दोस्तों, जिस तरह से टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है तो यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि भविष्य में दुनिया की किसी भी कोने से Money Transfer करने या कोई अन्य Payment करने के लिए रुपए, डॉलर या किसी बैंक जाने की झंझट में पड़ने की जरूरत ना पड़े और यह सब आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन के माध्यम से कर सकें। 

लोग बड़ी तेजी से Digital Currency को अपना रहे हैं। डिजिटल करेंसी आपको घर बैठे ही दुनिया के किसी भी हिस्से में पेमेंट करने में सक्षम बनाती है। बिटकॉइन भी एक ऐसी ही डिजिटल करेंसी है, जो सबसे फेमस और Popular Cryptocurrency है। 

तो Bitcoin क्या है, यह कैसे काम करता है, Bitcoin का भविष्य क्या है और बिटकॉइन में निवेश कैसे करें ( Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi ) इन सभी सवालों का जवाब आपको इसी ब्लॉग में बड़ी आसान और सरल भाषा में मिलने वाला है ,तो चलिए दोस्तों जानते हैं Bitcoin से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी के बारे में।

Bitcoin क्या है | Bitcoin Kya Hai?

Bitcoin In Hindi, Bitcoin Kaise Kharide Hindi, Bitcoin Account Kaise Banaye, Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye, How To Invest In Bitcoin, How To Buy Bitcoin In India, Bitcoin Me Paise Kaise Lagaye, Bitcoin Trading, Zebpay Bitcoin India Hindi, Bitcoin Explained, How To Invest Bitcoin In Hindi, Bitcoin Kaise Buy Kare, What Is Bitcoin In Hindi, Bitcoin Invest Kaise Kare In Hindi, Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi, Bitcoin Kya Hai, Bitcoin Kya Hota Hai, Bitcoin Kya Hain?, Bitcoin Kya Hai In Hindi, Bitcoin Mining Kya Hai, Kya Bitcoin Halal Hai, Kya Bitcoin Haram Hai, Coin Kya Hai, Bitcoin News Today, Bitcoin Kya Hai Kaise Kaam Karta Hai, Bitcoin Kya Hai Kaisay Invest Karen
Bitcoin Kya Hai? Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi

Ethereum, XRP, Cardano, Dogecoin और Litecoin  की तरह ही Bitcoin भी एक क्रिप्टोकरंसी है। बिटकॉइन दुनिया की पहली और सबसे ज्यादा Popular Cryptocurrency है, जिसकी शुरुआत 2009 में जापान के एक सॉफ्टवेयर डिजाइनर सतोशी नाकामोतो ने एक Open Source Software के रूप में की थी ।

अगर आप क्रिप्टो करेंसी के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पढ़े –

बिटकॉइन जिसे क्रिप्टो की भाषा में BTC के नाम से भी जाना जाता है एक Decentralized Digital Currency है जिसे Peer to Peer Bitcoin Network के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है। बिटकॉइन कि प्रत्येक ट्रांजैक्शन को Cryptography की मदद से कंप्यूटर के एक नेटवर्क के माध्यम से वेरीफाई किया जाता है। 

ट्रांजैक्शन के इस पूरे रिकॉर्ड को एक Public Distributor Ledger में स्टोर किया जाता है जिसे Blockchain कहते हैं। रिकॉर्ड को स्टोर करने और सिक्योर रखने के लिए Blockchain Technology दुनिया की सबसे Safe और Secure Technology है। इसलिए बिटकॉइन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित डिजिटल करेंसी है।

Bitcoin कैसे काम करता है | Bitcoin Kaise Kam Karta Hai?

बिटकॉइन Peer To Peer Network पर आधारित है और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। पीयर टू पीयर का मतलब है कि दो व्यक्ति बिना किसी Mediator जैसे किसी बैंक, एजेंसी या किसी अन्य सरकारी संस्था के इंवॉल्वमेंट के बिना भी आसानी से लेनदेन कर सकते हैं। 

बिटकॉइन पर किसी भी देश, किसी भी बैंक या किसी भी व्यक्ति का कोई अधिकार या नियंत्रण नहीं है। बल्कि प्रत्येक ट्रांजैक्शन के लिए Computer Nodes के माध्यम से इसे वेरीफाई किया जाता है। यह Computer Nodes पूरी दुनिया में एक दूसरे से जुड़े कंप्यूटर का एक नेटवर्क है।

Bitcoin का अर्थ क्या है | Bitcoin Ka Arth Kya Hai?

बिटकॉइन शब्द की शुरुआत 31 अक्टूबर 2008 में Published एक White Paper से हुई थी। बिटकॉइन दो शब्दों से मिलकर बना है Bit और Coin . जहां बिट का अर्थ है बाइनरी डिजिट और कॉइन का अर्थ है सिक्का। इस तरह से बिटकॉइन का अर्थ है बायनरी कोड्स पर आधारित सिक्का।

Bitcoin Currency क्या है | Bitcoin Currency Kya Hai?

अन्य क्रिप्टोकरंसी की तरह ही बिटकॉइन भी एक पॉपुलर क्रिप्टोकरंसी है। बिटकॉइन को BTC भी कहा जाता है। एक करेंसी को लेनदेन के माध्यम के रूप में यूज किया जाता है। दुनिया की कई कंपनियों द्वारा बिटकॉइन को एक Payment Option के रूप में Accept किया जाता है जैसे Amazon, Gucc,i Shopify आदि। इसलिए बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है, जिसे लेनदेन के साधन के रूप में ( Medium Of Exchange ) इस्तेमाल किया जा सकता है।

Bitcoin Mining क्या है | Bitcoin Mining Kya Hai?

बिटकॉइन माइनिंग एक Record Keeping Process है जिसे शक्तिशाली कंप्यूटर के उपयोग के माध्यम से संपन्न किया जाता है। BTC या किसी भी क्रिप्टोकरंसी कि प्रत्येक Complete Transaction के लिए यह जरूरी है कि नेटवर्क पर मौजूद सभी Nodes यानी कंप्यूटर्स द्वारा उसे वेरीफाई कर दिया जाए। 

इन ट्रांजैक्शन को वेरीफाई करने का काम बड़े बड़े पावरफुल कंप्यूटर की प्रोसेसिंग पावर की मदद से किया जाता है। इन शक्तिशाली कंप्यूटर को Crypto – Miners कहा जाता है। यह Crypto Miners प्रत्येक ट्रांजैक्शन के लिए ब्लॉकचेन में नए ब्लॉक को जोड़ते हैं ताकि ब्लॉकचेन सुसंगत, पूर्ण और अपरिवर्तनीय बनी रहे। 

Bitcoin In Hindi, Bitcoin Kaise Kharide Hindi, Bitcoin Account Kaise Banaye, Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye, How To Invest In Bitcoin, How To Buy Bitcoin In India, Bitcoin Me Paise Kaise Lagaye, Bitcoin Trading, Zebpay Bitcoin India Hindi, Bitcoin Explained, How To Invest Bitcoin In Hindi, Bitcoin Kaise Buy Kare, What Is Bitcoin In Hindi, Bitcoin Invest Kaise Kare In Hindi, Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi, Bitcoin Kya Hai, Bitcoin Kya Hota Hai, Bitcoin Kya Hain?, Bitcoin Kya Hai In Hindi, Bitcoin Mining Kya Hai, Kya Bitcoin Halal Hai, Kya Bitcoin Haram Hai, Coin Kya Hai, Bitcoin News Today, Bitcoin Kya Hai Kaise Kaam Karta Hai, Bitcoin Kya Hai Kaisay Invest Karen
Bitcoin Kya Hai? Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi 

जब ब्लॉकचेन में नया ब्लॉक जोड़ दिया जाता है और नेटवर्क पर मौजूद सभी Nodes द्वारा उसे वेरीफाई कर दिया जाता है तो इन माइनर को रिवार्ड्स के रूप में कुछ बिटकॉइन मिलते हैं जिन्हें Froof Of Work कहा जाता है यानी यह उस वर्क के कंपलीट होने का एक फ्रूफ़ है। इस तरह से माइनिंग कंपनियां बिटकॉइन माइनिंग से लाखों करोड़ों रुपए महीना कमाते हैं।

Bitcoin का Future क्या है | Bitcoin Ka Future Kya Hai?

हालांकि कोई भी न्यू टेक्नोलॉजी शुरुआत में लोगों द्वारा अस्वीकार कर दी जाती है। लेकिन बाद में जब उस टेक्नोलॉजी से लोग परिचित होते हैं उसके फायदों के बारे में जानना शुरू करते हैं तो धीरे-धीरे उसे अपनाने लगते हैं। शुरुआत में बिटकॉइन को भी लोगों द्वारा नकार दिया गया था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसे तेजी से अपनाया जा रहा है। 

अब आप बिटकॉइन में आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं, ट्रेडिंग कर सकते हैं और बिटकॉइन में लेनदेन भी कर सकते हैं। दुनिया के बहुत से देशों द्वारा बिटकॉइन को लीगल करेंसी के रूप में मान्यता दे दी गई है। दुनिया की बहुत सी कंपनियां बिटकॉइन में पेमेंट को एक्सेप्ट कर रही हैं जैसे Amazon, Shopify और Jucci आदि। 

इसलिए अगर बिटकॉइन के भविष्य के बारे में बात करें तो हो सकता है कि आने वाले कुछ ही सालों में हम अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी E-Commerce Websites से सामान खरीदने या अन्य किसी पेमेंट के लिए बिटकॉइन में पेमेंट करें।

Bitcoin इंडिया में Legal है या नहीं | Kya Bitcoin India Me Legal Hai?

अप्रैल 2022 तक बिटकॉइन की निगरानी के लिए कोई स्पष्ट कानून और नियम मौजूद नहीं थे, लेकिन 1 अप्रैल 2022 से भारत सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी के हस्तांतरण से होने वाले लाभ पर क्रिप्टो टैक्स की 30% फ्लैट दर लागू की है। जिससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि इंडिया में बिटकॉइन को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया जा रहा है। 

हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में इस बात को साफ कर दिया था की क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाने से इसे कानूनी वैधता नहीं मिलती है। 

Bitcoin कैसे खरीदें | Bitcoin Kaise Kharide Aur Beche?

किसी Stock को खरीदने या बेचने के लिए जिस तरह से Stock Exchange होती है जैसे BSE या NSE आदि। उसी तरह से क्रिप्टोकरंसी को बेचने या खरीदने के लिए भी Crypto Exchange होती हैं। 2017 में क्रिप्टो पर आए सुप्रीम कोर्ट के सकारात्मक बयान के बाद भारत में कई क्रिप्टो एक्सचेंज की शुरुआत हुई जैसे Wazirx, CoinSwitch Kuber CoinDCX आदि। 

इन क्रिप्टो एक्सचेंज की मदद से आप बिलकुल आसानी से बिटकॉइन समेत अन्य क्रिप्टोकरंसी को बेच और खरीद सकते हैं। इन क्रिप्टो एक्सचेंज पर रजिस्टर करना बिल्कुल आसान है और आप बिल्कुल आसानी से क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं।

Bitcoin के फायदे क्या है | Bitcoin Ke Fayde Kya Hain?

  • बिटकॉइन से आप दुनिया की किसी भी हिस्से में अपने स्मार्टफोन के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
  • किसी भी इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए आप बिटकॉइन का यूज कर सकते हैं।
  • बिटकॉइन में पेमेंट करना बहुत फास्ट है। आप एक क्लिक में ही दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठे व्यक्ति के पास मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • बिटकॉइन में पेमेंट करने के लिए किसी मीडिएटर जैसे किसी बैंक या एजेंसी की जरूरत नहीं होती, जिससे ट्रांजैक्शन फीस बहुत कम लगती है।
  • बैंक अकाउंट की तरह बिटकॉइन अकाउंट को कभी बंद या सिज़ नहीं किया जा सकता।
  • बिटकॉइन सबसे ज्यादा फेमस और ग्रो करने वाली क्रिप्टोकरंसी है अगर हम निवेश के नजरिए से देखें तो अन्य निवेश विकल्पों की बजाय बिटकॉइन कहीं ज्यादा अच्छे रिटर्न कमा कर दे सकता है।

Bitcoin के नुकसान क्या हैं | Bitcoin Ke Nuksan Kya Hain?

  • बिटकॉइन पर किसी भी देश, बैंक या व्यक्ति का कोई नियंत्रण नहीं है। इसे किसी संस्था द्वारा रेगुलेट नहीं किया जाता। इसलिए इसका उपयोग गैरकानूनी गतिविधियों जैसे ब्लैक मनी या मनी लॉन्ड्रिंग में किया जा सकता है।
  • बिटकॉइन लेनदेन पूरी तरह से ऑनलाइन या डिजिटल मेथड्स के माध्यम से होता है इसलिए आपका बिटकॉइन अकाउंट हैक हो सकता है या आप उसका पासवर्ड भूल सकते हैं इसके बाद आप उस अकाउंट में दोबारा लॉगिन नहीं कर पाएंगे।
  • बिटकॉइन से आप केवल ऑनलाइन पेमेंट ही कर सकते हैं ऑफलाइन पेमेंट का यहां कोई विकल्प नहीं होता।

Bitcoin Price History

बिटकॉइन सबसे ज्यादा ग्रो करने वाली क्रिप्टोकरंसी में से एक है। 2008 में बिटकॉइन की शुरुआत के समय इसकी कीमत सिर्फ $0 थी। हां सिर्फ जीरो डॉलर।  जून 2010 तक यह कीमत $0 ही बनी रही। 22 मई 2010 में लास्ज़लो नामक एक व्यक्ति ने पापा जॉन के दो पिज़्ज़ा के बदले 10000 बिटकॉइन दे दिए थे। 

Bitcoin Kya Hai? Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi 

उस समय बिटकॉइन के साथ कोई सामान को खरीदने या बेचने के लिए कोई आधिकारिक तरीका जैसे क्रिप्टो एक्सचेंज या एंड्रॉयड मोबाइल ऐप वगैरह नहीं थे। इसलिए वस्तुओं और सेवाओं के लिए इंटरनेट पर ही विनिमय की आवश्यकता होती थी। 2010 में 2 पिज़्ज़ा  के लिए भुगतान किए गए 10000 बिटकॉइन की आज की कीमत 600 मिलियन डॉलर की आस पास है यानी लगभग ₹50 अरब रूपए से भी अधिक। 

आप इतने रुपयों में 10000 किलो सोना खरीद सकते हैं। इसलिए 22 मई को बिटकॉइन पिज़्ज़ा डे के रूप में भी मनाया जाता है। जुलाई 2010 में पहली बार एक बिटकॉइन की कीमत 0.08 डॉलर हुई थी और दिसंबर 2010 में बढ़कर यह कीमत 0.50 डॉलर हो गई थी। अप्रैल 2011 में बिटकॉइन ने एक डॉलर की कीमत को पार कर लिया था। इसके बाद बिटकॉइन की कीमतों में बहुत तेजी से ग्रोथ हुई और अप्रैल 2013 तक इसकी कीमत $100 को पार कर गई।

  • Nov 2013 – 578.4$
  • MAY 2017 – 2000$
  • Nov 2017 – 9849$
  • Jan 2018 – 10823$
  • Jan 2021 – 40000$
  • Feb 2021 – 53782$
  • April 2021 – 56150$
  • Oct 2021 – 65156$
  • Nov 2021 – 68742$
  • Oct 2022 – 20350$

Bitcoin में Invest कैसे करें | Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi?

Bitcoin In Hindi, Bitcoin Kaise Kharide Hindi, Bitcoin Account Kaise Banaye, Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye, How To Invest In Bitcoin, How To Buy Bitcoin In India, Bitcoin Me Paise Kaise Lagaye, Bitcoin Trading, Zebpay Bitcoin India Hindi, Bitcoin Explained, How To Invest Bitcoin In Hindi, Bitcoin Kaise Buy Kare, What Is Bitcoin In Hindi, Bitcoin Invest Kaise Kare In Hindi, Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi, Bitcoin Kya Hai, Bitcoin Kya Hota Hai, Bitcoin Kya Hain?, Bitcoin Kya Hai In Hindi, Bitcoin Mining Kya Hai, Kya Bitcoin Halal Hai, Kya Bitcoin Haram Hai, Coin Kya Hai, Bitcoin News Today, Bitcoin Kya Hai Kaise Kaam Karta Hai, Bitcoin Kya Hai Kaisay Invest Karen
Bitcoin Kya Hai? Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi

निवेश के नजरिए से बिटकॉइन एक बेहतर निवेश विकल्प साबित हो सकता है यदि इसमें समझदारी और धैर्य के साथ इन्वेस्ट किया जाए। ज्यादातर युवा ही बहुत जल्दी अमीर बनने के लिए क्रिप्टोकरंसी में पैसा निवेश कर रहे हैं। लेकिन इस सोच के साथ बिटकॉइन में निवेश करना कि यह रातों-रात आपको करोड़पति बना देगा आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

बिटकॉइन पर भी वही Investment Rule लागू होते हैं जो Stock और Mutual Fund पर लागू होते हैं। इसलिए यहां भी आपको Long Term Investment Goal के साथ निवेश करने की आवश्यकता है। तभी आप यहां से अच्छे रिटर्न्स कमा सकते हैं। इंटरनेट के इस दौर में बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना बहुत आसान है। बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जहां से आप बिलकुल आसानी से बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

WazirX, Binance, Coin Switch Kuber and CoinDCX आदि ऐसे ऑनलाइन क्रिप्टो एक्सचेंज है जहां आप बिल्कुल फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं व बिटकॉइन में Investment कि अपनी जर्नी की शुरुआत कर सकते हैं।

1 Bitcoin की क्या कीमत है?

6 अक्टूबर 2022 के कॉइन मार्केट कैप के आंकड़ों के अनुसार एक बिटकॉइन की कीमत लगभग $20281 यानी 16.6 लाख रुपए है। बिटकॉइन की सबसे ज्यादा कीमत नवंबर 2021 में 68742 डॉलर यानी 50 लाख रुपए के आसपास थी।

Bitcoin का भविष्य 2025

बिटकॉइन मार्केट भी स्टॉक मार्केट की तरह ही एक वोलेटाइल मार्केट है। बिटकॉइन की कीमतें भी अंतरराष्ट्रीय कारणों से ऊपर नीचे होती रहती है। इसलिए इसकी कीमतों का सटीक अनुमान लगा पाना लगभग असंभव है। लेकिन मार्केट एक्सपर्ट की राय माने तो साल 2025 तक एक बिटकॉइन का प्राइस $1 लाख से भी अधिक होने की संभावना है यानि आज के बिटकॉइन प्राइस का लगभग 5 गुना।

Bitcoin का मालिक कौन है?

सीधे तौर पर बिटकॉइन पर किसी भी देश, संस्था या व्यक्ति का कोई अधिकार या नियंत्रण नहीं है। बिटकॉइन एक Decentalized Currency है, जो किसी भी संस्था द्वारा रेगुलेटेड नहीं है। अगर आप बिटकॉइन को बनाने वाले व्यक्ति की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 2008 में जापान के व्यक्ति सतोशी नाकामोतो ने की थी। लेकिन इस बारे में भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि यह सतोशी नाकामोतो कोई एक व्यक्ति था या फिर कई व्यक्तियों का एक समूह।

हालांकि अगर हम बिटकॉइन के सबसे बड़े Holder की बात करें तो अमेरिका की एक सॉफ्टवेयर कंपनी Micro Strategy दुनिया के सबसे ज्यादा बिटकॉइन का स्वामित्व रखने वाली कंपनी है। इसकी 2022 के पहले क्वाटर की  Earning Reports के अनुसार इसके पास 129218 बीटीसी है, जिनकी कीमत लगभग 3 बिलियन डॉलर है।

Bitcoin Account क्या है?

जिस तरह से पैसे को बैंक में डिपॉजिट करने से पहले आपको बैंक अकाउंट ओपन कराना पड़ता है उसी तरह से बिटकॉइन के लेनदेन के लिए भी एक अकाउंट ओपन कराना पड़ता है जिसे क्रिप्टो की भाषा में बिटकॉइन वॉलेट या क्रिप्टो वॉलेट कहा जाता है। 

Bitcoin In Hindi, Bitcoin Kaise Kharide Hindi, Bitcoin Account Kaise Banaye, Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye, How To Invest In Bitcoin, How To Buy Bitcoin In India, Bitcoin Me Paise Kaise Lagaye, Bitcoin Trading, Zebpay Bitcoin India Hindi, Bitcoin Explained, How To Invest Bitcoin In Hindi, Bitcoin Kaise Buy Kare, What Is Bitcoin In Hindi, Bitcoin Invest Kaise Kare In Hindi, Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi, Bitcoin Kya Hai, Bitcoin Kya Hota Hai, Bitcoin Kya Hain?, Bitcoin Kya Hai In Hindi, Bitcoin Mining Kya Hai, Kya Bitcoin Halal Hai, Kya Bitcoin Haram Hai, Coin Kya Hai, Bitcoin News Today, Bitcoin Kya Hai Kaise Kaam Karta Hai, Bitcoin Kya Hai Kaisay Invest Karen
Bitcoin Kya Hai? Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi 

बिटकॉइन को हम केवल डिजिटल रूप में ही लेनदेन या Store कर सकते हैं, जिसके लिए एक डिजिटल वॉलेट की जरूरत पड़ती है। यह वॉलेट कई तरह के हो सकते हैं जैसे डेस्कटॉप वॉलेट, मोबाइल वॉलेट, हार्डवेयर वॉलेट आदि। 

Trust Wallet, Ledger Wallet और Zebpay Wallet बिटकॉइन या अन्य किसी भी क्रिप्टोकरंसी को स्टोर करने के लिए बहुत ही भरोसेमंद क्रिप्टो वॉलेट है।

Bitcoin फ्री में कैसे कमाए?

कई ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए आप बिल्कुल फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं जैसे

  • Crypto Tab Browser दुनिया का पहला ऐसा ब्राउज़र है जहां आप ब्राउज़िंग के साथ-साथ फ्री में बिटकॉइन भी कमा सकते हैं। बस आपको इसकी एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करना है और दिन में कई बार इसमें Mining Tab पर क्लिक करना है। इस तरह से आप बिल्कुल घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के माध्यम से भी बिटकॉइन कमा सकते हैं। अपने कमाए गए बिटकॉइन को आप zebpay wallet पर Withdrawal कर सकते हैं।
  • CoinSwitch Kuber जो भारत का एक पॉपुलर क्रिप्टो एक्सचेंज है, कि मोबाइल एप्लीकेशन से भी आप फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं। CoinSwitch को इंस्टॉल करने के बाद जब आप ऐप पर साइन अप कर लेते हैं तो साइनअप बोनस के रूप में आपको ₹50 का बीटीसी मिल जाता है। इसके अलावा KYC Process Complete करने के बाद आपको एक Scratch Card भी मिलता है जहां आपको ₹2000 तक का बिटकॉइन कमाने का मौका मिलता है। आप इनके Referral Program के जरिए भी बिटकॉइन कमा सकते हैं। यहां आपको प्रत्येक रेफरल से ₹50 का बिटकॉइन मिलता है और ₹50 का बिटकॉइन आपके दोस्त को भी मिलता है। आप 24 घंटे में केवल 3 लोगों को ही रेफरल लिंक से एप्प के साथ जोड़ सकते हैं।
  • कई Survey Websites आपको सर्वे में भाग लेने के बदले बिटकॉइन में रीवार्ड्स या पेमेंट करती हैं। TimeBucks एक ऐसी ही रिसर्च वेबसाइट है जो सर्वे में पार्टिसिपेट करने वाले सहभागियों को बिटकॉइन कमाने का मौका देती है।

Bitcoin कैसे बनाएं?

बिटकॉइन या किसी भी क्रिप्टो करेंसी को बनाने के लिए आपको Advance Technical Knowledge के साथ-साथ कई अन्य संसाधनों जैसे समय, धन और मेहनत की जरूरत होती है। हालाँकि बिटकॉइन का निर्माण पहले ही हो चूका है इसलिए इसे दोबारा से इसे नहीं बनाया जा सकता। 

अब नए बिटकॉइन केवल Mining Process के द्वारा ही बनाए जा सकते हैं। Mining Process के लिए आपको Advanced Technoloy के Powerful Computers की मदद लेनी पड़ती है, जिसके लिए बहुत ज्यादा निवेश करने की जरुरत होती है।  हालांकि अन्य किसी नई क्रिप्टोकरंसी के निर्माण के लिए आप चार विकल्पों की मदद ले सकते हैं जैसे –

  • अपनी खुद की ब्लॉकचेन बनाएं और और क्रिप्टोकरंसी जनरेट करें।
  • पहले से मौजूद ब्लॉकचेन के कोड को मॉडिफाई करें।
  • नई क्रिप्टोकरंसी बनाने के लिए ब्लॉकचेन डायलॉग पर को हायर करें।
  • पहले से मौजूद किसी ब्लॉकचेन पर नहीं कृपया उसे इंस्टॉल करें।

Bitcoin खरीदने के लिए Best Android App कौन सी है?

Bitcoin In Hindi, Bitcoin Kaise Kharide Hindi, Bitcoin Account Kaise Banaye, Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye, How To Invest In Bitcoin, How To Buy Bitcoin In India, Bitcoin Me Paise Kaise Lagaye, Bitcoin Trading, Zebpay Bitcoin India Hindi, Bitcoin Explained, How To Invest Bitcoin In Hindi, Bitcoin Kaise Buy Kare, What Is Bitcoin In Hindi, Bitcoin Invest Kaise Kare In Hindi, Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi, Bitcoin Kya Hai, Bitcoin Kya Hota Hai, Bitcoin Kya Hain?, Bitcoin Kya Hai In Hindi, Bitcoin Mining Kya Hai, Kya Bitcoin Halal Hai, Kya Bitcoin Haram Hai, Coin Kya Hai, Bitcoin News Today, Bitcoin Kya Hai Kaise Kaam Karta Hai, Bitcoin Kya Hai Kaisay Invest Karen
Bitcoin Kya Hai? Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi

नई-नई क्रिप्टो Android App के आने से बिटकॉइन को खरीदना काफी आसान हो गया है। कुछ ही घंटों में इन एंड्राइड एप्लीकेशन पर रजिस्टर करके आप बिटकॉइन में निवेश शुरू कर सकते हैं। WazirX, CoinSwitch Kuber, CoinDCX और Binance कुछ ऐसी बेस्ट एंड्राइड एप्लीकेशन है जहां से आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं, बिटकॉइन में निवेश कर सकते हैं और बिटकॉइन में ट्रेडिंग भी कर सकते हैं।

दोस्तों बिटकॉइन दुनिया का भविष्य हो सकता है अगर इसे सही से अपनाया जाए तो। निवेश के नजरिए से भी बिटकॉइन एक बेहतर निवेश विकल्प है। बिटकॉइन बैंकिंग इंडस्ट्री में एक नया रिवॉल्यूशन ला सकता है।

इनके बारे में भी पढ़े -:

आपको यह ब्लॉग ‘Bitcoin Kya Hai? Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi’ कैसा लगा, कमेंट करके बताएं। अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या इस आर्टिकल को लेकर कोई सुझाव हो तो प्लीज हमें कमेंट करें।

अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो हमारे फेसबुक पेज पर जाकर इसे लाइक करें व अपने दोस्तों को भी शेयर करें। लिंक नीचे दे दिया गया है।  

https://www.facebook.com/successmatters4me

Related Tags -:

Bitcoin In Hindi, Bitcoin Kaise Kharide Hindi, Bitcoin Account Kaise Banaye, Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye, How To Invest In Bitcoin, How To Buy Bitcoin In India, Bitcoin Me Paise Kaise Lagaye, Bitcoin Trading, Zebpay Bitcoin India Hindi, Bitcoin Explained, How To Invest Bitcoin In Hindi, Bitcoin Kaise Buy Kare, What Is Bitcoin In Hindi, Bitcoin Invest Kaise Kare In Hindi, Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi, Bitcoin Kya Hai, Bitcoin Kya Hota Hai, Bitcoin Kya Hain?, Bitcoin Kya Hai In Hindi, Bitcoin Mining Kya Hai, Kya Bitcoin Halal Hai, Kya Bitcoin Haram Hai, Coin Kya Hai, Bitcoin News Today, Bitcoin Kya Hai Kaise Kaam Karta Hai, Bitcoin Kya Hai Kaisay Invest Karen,

Image Credit-: Pixabay.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *