दोस्तों, आज यूट्यूब पर वीडियो देखने का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यूट्यूब ने आज एक पोर्टेबल टीवी का स्थान ले लिया है जिसमें आप कहीं भी, कभी भी अपनी पसंद के वीडियोस देख सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘Youtube Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye’ जा सकते हैं।
दोस्तों, Youtube से पैसे कमाने का एक ही तरीका नहीं है बल्कि यूट्यूब से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि ‘Youtube Se Paise Kaise Kamaye’ तो इस ब्लॉग में आप इस टॉपिक के बारे में विस्तार से पढ़ने वाले हैं। हमने इस आर्टिकल में निम्न टॉपिक्स को आसान और सरल भाषा में समझाया हैं। जैसे की –
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ?
- यूट्यूब से कितनी कमाई होती है?
- यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं?
- यूट्यूब पैसे कब देता है ?
- यूट्यूब से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका कौन सा है ?
- यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए ?
- यूट्यूब चैनल कैसे बनाए और पैसे कैसे कमाए?
- यूट्यूब पर वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?
तो दोस्तों, इस आर्टिकल को End तक पढ़े और यूट्यूब से पैसा कमाने के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें।
Youtube क्या है ? Youtube Kya Hai?
YouTube एक वैश्विक ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका मुख्यालय सैन ब्रूनो, कैलिफोर्निया में है। इसे 14 फरवरी 2005 को स्टीव चेन, चाड हर्ले और जावेद करीम द्वारा लॉन्च किया गया था। यह Google के स्वामित्व में है, और Google Search के बाद दूसरी सबसे अधिक देखी जाने वाली Website है।
यूट्यूब ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसमें पंजीकृत सदस्य वीडियो क्लिप देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था।

Youtube Channel किस Topic पर बनाए ?
दोस्तों, जिस तरह से यूट्यूब ने टीवी का स्थान लिया है इसके भविष्य में और ज्यादा ग्रो करने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। आज आप हर टॉपिक से रिलेटेड वीडियोस यूट्यूब पर देख सकते हैं जैसे- खाना बनाना, पियानो बजाना, डांस करना या इसके अलावा और भी बहुत कुछ।
यूट्यूब पर यह वीडियोस आपके जैसे लोगों द्वारा ही बनाई गई है और इस तरह की वीडियो से वे महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। आपके अंदर कुछ तो ऐसी कला ( Talent ) होगी जिसके बारे में आप लोगों को बता सकते हैं। दुनिया में बहुत सारे ऐसे टॉपिक्स हैं जिनसे रिलेटेड आप वीडियोस बना सकते हैं जैसे –
1. Gaming 2. Personal Finance 3. Vlogging 4. Digital Marketing 5. Money Making Tips 6. Government Schemes 7. Entertainment
आप अपनी रुचि के हिसाब से टॉपिक का चयन कर सकते हैं। लेकिन आप यूट्यूब पर लंबे समय तक तभी काम कर सकेंगे जब आप अपनी रूचि के विषय पर वीडियोस बनाओगे, नहीं तो कुछ वीडियोस के बाद ही आप बोर हो जाओगे।दूसरी तरफ चीजें तभी सबसे बेहतर रिजल्ट देती है जब वह पूरे मन से की जाए और यूट्यूब कोई महीने – दो महीने का काम नहीं है कि आपने 5-10 वीडियो अपलोड की और आप लाखों रुपए कमाने लग जाएंगे। इसकी बजाय आपको लगातार कई महीनों तक अच्छी वीडियोस डालनी होगी, तभी जाकर आप यहां कामयाब हो पाएंगे और यह तभी संभव है जब टॉपिक आपकी पसंद का हो।
Youtube Channel कैसे बनाए?
तो दोस्तों ‘Youtube Se Paise Kaise Kamaye’ इसके लिए आपको सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल बनाने की जरुरत पड़ेगी जहाँ आप अपने क्वालिटी वीडियोस के साथ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जोड़ सकें। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपना यूट्यूब चैनल बना कर उसमें वीडियो अपलोड कर सकते हैं और यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।
1. वीडियोस के लिए एक अच्छे ( Niche ) निच का चुनाव करें।
दोस्तों, यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आप किस टॉपिक पर वीडियोस बनाने वाले है। यह टॉपिक कुछ भी हो सकता है। आपने यूट्यूब पर सैकड़ों वीडियोस देखी होगी और आपने इस बात पर गौर किया होगा की सभी यूट्यूब चैनल पर सभी वीडियोस किसी एक विशेष टॉपिक से रिलेटेड होती हैं, जैसे कई यूट्यूब चैनल टेक्नोलॉजी पर वीडियोस बनाते है, कोई सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हैं, कोई कॉमेडी वीडियोस बनाते है आदि।
डिजिटल मार्केटिंग की भाषा में इन टॉपिक को ( Niche ) निच कहते है। ( Niche ) निच एक पार्टिकुलर टॉपिक होता है, जिसके बारे में आप वीडियोस बनाने वाले हैं जैसे कि डांसिंग, कुकिंग, फोटोग्राफी, एजुकेशन वीडियोस, टेक्नोलॉजी आदि।
आप अपने यूट्यूब वीडियोस के लिए टॉपिक का चुनाव अपनी रूचि के हिसाब से कर सकते हैं, क्योंकि जिस विषय में आपकी रूचि होती है उस विषय पर आप लोगों को बेहतर तरीके से बता पाते हैं, इसलिए दोस्तों अपने वीडियोस के लिए ( Niche ) निच का चुनाव बहुत समझदारी से करें।
2. यूट्यूब पर अपना चैनल बनाएं।
अपने पसंदीदा ( Niche ) निच से संबंधित अपना पहला वीडियो बनाने के बाद हमें एक ऐसा प्लेटफार्म चाहिए जहां ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे वीडियोस को देख सकें। यह काम हमारे लिए यूट्यूब करता है। जो हमें बिल्कुल फ्री में एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है जहां से लाखों लोग हमारे वीडियोस को देख सकते हैं।
लेकिन उसके लिए हमें सबसे पहले यूट्यूब पर ‘लॉग इन’ करना होता है और अपना ‘यूट्यूब चैनल’ क्रिएट करना होता है। यूट्यूब पर लॉग इन करना और ‘यूट्यूब चैनल’ बनाना बिल्कुल आसान है।
निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से यूट्यूब पर लॉगिन करके यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
- यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइट www.youtube.com पर जाएं या फिर आप अपने एंड्राइड मोबाइल की Android App यूट्यूब पर भी लॉगिन कर सकते हैं।
- राइट साइड में ऊपर दिए गए ‘साइन इन’ बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर यूजरनेम में अपना ईमेल या फ़ोन नंबर दर्ज करें, नेक्स्ट पर क्लिक करें और नीचे दिए गए कॉलम में पासवर्ड एंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
इस तरह से आप अपने यूट्यूब पर लॉगिन कर लेंगे। इसके बाद आपको यूट्यूब पर अपना चैनल क्रिएट करना है। उसके लिए आप निमन स्टेप्स को फॉलो करें।
- यूट्यूब पर ‘लॉग इन’ करने के बाद पहले ऊपर राइट साइड में, जहां पहले ‘साइन इन’ बटन दिखाई दे रहा था, वहां अब आपकी यूट्यूब प्रोफाइल ( youtube profile ) दिखाई देगी।
- अपनी यूट्यूब प्रोफाइल पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा जिसमें सबसे ऊपर ‘क्रिएट ए चैनल’ ( Create a Channel ) का ऑप्शन दिखाई देगा,इस पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
- गेट स्टार्टेड ( Get Started ) एंड नो थैंक्स ( No Thanks )
- आपको गेट स्टार्टेड ( Get Started ) पर क्लिक करना है
- गेट स्टार्टेड ( Get Started ) पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे यहां भी आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे यूज योर नेम ( Use Your Name ) और यूज़ एक कस्टम नेम ( Use a Custom Name )। यानी अगर आप अपने यूट्यूब प्रोफाइल नेम से ही अपने चैनल का नाम रखना चाहते हैं तो पहले ऑप्शन यानी यूज योर नेम ( Use Your Name ) पर क्लिक करें। लेकिन यदि आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम अपने यूट्यूब प्रोफाइल नेम से डिफरेंट रखना चाहते हैं तो यूज ए कस्टम नेम ( Use a Custom Name ) पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज पर अपने यूट्यूब चैनल ( Youtube Channel ) का नाम एंटर करें और क्रिएट बटन पर क्लिक करें।
इस तरह से आपका Youtube Channel क्रिएट हो जाएगा।
अगले पेज पर आपको ‘Nice For Your Channel ‘ Your Youtube Channel Name’ Has Been Created’ का मैसेज दिखाई देगा। पेज को नीचे Scroll करें जहां आपको ‘अपलोड ए प्रोफाइल पिक्चर’ ( Upload a Profile Picture ) का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आप कोई इमेज अपलोड कर सकते हैं जो आपके यूट्यूब चैनल आइकन के रूप में आपके यूट्यूब वीवर्स ( Youtube Viewers ) को दिखाई देगी।
और नीचे Scroll करने पर आपको एक और ऑप्शन दिखाई देगा ‘Tell Me What About Your Channel’ यहां आप अपने दर्शकों को यह बता सकते हैं कि आप के वीडियोस किस विषय से रिलेटेड है या आप किन टॉपिक्स पर वीडियोस बनाते हैं।
थोड़ा और नीचे Scroll करने पर आपको ‘Add Links to Your Sites’ का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आप अपनी वेबसाइट ( Website ), ब्लॉग ( Blog ) या फिर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स जैसे ही फेसबुक ( Facebook ), टि्वटर ( Twitter ) और इंस्टाग्राम ( Instagram ) के लिंक ऐड कर सकते हैं।
यह सभी जानकारी एंटर करने के बाद नीचे दिए ऑप्शन ‘Save and Continue’ पर क्लिक करें।
नेक्स्ट पेज पर आपके यूट्यूब चैनल का डैशबोर्ड दिखाई देगा। यहां आप अपने यूट्यूब चैनल को कस्टमाइज कर सकते हैं, नई वीडियो अपलोड कर सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल को मैनेज कर सकते हैं।
इस तरह आप बड़ी आसानी से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और यहीं से शुरू होता है यूट्यूब से पैसे कमाने का सफर शुरू।
3. अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कैसे करें।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड ( Video Upload ) करना बहुत आसान है। लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि यूट्यूब पर अपने वीडियोस को अपलोड करने से पहले थोड़ा एडिट जरूर कर ले। एडिट करने से मेरा मतलब है कि उसमें कुछ एक्स्ट्रा एनीमेशंस, म्यूजिक और साउंड जोड़ना।
वीडियोस एडिट होने के बाद दर्शकों को ज्यादा पसंद आती है। ऐसे बहुत से फ्री सॉफ्टवेयर और एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन ( Android Mobile Applications ) है, जहां से आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से वीडियोस को एडिट कर सकते हैं।
अपने यूट्यूब वीडियो एडिट करने के लिए Kinemaster, Filmorago, Lumen5, Window Movie Maker आदि सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं। Filmorago और Kinemaster एंड्राइड मोबाइल ऐप के रूप में भी उपलब्ध है।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां लॉगिन करें।
- ऊपर दाएं तरफ अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें और ‘Your Channel’ पर क्लिक करें।
- आपके यूट्यूब चैनल का डैशबोर्ड खुल जाएगा। यहां ऊपर दाएं तरफ एक ‘वीडियो अपलोड आइकन’ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- वहां आपको ‘अपलोड वीडियो’ का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जहां से आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से उस वीडियो फाइल को अपलोड कर सकते हैं।
- वीडियो फाइल अपलोड होने के बाद आपको एक अन्य डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा, जहां आपको अपनी वीडियोस का टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखना है।
- टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखने के बाद नीचे पब्लिश पर क्लिक करें।
इस तरह से आपकी वीडियोस यूट्यूब पर अपलोड हो जाएगी।
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कैसे करें?
दोस्तों, यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बाद आप पैसे कमाने के सफर में अपना पहला कदम बढ़ाते है। लेकिन हम सिर्फ वीडियो अपलोड करके ही यूट्यूब से पैसे नहीं कमा सकते। तो फिर ‘Youtube Se Paise Kaise Kamaye’ जा सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने के एक नहीं, कई तरीके है।
नीचे दिए गए तरीकों का उपयोग करके आप बहुत आसानी से अपने Youtube Channel का मोनेटाइज कर सकते हैं। मैं आपको Youtube Channel से पैसे कमाने के 8 तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूं।

How To Make Money By Youtube
Youtube से पैसे कमाने के 8 तरिके हैं।
1. गूगल ऐडसेंस ( Google Adsense )
ऐडसेंस, गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो ब्लॉग, वेबसाइट और वीडियोस पर विज्ञापन दिखाता है। गूगल विज्ञापनकर्ता कंपनियों से पैसे लेता है और एक निर्धारित कमीशन काटकर यूट्यूबर, ब्लॉगर आदि को पैसे का भुगतान करता है।
गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए आपको गूगल की कुछ निर्धारित शर्तों को पूरा करना होता है। तभी आपके यूट्यूब चैनल पर ऐडसेंस का अप्रूवल मिलता है। गूगल ने यूट्यूब चैनल के मोनेटाइजेशन के लिए एक क्राइटेरिया निर्धारित किया है।
आपका यूट्यूब चैनल केवल तभी मोनेटाइज होगा जब आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाए।
ऐसा करने के लिए आपकी वीडियो कंटेंट में इतना दम होना चाहिए और आपके वीडियोस ऐसे होने चाहिए जो लोगों को पसंद आए। लोग किसी वीडियो को केवल दो Purpose से देखते हैं या तो एंटरटेनमेंट के लिए या फिर जरूरत के लिए।
लोग आपकी वीडियोस को तभी देखना पसंद करेंगे जब आप की वीडियोस आपकी विवर्स के जीवन में कुछ वैल्यू ऐड करेगी तो आपका वीडियो कंटेंट तो दमदार होना ही चाहिए, इसमें कोई शक नहीं है।
यदि आपके यूट्यूब चैनल का कंटेंट अच्छा होगा तो गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलने का क्राइटेरिया बहुत जल्दी पूरा हो जाता है। इन दोनों शर्तों को पूरा करने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल पर ऐडसेंस का अप्रूवल ले कर अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं। बिल्कुल आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने यूट्यूब चैनल पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
How to Get Google Adsense Approval for Website or Blog – google adsense approval trick 2020 in hindi
जब आपके यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है तो आपके यूट्यूब वीडियोस के बीच में एड्स यानी विज्ञापन दिखाई देने लगते हैं। आपके चैनल पर यह विज्ञापन दिखाने की एवज में गूगल ऐडसेंस आपको पैसे देगा और पैसों का यह भुगतान उसी अनुपात में होगा जिस अनुपात में आपकी यूट्यूब वीडियोस के दर्शक होते हैं यानी कम दर्शक पर कम पैसे, ज्यादा दर्शकों पर ज्यादा पैसे।
इसके अलावा आप अपने यूट्यूब कितने पैसे कमाएँगे यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आपके यूट्यूब चैनल का Niche क्या है। क्योंकि यूट्यूब कॉमेडी, एंटरटेनमेंट आदि से Niche संबंधित यूट्यूब चैनल को काम CPC देता है जबकि Business, Insurance, Investment, Finance आदि टॉपिक्स से जुड़े यूट्यूब चैनल्स को ज़्यादा CPC देता है।
What Is CPC In Youtube | Youtube CPC $0.00 | How To Increase CPC On Youtube
2. लोकल बिजनेस एड ( Local Business Ads )
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने का यह तरीका स्पॉन्सर्ड एड्स से अलग होता है। इसमें केवल लोकल बिजनेस से संबंधित एड्स ही दिखाई जाती हैं। आपने कई बार ऐसी वीडियोस देखी होंगी जो किसी जगह विशेष की न्यूज़ से, खाने पीने से या अन्य किसी चीज से संबंधित होगी जैसे कि दिल्ली एनसीआर की खबरें।
तो आपने इन वीडियोस के बीच में या शुरुआत में कोई ऐसा विज्ञापन जरूर देखा होगा जो दिल्ली एनसीआर एरिया से ही संबंधित होगा जैसे दिल्ली एनसीआर में स्थित कोई अस्पताल का विज्ञापन, किसी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट का विज्ञापन, किसी बुक शॉप या अन्य किसी वाणिज्यिक संस्थान का विज्ञापन।
विज्ञापन देने वालों को यह पता रहता है कि इन वीडियोस को यहां आस-पास के लोग ही देखेंगे। जिससे इन वीडियोस में अपना विज्ञापन दिखाकर वे अपने बिजनेस के बारे में लोगों को बता सकते हैं। अगर आपका कोई ऐसा यूट्यूब चैनल है जिसमें आप किसी जगह विशेष से संबंधित वीडियोस बनाते हैं तो आपको लोकल बिज़नेस एड्स मिलने के बहुत ज्यादा चांसेस है।
लेकिन उसके लिए आपके पास अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। बिजनेस ओनर आपके चैनल पर विज्ञापन दिखाने के लिए खुद आपसे कांटेक्ट करेंगे और आप उनसे बात करके आपके वीडियोस पर विज्ञापन दिखाने का प्राइस फिक्स कर सकते।
3. एफिलिएट मार्केटिंग ( Affiliate Marketing )
आजकल बहुत सारे यूट्यूबर अपने यूट्यूब चैनल पर एफिलिएट प्रोग्राम चलाकर यूट्यूब से लाखों रुपए कमा रहे हैं। एफिलिएट मार्केटिंग यूट्यूब से पैसे कमाने का एक आसान तरीका है। यहां से पैसा कमाने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल की भी कोई जरूरत नहीं होती यानि अगर आपके Youtube Channel को गूगल ऐडसेंस ( Google Adsense ) का अप्रूवल नहीं मिलता तो भी आप एफिलिएट मार्केटिंग से अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं।
आजकल हर कंपनी अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम चला रही है जिसमें आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के माध्यम से उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले उन कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है।
वहां से आपको एक एफिलिएट लिंक मिलता है जिसे आप अपने यूट्यूब वीडियोस के डिस्क्रिप्शन में पोस्ट करके और अपने विवर्स को उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देकर उसे खरीदने के लिए कह सकते हैं।
उसके बाद जितने लोग आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से वह प्रोडक्ट खरीदते हैं उतना कमीशन आपको उस एफिलिएट कंपनी से मिल जाता है। अमेजॉन ( Amazon ), फ्लिपकार्ट( Flipkart ), क्लीकबैंक ( Clickbank ) आदि कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम बहुत अच्छे माने जाते हैं।
4. स्पॉन्सर्ड वीडियोस ( Sponsored Videos )
आपने कई वीडियोस में वीडियोस की स्क्रिप्ट में ही कैरेक्टर्स को किसी ऐप या किसी प्रोडक्ट के बारे में बताते देखा होगा। यह यूट्यूब पर एक प्रकार से डिजिटल मार्केटिंग का ही एक तरीका है। बहुत सारे यूट्यूबर, यूट्यूब पर इस माध्यम से भी बहुत सारे पैसे कमाते हैं।
स्पॉन्सर्ड वीडियोस में वीडियोस के कलाकार ही किसी खास एप्लीकेशन या प्रोडक्ट के बारे में वीडियोस के बीच में बोलते नजर आएंगे।
जैसे कई वीडियोस में अपने देखा होगा कि ‘ पहला कलाकार कहता है “इस ऐप से आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं” तो दूसरा कलाकार बोलता है “अरे यार क्या बात कर रहे हो” तो फिर पहले वाला उस ऐप के बारे में बताता है और अपने दर्शकों को उसे अपलोड करने के बारे में कहता है और कहता है कि लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है।
इस तरह से जब आप उस वीडियोस के डिस्क्रिप्शन में जाकर उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप उस ऐप या प्रोडक्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं।
जब आप उस ऑफिशियल वेबसाइट से उस प्रॉडक्ट को खरीदते हैं या उस मोबाइल एप्प को डाउनलोड करते है, तो क्योंकि आप उस वेबसाइट पर एक लिंक के माध्यम से गए हैं तो उस वेबसाइट को पता रहता है की यह आदमी इस फला लिंक के माध्यम से मेरे वेबसाइट पर आया है।
तो उस प्रोडक्ट की बिक्री के कमीशन के रूप में कुछ पैसे वह उस एफिलिएट लिंक यानि उस यूट्यूबर को दे देता है। किसी यूट्यूब चैनल को स्पॉन्सर्ड वीडियोस तभी मिलते हैं जब वह बहुत ज्यादा पॉपुलर हो और उसके अच्छे खासे सब्सक्राइबर भी हो
5. यूट्यूब चैनल मेंबरशिप ( Youtube Channel Membership )
आपने बहुत सारे यूट्यूब चैनल पर ‘सब्सक्राइब बटन’ की जगह एक ‘ज्वाइन बटन’ देखा होगा। इन यूट्यूब चैनल पर ज्वाइन करने या यूट्यूब चैनल की सदस्यता लेने के लिए दर्शकों को एक निर्धारित फीस का भुगतान करना पड़ता है। इसके बाद ही वे इन चैनल के वीडियोस को देख पाते हैं।
एजुकेशनल वीडियोस चैनल पर ऐसा देखने को मिलता है। लोग इस माध्यम से केवल तभी पैसे दे सकते हैं जब आपके कंटेंट में इतना दम हो कि वह लोगों को पैसे देकर मेंबरशिप लेने के लिए मजबूर कर सकें। यदि लोग आपके वीडियो कंटेंट को काफी पसंद करते हैं तो वे खुशी-खुशी इसके लिए मेंबरशिप चार्ज दे देंगे।
6. सुपर चैट के माध्यम से ( By Superchat )
‘YOUTUBE से पैसे कैसे कमाए’ के इस तरीके से वह लोग पैसे कमाते हैं जो लाइव स्ट्रीमिंग करके वीडियोस बनाते हैं। अगर आपने यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग वीडियोस देखी हो तो आपने उसके कमेंट सेक्शन में ऐसा जरूर देखा होगा ‘Rahul ₹100 Superchat’ या फिर ‘Sumit ₹150 Superchat’ आदि। लोग ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वे अपने चैट यानि कमेंट को हाइलाइट कर सकें।
अगर आपने अभी तक ऐसे Superchat नहीं देखे हैं तो आगे से जब भी कोई लाइव स्ट्रीमिंग वीडियोस देखे तो उसके कमेंट सेक्शन को ध्यान से देखना। वहां आपको इस तरह के Superchat देखने को जरूर मिल जाएंगे।
इस तरह के लाइव स्ट्रीमिंग वीडियोस गेमिंग, शेयर मार्केट या फिर एजुकेशन रिलेटेड बनाए जाते हैं। लोग अपनी क्वेरीज को हाईलाइट और सबसे ऊपर दिखाने के लिए सुपर चैट का इस्तेमाल करते हैं ताकि यूट्यूबर उनकी क्वेरीज का आसानी से जवाब दे सके।
लाइव स्ट्रीमिंग वीडियोस में सभी कमेंट के जवाब देना आसान नहीं होता क्योंकि कमेंट बहुत तेजी से और बहुत ज्यादा संख्या में आते हैं। लेकिन यूट्यूब, सुपर चैट्स को सबसे ऊपर और एक विंडो बॉक्स में दिखाता है ताकि यूट्यूबर की नजर आसानी से उस पर पड़ जाए और वह उसका जवाब दे सके।
7. यूट्यूब प्रीमियम ( Youtube Premium )
यूट्यूब पर वीडियो देखते समय आप लोगों ने कई बार यूट्यूब की तरफ से एक मैसेज जरूर देखा होगा कि यूट्यूब की प्रीमियम मेंबरशिप ले, एक महीना फ्री और बार-बार आने वाली विज्ञापन की झंझट से छुटकारा पाएं।
यह मैसेज इसलिए दिखाया जाता है ताकि आप यूट्यूब के प्रीमियम वर्जन को चुन लें। जहां आपको वीडियोस देखने के लिए एक निर्धारित मंथली चार्ज देना होता है। यूट्यूब प्रीमियम वीडियोस में वीडियोस के बीच में किसी प्रकार का कोई विज्ञापन भी नहीं दिखाया जाता।
अब हमें पता है कि हमारे यूट्यूब वीडियोस में दिखाए जाने वाले विज्ञापन के एवज में ही हमें पैसे मिलते। लेकिन अगर हम अपने यूट्यूब चैनल को यूट्यूब प्रीमियम से जोड़ देंगे तो हमारे चैनल पर तो विज्ञापन दिखना बंद हो जाएंगे, फिर हमें पैसा कैसे मिलेगा। तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। गूगल खुद यह चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा viewers उनके प्रीमियम प्लान को चुने।
क्योंकि जितने ज्यादा लोग गूगल के प्रीमियम प्लान को चुनेंगे, उन्हें उतनी ज्यादा कमाई होगी और गूगल, इस मंथली फीस में से कुछ निर्धारित कमिशन रखकर बाकी पैसा गूगल प्रीमियम से जुड़े यूट्यूब चैनल को उनके रिजल्ट के आधार पर भुगतान कर देता है।
लेकिन आपके यूट्यूब चैनल को गूगल प्रीमियम की मान्यता तभी मिलती है जब आप की वीडियोस की क्वालिटी अच्छी हो और बहुत ज्यादा लोग आपके वीडियोस को देखना पसंद करते हो
8. किसी दूसरे व्यक्ति को अपने यूट्यूब चैनल पर फीचर करना।
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने का यह एक बिल्कुल ही अलग माध्यम है। कई यूट्यूब चैनल जैसे जोश टॉक ( Josh Talk ), सतीश के वीडियोस ( Satish K Videos ) ऐसे लोगों के इंटरव्यू करवाते हैं, जिन्होंने अपने फील्ड में बहुत कुछ हासिल किया है। लेकिन फिर भी ज्यादा लोग उन्हें नहीं जानते। इस तरह के लोग खुद को फीचर करवाने के लिए इन यूट्यूब चैनल को कुछ पैसे का भुगतान करते हैं। इस तरह के यूट्यूब चैनल के Viewers लाखों की संख्या में होते हैं।
यह लोग इन चैनल को खुद को फीचर करने के लिए पैसों का भुगतान इसलिए करते हैं ताकि इन यूट्यूब चैनल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग इनके बारे में जान सके, इनके प्रोडक्ट के बारे में जान सके, इनके यूट्यूब चैनल, ब्लॉग या वेबसाइट के बारे में जान सके और इनकी सर्विसेज के बारे में जान सके।
जब ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनके बारे में और इनकी सर्विसेज के बारे में पता चलेगा तो वह उनसे जुड़ेंगे। उनकी सर्विसेज को खरीदेंगे, उनके यूट्यूब चैनल, ब्लॉग या वेबसाइट पर विजिट करेंगे और बदले में उन्हें पैसा मिलेगा। यानि यह पैसा लगाकर पैसा कमाने की टेक्निक है। यदि आप भी कोई ऐसा यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो आप ऐसे लोगों को फीचर करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।
भारत के कई यूट्यूब चैनल जैसे आशीष चंचलानी, अमित भड़ाना और कैरी मीनाटी ऐसे पॉपुलर यूट्यूब चैनल्स है जहाँ आजकल फिल्मों की प्रमोशन भी होने लगी है। तो आप इस बात से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके यूट्यूब चैनल के भविष्य में ग्रो करने की कितनी संभावनाएं होगी।

तो दोस्तों, यूट्यूब पर पैसे कमाने के यह 8 तरीके इन दिनों उपयोग होते हैं। लेकिन जैसे-जैसे यूट्यूब वीडियोस की लोकप्रियता बढ़ रही है यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकों में भी बढ़ोतरी हो रही है। यूट्यूब चैनल शुरू करने से पहले लोगों के मन में काफी सारी शंकाएं और सवाल होते हैं जिनके जवाब वो गूगल पर सर्च करते हैं जैसे कि
- यूट्यूब 1000 व्यूज के कितने पैसे देता है।
- यूट्यूब से कितनी कमाई होती है।
- यूट्यूब पैसे कब देता है।
- यूट्यूब पैसे क्यों देता है और
- यूट्यूब पर पैसे कमाने के कितने तरीके हैं।
आपके इन सभी सवालों के जवाब मैंने नीचे दिए हैं।
यूट्यूब से कितनी कमाई होती है?
अगर आपके यूट्यूब चैनल के कंटेंट में दम है तो आप जितनी चाहे उतनी कमाई कर सकते हैं। फिर भी यूट्यूब चैनल की कमाई कुछ निश्चित बातों पर निर्भर करती है जैसे कि यूट्यूब चैनल के नीच ( Niche ) पर, वीडियोस क्वालिटी और Views पर। इनमें से यूट्यूब चैनल का नीच ( Niche ) सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
हमें पता है कि गूगल पर सर्च करने के लिए कुछ न कुछ टाइप जरूर करना होता है और गूगल हमें हमारी सर्च क्वेरी के हिसाब से रिजल्ट दिखाता है। इस प्रकार हम सर्च करने के लिए जो वर्ड्स टाइप करते हैं गूगल की भाषा में उन्हें कीवर्ड्स कहते हैं।
आपको गूगल सर्च या यूट्यूब पर कुछ भी देखने के लिए कुछ कीवर्ड्स टाइप करने होते हैं जैसे कि आपने इस ब्लॉग को सर्च करने के लिए शायद गूगल सर्च में यह टाइप किया हो कि ‘Youtube Se Paise Kaise Kamaye’ या फिर ‘Youtube Se Paise Kamane Ka Tarika’ आदि। तो
- ‘Youtube Se Paise Kaise Kamaye’ और
- ‘Youtube Se Paise Kamane Ka Tarika’ दोनों ही कीवर्ड्स है।
गूगल द्वारा हर कीवर्ड्स की CPC ( Cost Per Click ) निर्धारित की गई है यानी कोई भी यूजर उस पार्टीकूलर क्वेरी से रिलेटेड कुछ कीवर्ड सर्च करता है और रिजल्ट में दिखाएं किसी भी ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब वीडियोस पर क्लिक करता है तो गूगल द्वारा निर्धारित सीपीसी के आधार पर उस ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को एक क्लिक के हिसाब से भुगतान किया जाता है।
सीपीसी का सीधा सा मतलब यह है कि यूजर के एक क्लिक करने पर गूगल कितना भुगतान करता है। प्रत्येक कीवर्ड की सीपीसी अलग-अलग होती है। कुछ High CPC Keywords होते हैं जिन पर क्लिक करने पर एक क्लिक के ज्यादा पैसे मिलते हैं जैसे Loan, Car Loan, House Loan, Insurance, Finance और Banking सम्बन्धी कीवर्ड्स।
इसके अलावा कुछ Low CPC Keywords होते हैं जहां एक क्लिक करने पर कम पैसा मिलता है जैसे न्यूज़, कॉमेडी, इंटरटेनमेंट संबंधी कीवर्ड्स। इस प्रकार से यूट्यूब चैनल निच सिलेक्शन यूट्यूब पर पैसे कमाने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
रही बात यूट्यूब चैनल के व्यूज की तो भारत के कई पॉपुलर यूट्यूब चैनल जैसे बीबी की वाइन, आशीष चंचलानी, अमित बढ़ाना और कैरी मिनाती आदि कॉमेडी और मनोरंजन चैनल होने के बाद भी लाखों रुपए महीना कमाते हैं। क्योंकि उनके व्यूज मिलियन में होते हैं इसके अलावा उनकी वीडियोस की क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है।
यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
यूट्यूब चैनल शुरू करने वालों के मन में यह क्वेरी सबसे ज्यादा मिलती है कि ‘YOUTUBE पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं’ या फिर ‘YOUTUBE 1000 views पर कितने पैसे देता है’ जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि यूट्यूब की कमाई कई चीजों पर निर्भर करती है।
अगर आपके द्वारा बनाए गए वीडियोस के कीवर्ड्स की सीपीसी ज्यादा रहेगी तो आपको 1000 views पर ज्यादा पैसे मिलेंगे और की वर्ल्ड की सीपीसी कम रहेगी तो कम पैसे मिलेंगे।
यह क्वेरी पूरी तरह से कीवर्ड की सीपीसी से जुड़ा हुआ मामला है। हालांकि अगर हम एक एवरेज की वर्ड सीपीसी के अनुमान से बात करें तो आपको यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर $2.5 से $4 तक की कमाई हो सकती है यानी ₹200 से ₹300।
यूट्यूब पैसे कब देता है?
यूट्यूब हर महीने की 21 तारीख को पैसे यूट्यूबर के बैंक खाते में रीलीज कर देता है जिसको खाते में आने में लगभग 5-7 दिन का समय लगता है। लेकिन गूगल आपके चैनल को तभी पैसे का भुगतान करता है जब आपके चैनल पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल गया है और आपका चैनल मोनेटाइज हो गया है।
Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए?
Youtube Shorts, यूट्यूब द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया ऐसा Feature है, जहां आप Short Videos देख सकते हैं। आजकल लोग थोड़े समय में अधिक जानकारी चाहते हैं, इसलिए यूट्यूब से ने इस नए फीचर के द्वारा यह सुविधा प्रदान की है एक Short Video Platform के रुप में Youtube Shorts अपने Creators को 14 सेकंड से 60 सेकंड तक की Video Upload करने की अनुमति देता है। ताकि Veiwers थोड़े समय में ज्यादा जानकारी हासिल कर सके। इसके अलावा क्रिएटर्स, यूट्यूब shorts को Monetize करके पैसे भी कमा सकते हैं।
यूट्यूब shorts से निम्न तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं।
- दूसरी Brands को Promote करके।
- Affiliate Marketing करके।
- अपने Youtue Channel को Promote करके।
- अपनी Website पर Traffic भेज कर।
- किसी Product को Sell करके।
- किसी Famous Person को Feature करके।
- Google Adsense द्वारा Monetize करके।
- Youtube Shorts Fund द्वारा बोनस क्लेम करके।
Youtube पर Videos देख कर पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों आपको यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसा कमाने के बारे में तो पता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब पर वीडियो देख कर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। हां, दोस्तों बहुत सारी ऐसी android app है जहां पर आप यूट्यूब पर वीडियो देखकर भी पैसा कमा सकते हैं। कितना अच्छा होगा कि हम एंटरटेनमेंट के साथ-साथ पैसे भी कमा सके। यह तो सोने पर सुहागा वाली बात होगी। तो चलिए दोस्तों हम आपको वीडियो देखकर पैसा कमाने वाले ऐप के बारे में बताते हैं।
दोस्तों, इस ब्लॉग में आपने सीखा कि Youtube Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि Youtube Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में आपको पूरी जानकारी इसी ब्लॉग में मिल गई होगी।
@successmatters4me
YouTube में सफलता के लिए कुछ बोनस टिप्स

दोस्तों इस जानकारी के अलावा मैं आपको थोड़ी जानकारी और देना चाहता हूं, क्योंकि मैं स्व विकास से संबंधित विषयों पर भी लिखता हूं तो उसके अनुभव के हिसाब से मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के सफर में मेहनत करने से ना घबराए। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और जीवन के किसी भी क्षेत्र में हमें सफलता तभी मिलती है जब हम लगातार मेहनत करते हैं।
@successmatters4me
सफलता हासिल करना कोई एक-दो दिन की बात नहीं है, बल्कि आपको कई सालों तक लगातार कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। भारत के नंबर वन यूट्यूब चैनल कैरी मीनाटी के ऑनर अजय नागर को कौन नहीं जानता। उन्होंने भी एक संघर्ष का दौर देखा हैं।
उनके चैनल पर 120 सब्सक्राइब होने में 2 साल लगे थे और एक समय ऐसा भी आया था कि उनका चैनल बंद होने की कगार पर था। लेकिन अजय नागर ने हार नहीं मानी और वे फिर भी वीडियोस बनाते रहे और आज रिजल्ट आपके सामने हैं।
दोस्तों मैं आपको सलाह देना चाहता हूं कि आप अपने वीडियोस के माध्यम से लोगों के जीवन में कुछ वैल्यू ऐड करें, शुरुआत में पैसो के पीछे मत भागें, अच्छे कंटेंट पर काम करें। जब लोगों को आप की वीडियोस पसंद आने लगेगी और लोगों को कुछ वर्थ महसूस होगी, तो पैसा तो अपने आप आने लगेगा और इतना आएगा कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे।
इनके बारे में भी पढ़े -:
- Koo App क्या है | Koo App Se Paise Kaise Kamaye?
- ऑनलाइन सर्वे जॉब क्या है | Online Survey Se Paise Kaise Kamaye?
आपको यह ब्लॉग ‘Youtube Se Paise Kaise Kamaye | Youtube Se Paise Kamane Ka Tarika’ कैसा लगा, हमें कमेंट करें। अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या इस आर्टिकल को लेकर कोई सुझाव हो तो प्लीज हमें कमेंट करके बताएँ।
ताकि जो लोग जीवन में कुछ करना चाहते है, कुछ बनना चाहते। लेकिन जीवन की मुसीबतों के कारण हार मान कर बैठ गए है वे इन ‘Youtube Se Paise Kamane Ke Tarike‘ से INSPIRE हो सके, MOTIVATE हो सके।
मेरे फेसबुक पेज पर जाकर इसे लाइक व अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, लिंक नीचे दे दिया गया है।
https://www.facebook.com/successmatters4me
Related Tags -:
Youtube Se Kaise Paise Kamaye 2023, Youtube Channel Se Paise Kaise Kamaye, Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye, Youtube Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain, Youtube Short Video Se Paise Kaise Kamaye, Youtube Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye, Kaise Youtube Se Paise Kamaye, Youtube Se Earning Kaise Kare, Youtube Se Paise Kaise Kamaye Ja Sakte Hain, Online Paise Kaise Kamaye Youtube, Youtube Account Se Paise Kaise Kamaye, Youtube Se Online Paise Kaise Kamaye, Youtube Se Paise Kaise Milte Hai, Youtube Se Paise Kaise Aata Hai, Youtube Se Paise Kaise Kamaye Mobile Se, Mobile Se Paise Kaise Kamaye, Youtube Channel Kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye
Image Credit-: Pixabay.com