दोस्तों, सोशल मीडिया की दुनिया में Facebook एक बहुत बड़ा नाम है। दुनिया के अधिकतर एंड्राइड मोबाइल में Facebook एप्प मिल ही जाएगी। आप लोग भी शायद अपने दिन के दो-तीन घंटे Facebook पर स्क्रॉल करते हुए बिताते होंगे और कुछ लोग तो इससे भी ज्यादा।
लेकिन दोस्तों, क्या आप लोगों को पता है कि Facebook पर फालतू वीडियोस देखने, फालतू की पोस्ट को लाइक व शेयर करने की बजाए Facebook से पैसे कैसे कमाए ( Facebook Se Paise Kaise Kamaye ) जा सकते हैं। ‘हां’ बिल्कुल आपने सही पढ़ा की Facebook से पैसे कमाए जा सकते हैं?
Facebook से पैसे कैसे कमाए | How To Make Money By Facebook
इस ब्लॉग में आप Facebook से पैसे कमाने के 4 तरीकों के बारे में जानेंगे। इन तरीकों का इस्तेमाल करके लाखों लोग घर बैठे Facebook से पैसे कमा रहे हैं। हालाँकि Google Search पर पूछा जाने वाला सबसे कॉमन सवाल यह है की ‘Facebook से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ?’। लेकिन इसके अलावा भी इस विषय से रिलेटेड कई ऐसे सवाल लोगों द्वारा अक्सर इंटरनेट पर सर्च किए जाते हैं जैसे -:
- Facebook Page से पैसे कैसे कमाए ( Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye )
- Facebook Group से पैसे कैसे कमाए ( Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye )
- Facebook से Earning कैसे करें ( Facebook Se Earning Kaise Karen )
- Facebook Ads से पैसे कैसे कमाए ( Facebook Ads Se Paise Kaise Kamaye)
- Facebook से Affiliate Marketing कैसे करें ( Facebook Se Affiliate Marketing Kaise Kare)
तो इस ब्लॉग में हमनें इन सभी सवालों का जवाब बड़ी आसान भाषा में दिया है ताकि आप इस विषय पर अच्छी तरह से और पूरी जानकारी हासिल कर सकें। इस ब्लॉग में आगे बढ़ने से पहले यह जान ले कि आखिर ‘Facebook है क्या ?’
Facebook क्या है? Facebook Kya Hai ?
Facebook इंक ( Facebook. inc ) अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित एक बहु राष्ट्रीय समूह है, जिसकी स्थापना 4 फरवरी 2004 को मार्क जुकरबर्ग ने हार्वर्ड कॉलेज के अपने रूममैट्स व कॉलेज सहपाठियों के साथ मिलकर की थी। Facebook एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों के साथ ऑनलाइन तरीके से जुड़ सकते हैं।

Facebook ने Instagram, Whatsapp, ConnectU समेत दुनिया की 91 सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म का भी अधिग्रहण कर लिया है। इसके अलावा भारत में JIO प्लेटफार्म में Facebook की 9.99% हिस्सेदारी है।
Facebook से कितने तरीक़ों से पैसे कमाए जा सकते हैं?
Facebook Se Paise Kamane Ka Tarika Kya Hai ? दोस्तों इस ब्लॉग में मैं आपको Facebook से पैसे कमाने के 4 तरीकों के बारे में बताने वाला हूं। सभी तरीकों को अप्लाई करना बिल्कुल आसान है। जरूरी नहीं है कि आप सभी 4 तरीकों पर काम करें। आप एक या दो तरीकों पर अच्छे से काम करके भी आसानी से Facebook से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानते हैं कि आप Facebook से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
1. Facebook Page से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, Facebook Page, Facebook से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। आप बिल्कुल फ्री में अपना Facebook Page बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन सबसे पहले आपको थोड़ी मेहनत और थोड़ा सब्र रखने की जरूरत होगी। क्योंकि Facebook Page के माध्यम से आप केवल तभी पैसे कमा सकते हैं जब आपके Facebook Page के अच्छे खासे फॉलोअर्स हो।
ऐसा नहीं है की आज आपने अपना Facebook Page बनाया और कल से ही आपके लाखों में फॉलोअर्स हो जाएंगे। इसमें समय लगता है। यदि आप अपने Facebook Page पर अच्छा कंटेंट डालते हैं तो हो सकता है कि 6 महीने या उससे भी कम समय में हजारों लाखों लोग आपके Facebook Page से जुड़ जाए।
Facebook Page बनाने से पहले निम्न बातों का ध्यान दें।
- सबसे पहले आपको अपनी रूचि के हिसाब से एक ऐसा नीच ( Niche ) सिलेक्ट करना होगा। जिससे रिलेटेड पोस्ट जैसे कि आर्टिकल, वीडियोस और फोटोस आप अपने Facebook Page पर डाल सकें।
- इस बात का ध्यान रखें कि Facebook Page के नीच ( Niche ) का चयन अपने पसंद के अनुसार ही करें। क्योंकि हो सकता है कि आपके Facebook Page को ग्रो करने में और लाखों फॉलोवर्स होने में 6 महीने या एक साल से भी ज्यादा समय लग सकता है। इसलिए अगर नीच ( Niche ) आपकी पसंद का होगा तो आप जल्दी हार नहीं मानेंगे।
- अपने Facebook Page पर हर रोज कुछ ना कुछ, अपने टॉपिक से रिलेटेड जरूर पोस्ट करें। चाहे वह वीडियो हो, आर्टिकल हो या फिर फोटो।
- जब आप लगातार ऐसा करते रहेंगे तो लोगों का विश्वास आपके ऊपर बढ़ेगा और वह धीरे-धीरे लोग आपके Facebook Page से जुड़ने लगेंगे।
- आप Facebook Ads के द्वारा भी अपने Facebook Page का विज्ञापन करके ज्यादा संख्या में लोगों को अपने Facebook Page जोड़ सकते हैं।
- लेकिन Facebook ads भी तभी कारगर होगी जब आपके Facebook Page पर कुछ अच्छा कंटेंट होगा होगा। क्योंकि लोग किसी Facebook Page पर तभी दोबारा लौट कर आएंगें जब उस Facebook Page का कंटेंट अच्छा होगा।
एक बार जब आपके Facebook Page का फॉलोवर्स बेस बढ़ जाएगा और आपके Facebook Page के हजारों – लाखों की संख्या में फॉलोवर्स हो जाएंगे तो वहीं से शुरू होगा Facebook से पैसे कमाने का आपका सफर शुरू।
Facebook Page को Monetize कैसे करें?

Facebook Page के कंटेंट के हिसाब से Facebook Page को मोनेटाइज करने के तरीके भी अलग-अलग हैं। आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से अपने Facebook Page को मोनेटाइज कर सकते हैं और अपने Facebook Page से पैसे कमा सकते हैं।
अपने Facebook Page से आप निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
1. Facebook Watch से पैसे कैसे कैसे कमाए?
Facebook Watch गूगल के यूट्यूब की तरह ही एक वीडियो प्लेटफार्म है। जहां पर आप अपने पसंद के वीडियोस देख सकते हैं। अगर आपका Facebook Page वीडियो से रिलेटेड हैं यानि आप अपने Facebook Page पर यूट्यूब की तरह ही खुद से क्रिएट किए गए वीडियोस अपलोड करते हैं तो आप Facebook के in-stream ads लगवा कर आसानी से अपने Facebook Page को मोनेटाइज कर सकते हैं। लेकिन वीडियो के Facebook Page को Monetize करने के लिए आपको निम्न क्राइटेरिया पूरा करना होता है।
- इसके लिए आपके Facebook Page के 10,000 से ज्यादा फॉलोवर होने चाहिए।
- आपकी Facebook Page पर अपलोड किए जाने वाले वीडियोस की लेंथ 3 मिनट से ज्यादा होनी चाहिए।
- 3 मिनट की लेंथ से ज्यादा के वीडियोस पर पिछले 60 दिन में 30,000 व्यूज होने चाहिए ( आपके प्रत्येक वीडियो पर एक मिनट से ज्यादा का वॉच टाइम होना चाहिए यानि 3 मिनट से ज्यादा लेंथ का कोई वीडियो एक मिनट से ज्यादा समय तक लोगों द्वारा देखा जाना चाहिए।)
इन क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद ही आपका Facebook Page मोनेटाइजेशन के लिए एलिजिबल होगा। एक बार जब आपका Facebook Page, Facebook ads के लिए एलिजिबल हो जाता है तो आप Facebook Creator Studio पर जाकर मोनेटाइजेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके, Facebook की in-stream ads को ऑन कर सकते हैं।
in-stream ads के ऑप्शन को ऑन करने के बाद Facebook आपकी बैंक संबंधित डिटेल मांगेगा जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड आदि। आपको इनको एंटर करके आगे बढ़ जाना है। इसके बाद आपके Facebook Page से जो भी Earning होगी Facebook आपके इसी बैंक खाते में उन पैसों को सेंड करेगा।
Facebook के in-stream ads के ऑप्शन को ऑन करने के बाद आपकी वीडियोस के बीच में उसी तरह से Ads दिखाई देने लगेगी जिस तरह आप यूट्यूब वीडियोस में देखते हैं।
2. Facebook के Brands Collabs Manager से पैसे कैसे कमाए?
यह Facebook पर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप अपने Facebook Page के माध्यम से दूसरी कंपनियों या ब्रांड की प्रमोशन कर सकते हैं। इन कंपनियों या ब्रांड के प्रमोशन के बदले उनके द्वारा आपको पैसे दिए जाते हैं।
एक बार जब आपका Facebook Page, ब्रांड कोलैब्स मैनेजर ( Brands Collabs Manager ) के द्वारा मोनेटाइज हो जाता है तो Facebook ऐसे ब्रांड्स या कंपनियों के प्रमोशन संबंधी एप्लीकेशन ( जो आपके Facebook Page से रिलेटेड हो ) को आपके Facebook Creator Studio के ब्रांड कोलैब्स मैनेजर सेक्शन में दिखाता है।
जहां से आप उस एप्लीकेशन को सेलेक्ट करके उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन पहले आपको उनके टर्म एंड कंडीशन और रिक्वायरमेंट को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए। इसके बाद अगर वह कंपनी या ब्रांड भी आपमें इंट्रेस्ट दिखता है, तो वह डील आपको मिल जाएगी।
इस तरह से आप अपने Facebook Page के माध्यम से इन ब्रांड्स या कंपनियों के प्रोडक्ट्स की प्रमोशन करके भी अपने Facebook Page से पैसे कमा सकते हैं।
3. Facebook के Fan Subscription से पैसे कैसे कमाए?
आप अपने Facebook Page को इस माध्यम से भी बड़ी आसानी से मोनेटाइज कर सकते हैं। अगर आपके Facebook Page पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो आप उनसे मंथली सब्सक्रिप्शन के रूप में एक निश्चित फीस लेकर अपने Facebook Page को मोनेटाइज कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपके Facebook Page का कंटेंट इतना अच्छा होना चाहिए ताकि आपके फॉलोअर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन फीस देने में कोई झिझक ना हो।
जब आप अपने फॉलोअर्स को अपने Facebook Page के माध्यम से कुछ वैल्यू प्रोवाइड करेंगे तो वह खुश होकर मंथली सब्सक्रिप्शन फीस दे देंगे। इसके लिए आप उन्हें कुछ प्रीमियम कंटेंट दे सकते हैं या फिर लाइव आकर उनके सवालों का जवाब दे सकते हैं।
फैन सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन भी आपको Facebook Creator Studio में ही मिल जाएगा। जहां से आप कुछ सेटिंग्स करके Fan Subscription के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपका Facebook Page, Fan Subscription के लिए eligible हो जाता है तो आप आसानी से अपने Facebook Page के फॉलोअर्स से एक मंथली सब्सक्रिप्शन फीस लेकर पैसे कमा सकते हैं।
4. Facebook के Instant Articles से पैसे कमाए?
यह भी Facebook Creator Studio का ही एक टूल है। जहां आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपका ऐसा कोई ब्लॉग या वेबसाइट है जिनके आर्टिकल के लिंक आप अपने Facebook Page पर पोस्ट करते हैं तो आप फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो पर जाकर इंस्टेंट आर्टिकल के लिए अपने Facebook Page को लिंक कर सकते हैं।
कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इंस्टेंट आर्टिकल ( Instant Articles ) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आपका Facebook Page इंस्टेंट आर्टिकल के लिए एलिजिबल हो जाता है तो इसके बाद आप जिस भी आर्टिकल का लिंक अपने Facebook Page पर पोस्ट करेंगे तो वह फोन के डिफाल्ट वेब ब्राउज़र में न खुलकर Facebook के अपने ब्राउज़र में खुलेगा।
जहां पर Google Adsense की ads की बजाए Facebook की Ads दिखाई देंगी। इस तरह से आप इंस्टेंट आर्टिकल ( Instant Articles ) ऑप्शन के माध्यम से Facebook Ads दिखाकर अपने Facebook Page से पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों, यहां तो आपने जाना कि Facebook Tools का यूज करके हम अपने Facebook Page से पैसे कैसे कमा सकते हैं। लेकिन इनके अलावा भी ऐसे कुछ तरीके हैं जिनके द्वारा हम अपने Facebook Page से पैसे कमा सकते हैं। इन सभी तरीकों के बारे में भी मैं नीचे विस्तार से बताने जा रहा हूं।
5. Facebook के Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में तो जरूर पता होगा। अगर नहीं पता तो मैं आपको बता देता हूं। एफिलिएट मार्केटिंग, Digital Marketing का ही एक रूप है। डिजिटल मार्केटिंग यानी आधुनिक तरीके से मोबाइल, लैपटॉप या टेलीविज़न पर फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से मार्केटिंग करना।
प्रोडक्ट्स या सर्विसेज की बिक्री बढ़ाने में विज्ञापन का अपना विशेष महत्व है। दुनिया की लगभग हर कंपनी विज्ञापन के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री बढ़ाने पर जोर देती है।
आज इंटरनेट के युग में लाखों करोड़ो लोगों तक पहुंचना बहुत आसान है। इसलिए आजकल सभी छोटी-बड़ी कंपनियां ऐसी एफिलिएट प्रोग्राम चला रही है जिनसे आप अपने Facebook Page, Youtube Channel, Blog या Website के माध्यम से उन कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेज की प्रमोशन करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए पहले आपको इन कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। वहां से आपको इन प्रोडक्ट और सर्विसेज के एफिलिएट लिंक मिल जाएंगे, जिन्हें आप प्रमोट करना चाहते हैं।
यहां से इन एफिलिएट लिंक को कॉपी कर लेना है और अपने Facebook Page, Youtube Channel, Blog या Website पर पोस्ट कर देना। इसके बाद जो भी व्यक्ति इन एफिलिएट लिंक के माध्यम से उन प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को खरीदता है। तो आपको एक निश्चित कमीशन मिल जाएगा।
इन कंपनियों द्वारा हर प्रोडक्ट या सर्विस के लिए एक निर्धारित एफिलिएट कमिशन होता है। वर्तमान में Amazon, Flipkart, CJ, Clickbank आदि के एफिलिएट प्रोग्राम बहुत ज्यादा पॉपुलर है। इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा अपने Facebook Page से Earning कर सकते हैं।
6. Facebook के Sponsored Post पब्लिश करके पैसे कैसे कमाए?
जब आपके Facebook Page के अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी दूसरे के फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, ब्लॉग, वेबसाइट, प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड वीडियो, आर्टिकल या फोटो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करना होता है।
जिसकी वजह से आपके फेसबुक पेज के फॉलोअर्स इन प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदते हैं। बदले में आप इन फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल या ब्लॉग के ओनर्स या फिर इन Product manufacturing या service Provider कंपनी से एक निश्चित फीस वसूल कर सकते हैं।
7. Facebook Page को बेचकर Paise Kaise Kamae?
आजकल यह एक ट्रेंड सा हो गया है कि लोग कोई Facebook Page बनाते हैं 6 महीने या 1 साल तक उस पर अच्छा कंटेंट पोस्ट करते हैं और जब उस Facebook Page के फॉलोअर्स हजारों या लाखों में हो जाते हैं तो उसे किसी दूसरे व्यक्ति को बेच देते हैं।
ऐसे Facebook Page जिन पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होते हैं लाखों रुपए में बिकते हैं। इस तरह के Facebook Page को ज्यादातर बड़े-बड़े मार्केटर ही खरीदते हैं। क्योंकि पुराने Facebook Page, जो 6 महीने या 1 साल से ज्यादा पुराना हो उसे Facebook ज्यादा प्रेफरेंस देता है। इस प्रकार आप अपने पुराने Facebook Page को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
8. अपने Products या Services को बेचकर पैसे कैसे कमाए?
अगर आपका कोई प्रोडक्ट या कोई सर्विस है तो अपने Facebook Page के माध्यम से उसका प्रमोशन करके आप उनकी बिक्री को बढ़ा सकते हैं। जब आपके Facebook Page के माध्यम से लोगों को आपके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में पता चलता है तो उस चीज को वो जल्दी खरीदते हैं क्योंकि उन्हें पहले ही आप पर भरोसा होता है। इस तरह से भी आप अपने Facebook Page से पैसे कमा सकते हैं।
2. Facebook Group से पैसे कैसे कमाए?
आप Facebook Page की तरह ही अपने Facebook Group से भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन Facebook Group से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ अलग तरीकों का उपयोग करना पड़ेगा। सबसे पहले Facebook Page की तरह ही यहां भी आपके पास एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग होनी चाहिए।

मैं आपको बता दूं कि एक Facebook Page और एक Facebook Group में एक बहुत बड़ा अंतर यह होता है कि जहां Facebook Page में वन वे कम्युनिकेशन होता है यानि यहां सिर्फ पेज का मालिक ही Facebook Page में पोस्ट कर सकता है।
Facebook Page के फॉलोअर्स उन पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं, लाइक कर सकते हैं और उन्हें शेयर कर सकते हैं। जबकि दूसरी तरफ एक Facebook Group के सभी मेंबर्स उस Facebook Group में पोस्ट कर सकते हैं, पोस्ट को शेयर कर सकते हैं, कमेंट और लाइक कर सकते हैं।
हालांकि Facebook Group के एडमिन के पास यह अधिकार होता है कि वह कुछ सेटिंग्स करके यह निर्धारित कर सकता है कि कौन Facebook Group में पोस्ट कर सकता है या कौन कमेंट कर सकता है आदि।
आपके Facebook Group से पैसे कमाने के लिए यह जरूरी है कि इसके सभी मेंबर एक्टिव होने चाहिए। इसके लिए आपको अपने Facebook Group मेंबर्स को हमेशा engage करके रखना होता है।
इसके लिए आप इमेजेस, वीडियोस, पोल्स और कुछ relevant Questions की मदद ले सकते हैं। Facebook Page की तरह ही निम्न तरीकों को इस्तेमाल कर आप अपने Facebook Group से भी पैसे कमा सकते हैं।
- पेड सर्वे करके।
- एफिलिएट लिंक पोस्ट करके।
- स्पॉन्सर्ड कंटेंट पोस्ट करके।
- अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके।
- अपने Facebook ग्रुप को बेचकर।
3. Facebook पर Products सेल करें पैसे कैसे कमाए?

आप Facebook के मेक एंड ऑफर ( Make An Offer ) सर्विस को यूज करके और वहाँ पर एफिलिएट लिंक पोस्ट करके भी पैसा कमा सकते हैं। यहां आपको किसी प्रकार के Facebook Page की जरूरत नहीं होगी।
इसके लिए आप किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अपने लिंक बॉक्स में पोस्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा आप किसी कूपन वेबसाइट के माध्यम से अपने कस्टमर को कूपन कोड भी दिलवा सकते हैं। जिससे उन्हें उस प्रोडक्ट की खरीददारी पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सके।
एफिलिएट लिंक के लिए आप अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम ( Amazon Affiliate Program ), फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम ( Flipkart Affiliate Program ) या फिर CJ या Clickbank आदि के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं।
4. Facebook पर Freelancing करके पैसे कैसे कमाए?

इंटरनेट के बदलते युग ने विज्ञापन के तरीकों को भी बदल दिया है। परिणामस्वरूप कई ऐसी नई जॉब्स आ गई है जो कई साल पहले अस्तित्व में भी नहीं थी। Facebook Marketer भी उन्हीं में से एक है।
Facebook एक प्रकार का मार्केटप्लेस है जहां करोड़ों की संख्या में कस्टमर है और दुनिया की सभी छोटी-बड़ी कंपनियां इस बात को जानती है। इसलिए इस तरह की कंपनियां अपने प्रोडक्ट व सर्विस के विज्ञापनों के लिए Facebook Marketer ( Facebook के संदर्भ में ) से कांटेक्ट करती है
Facebook Marketer एक तरह का market expert होता है, जिसे Facebook Marketplace के बारे में काफी जानकारी होती है। यह Facebook के आंकड़ों को एनालाइज करके ये अनुमान लगा लेते हैं कि किस प्रकार के विज्ञापन को कब पब्लिश करने पर वह बेहतर परफॉर्म करेगा। उन्हें पता रहता है कि किसी विज्ञापन के लिए सही रणनीति कैसे बनाई जाए और Facebook Friendly Content कैसे लिखा जाए, जो लोगों को पसंद आए।
अगर आपको भी Facebook Marketplace के बारे में अच्छी समझ है तो आप भी बड़ी आसानी से Facebook Marketer बन कर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे कि Fiverr, Freelancer, Upwork आदि पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इन फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना बिल्कुल फ्री और बिल्कुल आसान है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद यहां आपको Facebook Marketer से रिलेटेड प्रोजेक्ट मिल जाएंगे, जिन्हें पूरा करके आप यहां से पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों, इस ब्लॉग में आपने जाना कि आप ‘Facebook से पैसे कैसे कमाए सकते हैं।’ मैं आशा करता हूं कि इस विषय से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिल गई होगी। दोस्तों किसी भी माध्यम से earning के लिए सबसे पहले लर्निंग की जरूरत होती है और लर्निंग एक कंटीन्यूअस प्रोसेस है। दुनिया के महान निवेशक वारेन बुफेट ने भी कहा है कि “जितना ज्यादा सीखोगे, उतना ज्यादा कमाओगे” तो दोस्तों अगर आपको अपनी earning बढ़ानी है तो सबसे पहले आपको लर्निंग पर फोकस करना पड़ेगा।
बोनस टिप्स फॉर सक्सेस
इनके बारे में भी पढ़े -:
- गूगल से घर बैठे Online पैसे कमाए | Ghar Baithe Google Se Paise Kaise Kamaye
- घर बैठे यूट्यूब से पैसे कमाए | Youtube Se Paise Kaise Kamaye
- पैसिव इनकम क्या है | 13 Best Online Passive Income Ideas In Hindi
आपको यह ब्लॉग ‘How To Make Money By Facebook | Facebook Se Paise Kaise Kamaye’ कैसा लगा, हमें कमेंट करें। अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या इस आर्टिकल को लेकर कोई सुझाव हो तो प्लीज हमें कमेंट करके बताएँ।
अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें। ताकि जो लोग जीवन में कुछ करना चाहते है, कुछ बनना चाहते। लेकिन जीवन की मुसीबतों के कारण हार मान कर बैठ गए है वे इस आर्टिकल ‘Facebook Se Paise Kaise Kamaye‘ को पढ़कर दोबारा से INSPIRE और MOTIVATE हो सके।
मेरे फेसबुक पेज पर जाकर इसे लाइक व अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, लिंक नीचे दे दिया गया है।
https://www.facebook.com/successmatters4me
Related Tags About This Artical -:
Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye, Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2023, Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye, Facebook Se Kaise Paise Kamaye, Facebook Se Paise Kaise Kamaye In Hindi, Facebook Ads Se Paise Kaise Kamaye, Facebook Page Se Kaise Paise Kamaye, Facebook Page Se Earning Kaise Kare, Facebook Par Paise Kamane Ka Tarika, Fb Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain, Facebook Se Kaise Paise Kamaye Jata Hai, Facebook Se Online Paise Kaise Kamaye, Facebook Se Paise Kaise Kama Sakte Hain, Facebook Like Se Paise Kaise Kamaye, Facebook Se Kaise Paisa Kamaya Jata Hai, Facebook Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye.
Image Credit-: Pixabay.com