दोस्तों, अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं तो Koo App आपके लिए ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। अगर आप नहीं जानते कि Koo App क्या है, यह कैसे काम करती है और Koo App से पैसे कैसे कमाए ( Koo App Se Paise Kaise Kamaye ) जा सकते हैं तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
Koo App क्या है? Koo App Kya Hai?
Koo App एक भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग सेवा है, जिसमें आप अपने दोस्तों के साथ लाइव चैट कर सकते हैं, टेक्स्ट मैसेज कर सकते हैं, दोस्तों को टैग कर सकते हैं, फोटोस, वीडियोस और लिंक शेयर कर सकते हैं। जून 2022 में भारत सरकार द्वारा चाइना समेत कई अन्य देशों के मोबाइल एंड्राइड एप्लीकेशन को बैन कर दिया गया था, जिनमें Tiktok और PubG भी बैन कर दिए गए थे। उसके बाद से भारतीय मोबाइल टेक्नोलॉजी में एक नई क्रांति देखने को मिली।
नए-नए स्टार्टअप शुरू किए गए, नए नए मोबाइल एंड्राइड एप्लीकेशन का निर्माण किया गया। Koo App का निर्माण भी मई 2020 में ही दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka का ने किया था। Koo App को भारत में Twitter के विकल्प के रूप में बनाया गया है। लोग बड़ी तेजी से Koo App से जुड़ रहे हैं।
इसके कारण इस एप के यूजर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड्स और 4.5 Star Ratings के साथ आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत Koo App को अगस्त 2020 में भारत सरकार द्वारा इनोवेशन आत्मनिर्भर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Koo App कैसे काम करती है? Koo App Kaise Kam Karti Hai?

अन्य सोशल मीडिया एंड्राइड एप्लीकेशन जैसे Whatsapp, Facebook और Twitter की तरह Koo App भी एक Social Media Handle है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ Live Chats कर सकते हैं Text Message Send कर सकते हैं, दोस्तों को Photos, Videos और Link Share कर सकते हैं। हालांकि Koo App, Twitter के Alternative के रूप में निर्मित किया गया है। लेकिन इस ऐप में कई फीचर्स ऐसे भी जोड़े गए हैं जो Twitter ऐप में भी नहीं है। Koo App इंग्लिश समेत भारत की 8 भाषाओं में उपलब्ध है जैसे हिंदी, गुजराती, बांग्ला, तमिल, तेलुगू, असमिया और कन्नड़।
Koo App को कैसे Install करें? Koo App Ko Kaise Install Karen?
गूगल प्ले स्टोर पर आप आसानी से को एप्लीकेशन को डाउनलोड इनस्टॉल कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में जाकर Koo App टाइप करें व सर्च करें। इंस्टॉल पर क्लिक करें। इस तरह से Koo App आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाएगी।
Koo App पर Account कैसे Create करें? Koo App Par Kaise Account Banaye?
Koo App को इंस्टॉल करने के बाद इसे यूज करने के लिए पहले आपको यहां अकाउंट क्रिएट करने की जरूरत पड़ती है। Koo App पर अकाउंट बनाना बिल्कुल आसान है।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप Koo App पर बड़ी आसानी से अपना फ्री अकाउंट बना सकते हैं।
- इंस्टॉल होने के बाद अपने मोबाइल फोन में Koo App को ओपन करें।
- अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करें।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। यहां आप अपनी ईमेल आईडी से भी अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
- आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजे गए 4 अंकों के ओटीपी को यहां दर्ज करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- अपना नाम दर्ज करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- इंटरेस्ट के अनुसार अपने टॉपिक्स का चयन करें।
- अपनी फोटो गैलरी से अपनी प्रोफाइल पिक्चर सेलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- इस तरह से Koo App पर आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा और आपKoo App को यूज कर पाएंगे।
Koo App से पैसे कैसे कमाए? Koo App Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तों आप Koo App पर Direct पैसे नहीं कमा सकते हैं। लेकिन कई तरीके ऐसे हैं जिनका यूज़ करके आप Koo App पर Undirectly पैसे कमा सकते हैं। किसी भी सोशल मीडिया एप से पैसे कमाने के लिए फॉलोअर्स का होना तो जरूरी है ही इसके अलावा आपको कुछ क्रिएटिव मेथड्स का भी यूज करना पड़ता है।

हालांकि आप थोड़े फॉलोवर्स के साथ भी Koo App से पैसा कमाने की शुरुआत कर सकते हैं। इस ब्लॉग में हम आपको Koo की Android Application से पैसा कमाने के 9 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका यूज करके आप बिल्कुल फ्री में Koo Application से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
Koo App पर Refer and Earn से पैसे कमाए।
दोस्तों, दुनिया की सभी छोटी-बड़ी कंपनियां अपने Brand, Products ओर Services को Promote करने के लिए Referral Program चला रही है। यहां आप Referral Link के माध्यम से इन कंपनियों के प्रोडक्ट और सर्विसेज को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें खरीदने के लिए कह सकते हैं। कई android app कंपनियां उनकी एंड्राइड एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए Referral Program का ही सहारा लेती है।
जहां आप रेफरल लिंक के माध्यम से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों में अपने Koo App के फॉलोअर्स को इसे इंस्टॉल करने के लिए कह सकते हैं। जितने ज्यादा लोग आपके Referral Link के माध्यम से इस एंड्राइड ऐप को इंस्टॉल करेंगे, आपका Referral Commision भी उतना ही ज्यादा होगा। यानी Koo App पर आपके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आपके पैसा कमाने की संभावनाएं भी उतनी ज्यादा होंगी।
अपने किसी Product या Services को Koo App के माध्यम से Sell करें।
आपको Koo App के माध्यम से Digital Marketing अपने किसी प्रोडक्ट या सर्विस की Advertisement करके उसे Online Sell कर सकते हैं। Digital Marketing आज के जमाने में मार्केटिंग का सबसे सस्ता और अच्छा साधन है, जहां आप बहुत आसानी से अपने किसी प्रोडक्ट या सर्विस की फ्री में एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं।
Advertisement से किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की Sell को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। Koo App के माध्यम से आप अपने Followers को अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बता सकते हैं और उन्हें खरीदने के लिए कह सकते हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आप के ब्रांड या प्रोडक्ट के बारे में पता चलेगा और आपकी Sell कई गुना बढ़ जाएगी।
Sponsored Post के द्वारा Koo App से पैसे कमाए।

Sponsership आज के जमाने में ऑनलाइन तरीके से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। Sponsored Post Share करके आप किसी कंपनी, ब्रांड, प्रोडक्ट, वेबसाइट या एंड्रॉयड एप्लीकेशन का प्रमोशन कर सकते हैं। इंटरनेट के इस दौर में दुनिया की सभी छोटी-बड़ी कंपनियां Online Marketing का सहारा लेती हैं।
यह कंपनियां इंटरनेट से जुड़े ऐसे लोगों की तलाश करती है जिनका एक बहुत बड़ा User Base हो। अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए यह कंपनियां ऐसे लोगों को बहुत पैसा देती है। यहां आप Followers की संख्या के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं यानी कम Followers कम पैसा और अधिक Followers अधिक पैसा।
Affiliate Marketing करके Koo App से पैसा कमाए।
एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसा कमाने के सबसे बेस्ट तरीकों में से एक है। बहुत सी कंपनी अपने Affiliate Program चला रही हैं। जहां वे अपने प्रोडक्ट या सर्विस को Sell करने के बदले ऑनलाइन पैसा कमाने का मौका देती है। आप किसी भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं और वहां से किसी प्रोडक्ट या सर्विस का एफिलिएट लिंक अपने Koo App पर Share कर सकते हैं।
इसके बाद जितने भी लोग इस एफिलिएट लिंक के माध्यम से उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदेंगे आपको कमीशन के रूप में पैसा मिलता रहेगा। Amazon, FlipKart, Clickbank और CJ कुछ ऐसी ऑनलाइन कंपनी है जो अपने एफिलिएट प्रोग्राम चला रही है। इन कंपनियों से जुड़कर आप बिलकुल आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
URL Shortener द्वारा Koo App पर पैसा कमाए।
यूआरएल शार्टनर घर बैठे पैसा कमाने का एक जबरदस्त तरीका है,जहां आप किसी यूआरएल को शार्ट करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए पहले आपको किसी URL Shortener Website को ज्वाइन करना होता है। Shorte.st, Adf.LY, Za.gl, Shortzon.com, Shrinkme.io और Ouo.io कुछ ऐसी Link Shortener Website है, जो यूआरएल शार्ट करके पैसा कमाने का मौका देती है। इस यूआरएल लिंक को आप अपने Koo App पर शेयर कर सकते हैं। जितने ज्यादा लोग इस लिंक पर क्लिक करते हैं आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
Koo App से Online Courses सेल करके पैसे कमाए।
अगर आपको किसी टॉपिक के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है तो आप उस टॉपिक पर कोई Online Course बनाकर उसे Koo App के जरिए Online Sell करके भी पैसा कमा सकते हैं। लोग इस तरह के ऑनलाइन कोर्सेज को सेल कर के लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं।
आप किसी भी ऐसे टॉपिक से रिलेटेड ऑनलाइन कोर्स बना सकते हैं जो आपको लगता है कि यह लोगों को कुछ वैल्यू दे सकता है। आप अपने कोर्सेज के माध्यम से लोगों को फोटोग्राफी करना, डांस करना, कुकिंग करना, इंग्लिश बोलना, ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग और इसी तरह के बहुत से काम करना सिखा सकते हैं।
आपका ऑनलाइन कोर्स ऑडियो या वीडियोस का एक सेट हो सकता है। आप सोच कर भी हैरान रह जाएंगे कि लोग ऐसे टॉपिक से रिलेटेड भी ऑनलाइन कोर्स सर्च करते हैं जैसे अच्छी नींद कैसे लें, कुत्ते को कैसे टहलाये, बच्चों को कैसे पढ़ाएं आदि। आपको बस एक बार मेहनत करके अपना ऑनलाइन कोर्स तैयार करने की जरूरत है। इसके बाद जितने ज्यादा लोग उसको खरीदेंगे वहां से आपको एक तरह की पैसिव इनकम होती रहेगी।
Koo App से पैसे कमाए Blog पर Traffic Send करके।
अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो Koo App आपके लिए Traffic जनरेट करने का एक अच्छा सोर्स हो सकता है। आप Koo App पर अपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक को शेयर करके अपने ब्लॉग पर फ्री में Organic Traffic भेज सकते हैं। इंटरनेट के इस युग में Blogging, इंटरनेट से पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। जहां आप घर बैठे काम करके भी लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं।
अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी Niche का चयन करके आप Blogging करना शुरू कर सकते हैं और ब्लॉग पोस्ट लिख कर उसे Koo App पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। जितने ज्यादा लोग आपके Blog या Website पर विजिट करेंगे आपकी ऑनलाइन इनकम बढ़ती रहेगी।
Koo App पर Banner Ads से पैसे कमाए।

Banner Ads भी स्पॉन्सर्ड एड की तरह ही काम करती हैं, जहां आप किसी कंपनी, बिजनेस, ब्रांड, प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड बैनर ऐड को अपने Koo App पर शेयर करके पैसा कमाते हैं। हालांकि Koo App आपको अन्य एड नेटवर्क जैसे Google, Facebook, Twitter आदि की तरह मोनेटाइजेशन की सुविधा नहीं देता।
लेकिन Koo App पर आप इस तरह के ऑनलाइन तरीकों से भी लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं। कई कंपनियां स्थानीय स्तर पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस का एडवर्टाइजमेंट करने के लिए इस तरह के बैनर ऐड का सहारा लेते हैं।
कुछ Social Media Influencer किसी स्थान विशेष पर ज्यादा फेमस होते हैं। जहां लोग उन्हें देखना, पढ़ना और सुनना बहुत पसंद करते हैं। इस तरह के Influencer उस स्थान विशेष से संबंधित किसी कंपनी या बिजनेस जैसे कोई लोकल हॉस्पिटल, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर आदि के बैनर एड्स अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डिस्प्ले करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
Koo App से अपने Youtube Channel पर Traffic भेज कर Money Earn करें।
ब्लॉगिंग की तरह ही यूट्यूब भी आज के जमाने में ऑनलाइन पैसा कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है, जहां आप वीडियोस के माध्यम से पैसा कमाते हैं। किसी भी Youtuber के लिए सबसे बड़ी समस्या अपने वीडियोस पर ट्राफिक लाने की होती है। लेकिन Koo App के माध्यम से आप अपने वीडियोस पर आसानी से ऑर्गेनिक ट्राफिक सेंड कर सकते हैं।
जितने ज्यादा फॉलोअर आपके Koo App पर आपको फॉलो करेंगे पैसा कमाने की संभावना भी उतने ही ज्यादा होगी। Koo App आपके लिए आर्गेनिक ट्रैफिक लाने का एक बेहतर तरीका साबित हो सकता है। लेकिन आपकी वीडियोस में भी कुछ वैल्यू होनी चाहिए नहीं तो लोग कुछ देर में ही आपकी वीडियोस को Skip करके आगे बढ़ जाएंगे और आपको फायदे की बजाय नुकसान हो जाएगा।
Influencer के रूप में Brand Promotion करके कू ऐप से पैसा कमाए।
बड़े-बड़े Influencer जैसे विराट कोहली, रोनाल्डो, मेसी किसी ब्रांड की प्रमोशन के लिए लाखों करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि आप इन सेलिब्रिटीज जितने फेमस नहीं हैं तो कंपनी आपको अप्रोच क्यों करेंगे, तो घबराने की जरूरत नहीं है, Koo App पर आप बहुत आसानी से एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना सकते हैं।
बस आपको अपने काम पर Consistent रहना है। आप जिस भी टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट Koo App पर शेयर करते हैं वह आपको लगातार करना है और धीरे-धीरे उसकी क्वालिटी में भी इंप्रूवमेंट करते जाना है।
कुछ महीनों बाद आप देखेंगे कि Koo App पर आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ने लगेगी और आप भी एक इनफ्लुएंसर के रूप में फेमस हो जाएंगे। हो सकता है शुरुआत में आपको बड़े ब्रांड या कंपनियों की तरफ से Offer ना मिले। लेकिन आपको किसी लोकल ब्रांड का प्रमोशन करने का मौका जरूर मिल सकता है।

हमेशा इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि सफलता की सीढ़ियां हमेशा नीचे से ऊपर की तरफ जाती है। छोटा काम करने से ना घबराए। ये छोटे-छोटे काम ही आपको और ज्यादा फेमस होने में मदद करेंगे।
दोस्तों, किसी भी सोशल मीडिया ऐप से पैसा कमाना केवल तभी संभव है जब आपके पास एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हो। इसलिए शुरुआत में आप पैसा कमाने की बजाय लोगों को वैल्यू देने पर काम करें। ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़े। अपने फ़ायदे के लिए अपने फॉलोअर्स को ऐसी चीजें Recommend ना करें जो आपको लगे कि उनके किसी काम की नहीं है। अपने फॉलोअर्स का भरोसा बनाए रखेंगे तभी आप लंबे समय तक टिक पाएंगे।
Follow us on Koo App
इनके बारे में भी पढ़े -:
- ऑनलाइन सर्वे जॉब क्या है | Online Survey Se Paise Kaise Kamaye?
- गूगल से घर बैठे Online पैसे कमाए | Ghar Baithe Google Se Paise Kaise Kamaye
- घर बैठे यूट्यूब से पैसे कमाए | Youtube Se Paise Kaise Kamaye
- पैसिव इनकम क्या है | 13 Best Online Passive Income Ideas In Hindi
हम उम्मीद करते हैं की आपको यह ब्लॉग बहुत अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, ताकि हम आपके लिए इसी तरह की मोटिवेशनल जानकारी लाते रहे। इसके अलावा आप इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ताकि जो लोग जीवन में कुछ करना चाहते हैं, कुछ बनना चाहते हैं। लेकिन जीवन की परेशानियों के कारण, उन्होंने हार मान ली है। तो वे लोग इस ‘Koo App Kya Hai? Koo App Se Paise Kaise Kamaye?‘ से प्रेरित हो सकें। इसी तरह की और मोटिवेशनल चीजों के लिए हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें।
Related Tags -:
Koo App Se Paise Kaise Kamaye, Koo App Se Paise Kaise Kamaye 2022, Koo App Se Jyada Paise Kaise Kamaye, Koo App Se Paise Kaise Kamaye Unlimited, Koo App Par Paise Kaise Kamaye, Koo App Se Paise Kaise Kamaye Refer And Earn, Koo App Se Refer Karke Paise Kaise Kamaye, Koo App Se Paise Kaise Kamaye Trick, Koo App Se Paise Kaise Nikale, Koo Se Paise Kaise Kamaye, Koo App Kaise Use Kare, Koo App Se Paise Kaise Kamaye 2023, Koo Se Jyada Paise Kaise Kamaye, How To Make Money By Koo App In Hindi, How To Earn Monye From Koo App In Hindi, Make Money Online By Koo App In Hindi, Passive Income By Koo App Hindi Mein.
Image Credit-: Google Photos