तो उसके यूपीआई आईडी को इंटर करके या क्यूआर कोड को स्कैन करके  आसानी से उसके बैंक खाते में पैसा भेज सकते हैं। Google Pay App में यूपीआई आईडी या क्यूआर कोड के माध्यम से पैसा भेजने के लिए निबंध स्टेप्स को फॉलो करें।

  • गूगल पे एप में न्यू पेमेंट पर क्लिक करें।
  • ट्रांसफर मनी सेक्शन में यूपीआई आईडी और क्यूआर कोड पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे यूपीआई आईडी और ओपन कोड स्कैनर।
  • अगर आप यूपीआई आईडी के माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं तो यूपीआई आईडी पर क्लिक करें।
  • उस व्यक्ति की यूपीआई आईडी एंटर करें जिसके पास आप पैसा भेजना चाहते हैं।
  • नीचे वेरीफाई पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर उस व्यक्ति का नाम, पिता का नाम और वह यूपीआई आईडी दिखाई देगी जिस पर आप पैसा भेजना चाहते हैं। 
  • अगर यहां दिखाई गई सभी जानकारी सही है यानी आप जिस व्यक्ति के पास पैसा भेजना चाहते हैं उसका नाम, पिता का नाम, यूपीआई आईडी यहां दिखाई दे रहे है। तो नीचे ओके पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको उस व्यक्ति का नाम और उसके पिता का नाम, उसकी यूपीआइ आईडी वहां शो करेगा और नीचे दो ऑप्शन दिखाई देंगे। पे और रिक्वेस्ट।
  • पे ऑप्शन पर क्लिक करें। अगले पेज पर वह अमाउंट दर्ज करें जो आप भेजना चाहते हैं और नीचे प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर अपना 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन एंटर करें और नीचे टिक (✓) बटन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि इतने रुपए, इस यूपीआई आईडी, बेनेफिशरी का नाम, डेबिटेड अकाउंट आदि की सक्सेसफुल पेमेंट हो चुकी है।

4. Google Pay से क्यूआर कोड स्कैन करके पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

आजकल बहुत सी दुकानों पर आपने क्यूआर कोड लगे देखे होंगे। आप अपने मोबाइल में किसी भी मोबाइल पेमेंट एप के क्यू आर कोड स्कैनर के माध्यम से QR Code स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं और पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Google Pay App में भी आप क्यूआर कोड स्कैन करके आसानी से कोई भी पेमेंट और मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • गूगल पे एप में न्यू पेमेंट पर क्लिक करें। 
  • मनी ट्रांसफर सेक्शन पर यूपीआई आईडी और क्यू आर कोड स्कैनर ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे यूपीआई आईडी ओर क्यू आर कोड स्कैनर। 
  • क्यू आर कोड स्कैनर पर क्लिक करें। 
  • जिस व्यक्ति के क्यूआर कोड को स्कैन करके आप पैसा भेजना चाहते हैं, उसके क्यूआर कोड को अपने मोबाइल फोन के पीछे वाले कैमरे से स्कैन करें। 
  • क्यूआर कोड स्कैन होने के बाद आपको उस व्यक्ति का नाम पिता का नाम और यूपीआई आईडी दिखाई देगी। 
  • अगर यह सही है तो नीचे अमाउंट इंटर करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करें। 
  • अगले पेज पर अपना यूपीआई पिन दर्ज करें और नीचे टिक (✓) बटन पर क्लिक करें। 
  • नेक्स्ट पेज पर आपको एक मैसेज दिखाई देगा। जिसमें बताया गया होगा कि इतने रुपए, इस आदमी को, इस यूपीआई आईडी में, इस बैंक खाते से डेबिट हुए और पेमेंट सक्सेसफुल हो चुकी है। 

इस तरह से आप गूगल ऐप में क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट और मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।

Google Pay से Self Transfer कैसे करें?

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023, Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye In Hindi, Google Pay Refer Karke Kaise Paise Kamaye, Google Pay Refer And Earn Kaise Kare, Google Pay Invite Karne Par Paise Kaise Kamaye, Google Pay Se Kaise Kamaye Paise, Google Pay Se Refer Karke Paise Kaise Kamaye 2023, How To Get Money In Google Pay Hindi, How Do Google Pay Earn Money Hindi, How To Earn Money On Google Pay Hindi, How GPay Earn Money Hindi, How To Earn Money From Google Pay Hindi, How To Earn, Money In Google Pay Hindi, How To Get Money From Google Pay Hindi, How Google Pay Earn Money Hindi
Google Pay Se Self Transfer Kaise Karen?

गूगल पे एप्प के सेल्फ ट्रांसफर ऑप्शन के माध्यम से हम अपने एक ही मोबाइल नंबर से लिंक उसी बैंक के किसी दूसरे बैंक अकाउंट में या किसी दूसरे बैंक के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। कई बार किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक बैंकों में अकाउंट होते हैं और वह सभी बैंक अकाउंट एक ही मोबाइल नंबर से लिंक भी होते हैं। तो आप इन सभी बैंक खातों को एक ही यूपीआई बेस्ड मोबाइल पेमेंट एप से लिंक कर सकते हैं। 

इस तरह आप इस गूगल पे ऐप के माध्यम से बड़ी आसानी से अपने एक बैंक अकाउंट से अपने उसी मोबाइल नंबर से लिंक्ड दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी अतिरिक्त ट्रांजैक्शन फीस भी नहीं देनी पड़ेगी। 

सेल्फ ट्रांसफर ऑप्शन का यूज करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • गूगल पे एप में New Payment ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • Transfer Money सेक्शन में सेल्फ ट्रांसफर ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अपने उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट एंड वेरीफाई करें, जिस पर आप पैसा भेजना चाहते हैं। 
  • वह अमाउंट दर्ज करें, जो आप भेजना चाहते हैं। नीचे प्रोसीड पर क्लिक करें। 
  • नेक्स्ट पेज पर अपना यूपीआई पिन एंटर करें और नीचे टिक (✓) बटन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको सक्सेसफुल पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। 

इस तरह से आप Google Pay App में सेल्फ ट्रांसफर ऑप्शन के माध्यम से अपने खुद के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Google Pay से Mobile कैसे Recharge करें?

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023, Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye In Hindi, Google Pay Refer Karke Kaise Paise Kamaye, Google Pay Refer And Earn Kaise Kare, Google Pay Invite Karne Par Paise Kaise Kamaye, Google Pay Se Kaise Kamaye Paise, Google Pay Se Refer Karke Paise Kaise Kamaye 2023, How To Get Money In Google Pay Hindi, How Do Google Pay Earn Money Hindi, How To Earn Money On Google Pay Hindi, How GPay Earn Money Hindi, How To Earn Money From Google Pay Hindi, How To Earn, Money In Google Pay Hindi, How To Get Money From Google Pay Hindi, How Google Pay Earn Money Hindi
Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Karen?

गूगल पे एप के माध्यम से आप बड़ी आसानी से अपना मोबाइल फोन नंबर रिचार्ज कर सकते हैं और साथ ही कैशबैक व रिवार्ड्स भी जीत सकते हैं। Google Pay App से अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • गूगल पे एप में न्यू पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें या नीचे स्क्रॉल करके रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • वह मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसे रिचार्ज करना है। नीचे मोबाइल ऑपरेटर्स को यानी जिस कंपनी का सिम कार्ड है उसे सेलेक्ट करें जैसे एयरटेल, जिओ, बीएसएनल आदि।
  • प्रोसीड बटन पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर के लिए वह प्लान चुने जिसका आप रिचार्ज करना चाहते हैं जैसे ₹151 प्लान, ₹251 प्लान आदि।
  • मोबाइल नंबर प्लान सेलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पेज पर आपको वह मोबाइल नंबर, ऑपरेटर का नाम, रिचार्ज राशि, डेबिटेड अकाउंट नंबर ( जिस बैंक खाते से आपका पैसा डिटेक्ट होगा, अगर एक से ज्यादा बैंक खाते लिंक्ड है तो ) और नीचे पे का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • कंफर्म करें कि की सभी जानकारी सही है और proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपना यूपीआई पिन एंटर करें और टिक (✓) के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि यह मोबाइल नंबर, ऑपरेटर नेम, इतने रुपए से रिचार्ज हो चुका है। 

इस तरह से आप अपना मोबाइल नंबर Google Pay App के माध्यम से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।

नोट -: कई बार बैंक इश्यू या मोबाइल ऑपरेटर इश्यू की वजह से यह Payment Failed या Pending का मैसेज दिखाई देता है। ऐसे केस में आप अपने बैंक कस्टमर केयर या मोबाइल नंबर कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

Google Pay से DTH Recharge कैसे करें?

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023, Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye In Hindi, Google Pay Refer Karke Kaise Paise Kamaye, Google Pay Refer And Earn Kaise Kare, Google Pay Invite Karne Par Paise Kaise Kamaye, Google Pay Se Kaise Kamaye Paise, Google Pay Se Refer Karke Paise Kaise Kamaye 2023, How To Get Money In Google Pay Hindi, How Do Google Pay Earn Money Hindi, How To Earn Money On Google Pay Hindi, How GPay Earn Money Hindi, How To Earn Money From Google Pay Hindi, How To Earn, Money In Google Pay Hindi, How To Get Money From Google Pay Hindi, How Google Pay Earn Money Hindi
Google Pay Se DTH Recharge Kaise Karen?

जिस तरह से गूगल पे एप से मोबाइल नंबर रिचार्ज करना आसान है। उसी तरह से डीटीएच जैसे Dish TV, D2H, Tata Sky, Airtel TV आदि को रिचार्ज करना भी बहुत आसान है। Google Pay App के माध्यम से अपना डीटीएच रिचार्ज करने के लिए निम्न स्टेप्स का अनुसरण करें।

  • गूगल पे एप में न्यू पेमेंट पर क्लिक करें। 
  • नेक्स्ट पेज पर Recharges & Bills सेक्शन में बिल पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। उनमें से डीटीएच / केबल टीवी ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने डीटीएच / केबल टीवी Billers की एक लिस्ट आ जाएगी। 
  • इनमें से अपना डीटीएच ऑपरेटर सेलेक्ट करें जैसे डिश टीवी, d2h, टाटा स्काई आदि।
  • पहले आपको अपने डीटीएच कनेक्शन को Google Pay App के साथ लिंक करना होता है। इसके लिए वहां नीचे दिए Started ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • नेक्स्ट पेज पर अपना 11 अंकों का वीविंग कार्ड नंबर ( VC Number ) या अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • नीचे ऑप्शन में अकाउंट नेम दर्ज करें। अकाउंट नेम से अभिप्राय है कि आपका वह डीटीएच कनेक्शन किसके नाम है। यह ऑप्शनल होता है। आप चाहे तो इसे खाली भी छोड़ सकते हैं। डीटीएच कनेक्शन नाम की जगह आप होम, ऑफिस आदि को भी टाइप कर सकते हैं। ताकि भविष्य में कभी रिचार्ज करने पर आपको याद रहे की यह घर का डीटीएच कनेक्शन है या ऑफिस का।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे लिंक अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर आपके द्वारा भरी गई जानकारी को कंफर्म करें और नीचे लिंक अकाउंट पर दोबारा क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको आपके डीटीएच ऑपरेटर का नाम, आपके डीटीएच कनेक्शन का नाम जैसे होम, ऑफिस आदि और नीचे दो ऑप्शन दिखाई देंगे Pay और View Details
  • View Details पर क्लिक करके आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके डीटीएच कनेक्शन में कौन सा Monthly Pack चल रहा है और उसकी वैलिडिटी कब खत्म होने वाली है। 
  • इसके अलावा आप Pay ऑप्शन पर क्लिक करके अपने डीटीएच कनेक्शन को रिचार्ज कर सकते हैं।
  • जब आप Pay ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो नेक्स्ट पेज पर आपको आपके डीटीएच ऑपरेटर का नाम, वीसी कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर और नीचे अमाउंट दर्ज करने के लिए एक ऑप्शन दिखाई देगा।
  • वह अमाउंट राशि दर्ज करें जितने का आप रिचार्ज करना चाहते हैं। नीचे प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपके डीटीएच ऑपरेटर का नाम, रिचार्ज राशि, वीसी नंबर, खाता नंबर जिससे पैसे डिडक्ट होंगे और नीचे Pay का ऑप्शन दिखाई देगा।
  •  सारी जानकारी को कन्फर्म करें की यह सही है या नही और सही होने पर नीचे Pay ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपना यूपीआई पिन एंटर करें और टिक (✓) के बटन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको एक मैसेज दिखाई देगा कि यह वीसी नंबर या मोबाइल नंबर, ऑपरेटर नाम, इतने रुपए से रिचार्ज हो चुका है।

इस तरह से आप अपने डीटीएच कनेक्शन को Google Pay App के माध्यम से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।

Google Pay से Loan कैसे लें?

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023, Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye In Hindi, Google Pay Refer Karke Kaise Paise Kamaye, Google Pay Refer And Earn Kaise Kare, Google Pay Invite Karne Par Paise Kaise Kamaye, Google Pay Se Kaise Kamaye Paise, Google Pay Se Refer Karke Paise Kaise Kamaye 2023, How To Get Money In Google Pay Hindi, How Do Google Pay Earn Money Hindi, How To Earn Money On Google Pay Hindi, How GPay Earn Money Hindi, How To Earn Money From Google Pay Hindi, How To Earn, Money In Google Pay Hindi, How To Get Money From Google Pay Hindi, How Google Pay Earn Money Hindi
Google Pay App Se Loan Kaise Lein?

Google Pay App के माध्यम से आप आसानी से लोन ले सकते हैं। हालांकि Google Pay आपको खुद से लोन नहीं देता है। बल्कि Google Pay में बहुत सी ऐसी दूसरी लोन एप्लीकेशन हैं, जिनसे गूगल पे का Contract होता है। Google Pay App से जुड़ी इन लोन एप्लीकेशन या लोन कंपनी से आप दस हज़ार रूपए से पच्चीस लाख तक का लोन ले सकते हैं।

यह लोन चुकाने के लिए आपको कम से कम 4 महीने और अधिक से अधिक 60 महीने का वक्त मिलता है। आप Google Pay लोन को मासिक किस्तों में भी चुका सकते हैं। इस पर लगने वाले ब्याज की दर कम से कम 1.33 और ज्यादा से ज्यादा 2.40% मासिक होती है। Google Pay Loan से मिली राशि का इस्तेमाल आप शिक्षा, इलाज, शादी वह अपनी अन्य जरूरतों के लिए कर सकते हैं।

कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 59 साल हो गूगल पे से लोन ले सकता है। इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होती है। Google Pay App में आप इन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से जैसे CASHe, Zest Money, Money View Loans आदि के माध्यम से लोन ले सकते हैं।

गूगल पे से लोन लेने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • गूगल पे एप में Business & Bills सेक्शन में जाए। 
  • ऊपर सर्च बॉक्स में लोन टाइप करें। 
  • नीचे आपके पास सभी लोन एप्लीकेशन की पूरी लिस्ट आ जाएगी। 
  • आप इनमें से किसी भी एक लोन एप्लीकेशन या लोन कंपनी को सेलेक्ट करके आसानी से लोन ले सकते हैं।

आपको इन लोन कंपनी की नियम व शर्तों का पालन करना होता है। शुरुआत में यह आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स मांगते हैं और यह देखते हैं कि आप लोन चुकाने के लिए एलिजिबल है या नहीं, आपका इनकम सोर्स क्या है, आपका क्रेडिट स्कोर कितना है आदि। अगर आप इनके इन पैरामीटर्स पर खरे उतरते हैं तो आप लोन प्राप्त करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं और यह कंपनी आपको लोन प्रोवाइड कर देती है। 

इस प्रकार आप गूगल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से लोन ले सकते हैं।

Google Pay से Phone Pay में पैसे कैसे Transfer करें?

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023, Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye In Hindi, Google Pay Refer Karke Kaise Paise Kamaye, Google Pay Refer And Earn Kaise Kare, Google Pay Invite Karne Par Paise Kaise Kamaye, Google Pay Se Kaise Kamaye Paise, Google Pay Se Refer Karke Paise Kaise Kamaye 2023, How To Get Money In Google Pay Hindi, How Do Google Pay Earn Money Hindi, How To Earn Money On Google Pay Hindi, How GPay Earn Money Hindi, How To Earn Money From Google Pay Hindi, How To Earn, Money In Google Pay Hindi, How To Get Money From Google Pay Hindi, How Google Pay Earn Money Hindi
Google Pay Se Phone Pay Mein Paise Kaise Transfer Karen?

दोस्तों Google Pay से Phone Pay में पैसे ट्रांसफर करना बिल्कुल आसान है। जैसे मैं पहले ही बता चुका हूं कि जब भी आप किसी Online Money Transfer App में रजिस्ट्रेशन करते हैं और अपने बैंक अकाउंट को उससे लिंक करते हैं तो आपको उस ऐप के माध्यम से एक UPI ID और एक QR Code प्रोवाइड किया जाता है। 

अगर आपने ध्यान से देखा होगा तो आपने जरूर इस बात पर गौर किया होगा कि एक ही मोबाइल नंबर से लिंक होने के बाद भी आप की दो या दो से अधिक ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट एप की यूपीआई आईडी अलग-अलग होती है जैसे कि BHIM App की यूपीआई आईडी में आपके नाम, ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के पीछे @upi लिखा होता है, गूगल पे एप की यूपीआई आईडी में @oksbi या @axis लिखा होता है और Phone Pay कि यूपीआई आईडी में @ybl लिखा होता है। 

अब आप शायद समझ गए होंगे कि गूगल पे से फोन पे पर यूपीआई आईडी या क्यूआर कोड से पैसा भेजना कितना आसान है। बस आपको उस व्यक्ति की Phone Pay की यूपीआई आईडी का पता होना चाहिए, जिसके पास आप पैसा भेजना चाहते हैं।

गूगल पे से फोन पे में पैसे ट्रांसफर करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने गूगल पे एप में न्यू पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नीचे ट्रांसफर मनी सेक्शन में यूपीआई आईडी और क्यूआर कोड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर यूपीआई आईडी और क्यू आर कोड स्कैनर ऑप्शन दिखाई देंगे। यानी जिसके पास आपको पैसा भेजना है उसकी यूपीआई आईडी आपको पता है तो पहले ऑप्शन यूपीआई आईडी पर क्लिक करके आप पैसा भेज सकते हैं। लेकिन अगर आप QR Code के माध्यम से पेमेंट या पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो दूसरे ऑप्शन यानी QR Code Scanner पर क्लिक करें।
  • यूपीआई आईडी के माध्यम से पेमेंट या पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई आईडी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उस व्यक्ति की यूपीआई आईडी एंटर करें, जिसके फोन पे में पैसे भेजना चाहते हैं। 
  • इस बात का ध्यान रखें कि फोन पे की यूपीआई आईडी में उस व्यक्ति के नाम, ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के पीछे @ybl लगाना ना भूले।
  • यूपीआई आईडी दर्ज करने के बाद प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • यूपीआई आईडी को कंफर्म करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर वह राशि दर्ज करें जो आप उस व्यक्ति के पास भेजना चाहते हैं। नीचे प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • उस व्यक्ति का नाम, यूपीआई आईडी, अमाउंट, डेबिटेड अकाउंट को कंफर्म करें और पे के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन एंटर करें। नीचे टिक (✓) के बटन पर क्लिक करें। 
  • अगले पेज पर आपको सक्सेसफुल पेमेंट का मैसेज दिखाई देगा ( सक्सेसफुल पेमेंट के संदर्भ में ) जिसमें उस व्यक्ति का नाम, पेमेंट राशि और यूपीआई आईडी के साथ यह लिखा होगा कि इस व्यक्ति को, इतने रुपए की पेमेंट हो चुकी है। 
  • आप अपनी गूगल पे एप के QR Code Scanner ऑप्शन का यूज करके भी उस व्यक्ति की फोन पे ऐप के QR Code को स्कैन करके भी आसानी से अपने Google Pay App से Phone Pay से लिंक्ड उसके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Google Pay से Maximum Daily Transfer Limit क्या है ?

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023, Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye In Hindi, Google Pay Refer Karke Kaise Paise Kamaye, Google Pay Refer And Earn Kaise Kare, Google Pay Invite Karne Par Paise Kaise Kamaye, Google Pay Se Kaise Kamaye Paise, Google Pay Se Refer Karke Paise Kaise Kamaye 2023, How To Get Money In Google Pay Hindi, How Do Google Pay Earn Money Hindi, How To Earn Money On Google Pay Hindi, How GPay Earn Money Hindi, How To Earn Money From Google Pay Hindi, How To Earn, Money In Google Pay Hindi, How To Get Money From Google Pay Hindi, How Google Pay Earn Money Hindi
Google Pay Se Maximum Daily Transfer Limit Kya Hain?

भारत में गूगल पे से मैक्सिमम ट्रांसफर लिमिट एक लाख रुपए प्रति दिन है। यानी आप एक दिन में अपनी Google Pay App के माध्यम से अधिकतम एक लाख रुपए तक की राशि ही किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में या अन्य पेमेंट के रूप में ट्रांसैक्ट कर सकते हैं। आप अपनी Google Pay App के माध्यम से एक दिन में केवल दस ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं ( सभी में मिलाकर अधिकतम राशि एक लाख रुपए होनी चाहिए ) 

आरबीआई की ओर से भारतीय नागरिकों की सुविधा और उनके पैसों की सुरक्षा को देखते हुए यह नियम बनाया गया है, कि आप भारत में किसी भी UPI Based Online Money Transfer App के माध्यम से एक दिन में अधिकतम एक लाख रुपए तक की राशि ही ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इस बात से कंफ्यूज ना हो कि आप एक मोबाइल पेमेंट ऐप का यूज करके एक लाख रुपए भेज सकते हैं और उसी दिन किसी दूसरी पेमेंट ऐप के माध्यम से भी एक लाख रूपए भेज सकते हैं। आप कितनी ही UPI Based Online Money Transfer App का यूज़ कर ले आप एक दिन में केवल एक लाख रुपए ही भेज पाएंगे। एक लाख से ज्यादा की ट्रांजैक्शन के लिए आपको या तो चेक में भुगतान करना होगा या फिर बैंक जाना पड़ेगा।

Free Mein Google Pay Se Paise Kaise Kamaye Online?

दोस्तों, इस ब्लॉग में आपने जाना की Google Pay क्या है और गूगल पे से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें और Google Pay से डीटीएच रिचार्ज कैसे करें। Google Pay App का इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही  बहुत सारी ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं Google Pay को यूज करना बहुत भी सुरक्षित और आसान।

दोस्तों, इस ब्लॉग में आपने जाना कि आप ‘Facebook से पैसे कैसे कमाए सकते हैं।’ मैं आशा करता हूं कि इस विषय से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिल गई होगी। दोस्तों किसी भी माध्यम से earning के लिए सबसे पहले लर्निंग की जरूरत होती है और लर्निंग एक कंटीन्यूअस प्रोसेस है। दुनिया के महान निवेशक वारेन बुफेट ने भी कहा है कि “जितना ज्यादा सीखोगे, उतना ज्यादा कमाओगे” तो दोस्तों अगर आपको अपनी earning बढ़ानी है तो सबसे पहले आपको लर्निंग पर फोकस करना पड़ेगा।

बोनस टिप्स फॉर सक्सेस

इनके बारे में भी पढ़े -:

आपको यह ब्लॉग ‘Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023 | How To Earn Money By Google Pay Online Hindi’ कैसा लगा, हमें कमेंट करें। अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या इस आर्टिकल को लेकर कोई सुझाव हो तो प्लीज हमें कमेंट करके बताएँ।

अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें। ताकि जो लोग जीवन में कुछ करना  चाहते है, कुछ बनना चाहते।  लेकिन जीवन की मुसीबतों के कारण हार मान कर बैठ गए है वे इस आर्टिकल ‘Facebook Se Paise Kaise Kamaye‘ को पढ़कर दोबारा से Inspire और Motivate हो सके।

फेसबुक पेज पर जाकर इसे लाइक व अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, लिंक नीचे दे दिया गया है।

https://www.facebook.com/successmatters4me

Related Tags For This Article -:

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023, Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye In Hindi, Google Pay Refer Karke Kaise Paise Kamaye, Google Pay Refer And Earn Kaise Kare, Google Pay Invite Karne Par Paise Kaise Kamaye, Google Pay Se Kaise Kamaye Paise, Google Pay Se Refer Karke Paise Kaise Kamaye 2023, How To Get Money In Google Pay Hindi, How Do Google Pay Earn Money Hindi, How To Earn Money On Google Pay Hindi, How GPay Earn Money Hindi, How To Earn Money From Google Pay Hindi, How To Earn, Money In Google Pay Hindi, How To Get Money From Google Pay Hindi, How Google Pay Earn Money Hindi.

Image Credit-: Pixabay.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *