दोस्तों, आज के डिजिटल दौर में दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है। स्मार्टफोन ने जीवन को बहुत आसान कर दिया है। लोग पुराने तरीकों की बजाय नई टेक्नोलॉजी को बड़ी तेजी से अपना रहे हैं।
Blockchain Technology भी इन्हीं टेक्नोलॉजी में से एक है। Cryptocurrency इसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
दोस्तों, इस ब्लॉग में हम Cryptocurrency से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे। Crypto करेंसी के बारे में आजकल सभी चर्चा कर रहे हैं।
Cryptocurrency ने बहुत ही थोड़े समय में Financial Market में अपनी पकड़ बना ली है। दुनिया के लाखों लोग Crypto में निवेश करके पैसा कमा रहे हैं। लेकिन बहुत कम लोग इस बारे में जानकारी रखते हैं कि वास्तव में Cryptocurrency क्या होती है और यह कैसे काम करती है और 10 Best Cryptocurrency To Invest क्या हैं।
Cryptocurrency क्या है? | Cryptocurrency Kya Hai Hindi Mein
Crypto करेंसी एक डिजिटल करेंसी है, जिसे हम केवल डिजिटल या ऑनलाइन तरीके से ही यूज कर सकते हैं।
Crypto करेंसी को Virtual Currncy भी कहा जाता है क्योंकि इसे हम Touch नहीं कर सकते हैं जैसे हम किसी फिजिकल करेंसी जैसे रुपए या डॉलर को टच कर सकते हैं। Cryptocurrency को केवल डिजिटल तरीके से ही लेनदेन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Crypto करेंसी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे एक कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से लेनदेन के साधन यानी medium of exchange के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए किसी बैंक या सरकार पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है।
Cryptocurrency पर किसी भी देश की सरकार या किसी बैंक या एजेंसी का कोई नियंत्रण नहीं है जैसे इंडिया में रुपए पर भारत सरकार का नियंत्रण है और इसे मैनेज करने के लिए उसने आरबीआई की स्थापना की है।
लेकिन Cryptocurrency Decentralized Currency है क्योंकि इस पर किसी भी सरकार, एजेंसी या किसी बैंक का कोई अधिकार या नियंत्रण नहीं है।
दुनिया की पहली Cryptocurrency, Bitcoin थी जिसका निर्माण 2009 में जापान के एक कंप्यूटर वैज्ञानिक Satoshi Nakamoto ने एक open source software के माध्यम से किया था।
मार्च 2022 तक पूरी दुनिया में 9000 से भी ज्यादा Cryptocurrency बनाई जा चुकी है। जिनमें से 70 Cryptocurrency ऐसी है जिनका मार्केट केपीटलाइजेशन एक बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।
Currency क्या है?
Cryptocurrency को समझने से पहले आपको Currency को समझना बहुत जरुरी हैं। करंसी किसी देश द्वारा मान्यता प्राप्त ऐसी वित्तीय व्यवस्था है जो वहां के लोगों को किसी मुद्रा को लेन देन के माध्यम के रूप में प्रयोग करने का अधिकार देती है। इसकी एक निश्चित कीमत होती है जिस कारण इसे लेनदेन के साधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और चीजों या सेवाओं को खरीदा जा सकता है।
जैसे आप ₹10, ₹50 या ₹100 के नोट से कोई वस्तु खरीद सकते हैं। लेकिन 2014 के पहले प्रयोग किए जाने वाले ₹500 या ₹1000 के नोट से आज कुछ भी नहीं खरीदा जा सकता क्योंकि वह करेंसी मान्य नहीं है और उसे अवैध घोषित कर दिया गया है।
आज लगभग हर देश की अपनी करेंसी है और उसे नियंत्रित करने के लिए एक केंद्रीय बैंक भी। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब किसी भी करंसी का कोई अस्तित्व नहीं था। उस समय वस्तुओं के बदले वस्तुओं का लेनदेन किया जाता था। उसके बाद सिक्के और नोट आए जिसने लेनदेन को आसान बना दिया।
अभी तक सिक्के और नोट ही हमारी मुख्य करेंसी हैं जिसे हम देख सकते हैं, छू सकते हैं और मीडियम ऑफ एक्सचेंज के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन Cryptocurrency एक ऐसी करंसी है जिसे हम ना देख सकते हैं और ना ही छू सकते हैं। केवल डिजिटल तरीके से यूज कर सकते हैं।
Cryptocurrency कैसे काम करती है।
Computer Algorithms पर आधारित यह एक Peer To Peer Electronic System है, जिसे इंटरनेट के माध्यम से decentralize system द्वारा मैनेज किया जाता है। Cryptocurrency के प्रत्येक ट्रांजैक्शन के लिए इसे पूरी दुनिया से जुड़े कंप्यूटर्स के एक नेटवर्क के माध्यम से डिजिटली वेरीफाई किया जाता है और Cryptography की मदद से इसके सभी रिकॉर्ड इंटरनेट पर स्टोर किए जाते हैं।
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होने के कारण इसकी सभी ट्रांजैक्शन सुरक्षित होती है, जिन्हें कॉपी करना लगभग नामुमकिन होता है। जब दुनिया में कहीं भी Cryptocurrency में कोई ट्रांजैक्शन होती है तो बड़े बड़े पावरफुल कंप्यूटर्स ( जिन्हें Crypto Miners कहा जाता है ) की मदद से इनकी निगरानी की जाती है।
लेन-देन के इस पूरे रिकॉर्ड को एक ब्लॉक में स्टोर किया जाता है जिसके लिए एक Cryptographic कोड की पहेली ( encrypted code ) को सॉल्व करना पड़ता है। जब कोई Crypto Miner इस encrypted code को सॉल्व करके ब्लॉक को सिक्योर कर देता है और पूरी दुनिया में एक दूसरे से जुड़े कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से इसे वेरीफाई कर लिया जाता है तो ब्लॉकचेन में एक नया ब्लॉक ऐड कर लिया जाता है।
इस पूरी प्रक्रिया को Consensus कहा जाता है। Consensus प्रक्रिया को पूरा करने वाले Crypto Miners को Rewards के रुप में कुछ Crypto Coin दिए जाते हैं जिन्हें Proof Of Work कहा जाता है दुनिया के बहुत सारे लोग Crypto Mining से भी लाखों रुपए कमा रहे हैं।
Blockchain Technology क्या है?
ब्लॉकचेन रिकॉर्ड्स की एक सूची है, जहां प्रत्येक सूचना को एक ब्लॉक के माध्यम से Secure किया जाता है। Cryptography का उपयोग करके प्रत्येक ब्लॉक को उससे तुरंत पिछले वाले ब्लॉक के साथ जोड़ दिया जाता है यानी प्रत्येक ब्लॉक में पिछले ब्लॉक के लिंक के रूप में एक Hash Pointer होता है जो दोनों ब्लॉकों को जोड़ता है।

इस तरह से अगर आसान भाषा में देखा जाए तो ब्लॉकचेन Blocks की एक Chain है, जहां ब्लॉक्स आपस में एक दूसरे के साथ जुड़े होते हैं। प्रत्येक ब्लॉक में एक सूचना स्टोर होती है जो उससे तुरंत पिछले ब्लॉक के साथ लिंक होती है।
दुनिया में किसी भी हिस्से में जब भी कोई Crypto में ट्रांजैक्शन होती है तो एक नया ब्लॉक जनरेट होता है और इस तरह से ब्लॉक्स की है चैन बढ़ती रहती है। प्रत्येक Crypto Coin की वैधता ब्लॉकचेन द्वारा ही निर्धारित की जाती है।
एक ब्लॉकचेन को आमतौर पर Peer To Peer Network द्वारा मैनेज किया जाता है, जिसमें यह दो पक्षों के बीच के लेनदेन को कुशलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से एक Distributor Ledger में रिकॉर्ड करता है।
किसी ब्लॉक में एक बार सूचना स्टोर हो जाने के बाद उसे बदलना नामुमकिन है। इसलिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी लेनदेन की एक सुरक्षित तकनीक है।
PI Network क्या है ?
दूसरी Cryptocurrency की तरह ब्लॉकचेन पर आधारित यह एक डिजिटल करेंसी है। जिसे आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से भी Mine कर सकते हैं। यह दुनिया की पहली ऐसी Cryptocurrency है जिसकी मोबाइल से भी Mining की जा सकती है। PI Network का निर्माण 2018 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कुछ पीएचडी होल्डर और ग्रैजुएट्स की 11 लोगों की टीम ने किया था।
Cryptography क्या है?
Cryptography एक ऐसी तकनीक है जिसमें किसी सूचना को Encrypted Form में बदला जाता है। स्पष्ट शब्दों में कहा जाए तो यह एक ऐसी विधि है जिसमें हम किसी सूचना या जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं।
Cryptography के द्वारा हमारे द्वारा भेजी गई सूचना Unreadable Secret Codes में बदल दी जाती है और इसे केवल वही व्यक्ति समझ पाता है जिसके पास इसे भेजा जाता है। बाकी के लिए यह सूचना Unreadable होती है। Whatsapp हमारे चैट्स को सिक्योर रखने के लिए इसी तकनीक का इस्तेमाल करता है। Cryptocurrency में भी लेनदेन के दौरान इस तकनीक का यूज किया जाता है।
क्या Cryptocurrency सेफ है?
Cryptomarket एक बहुत ही Volatile Market है इसमें एक ही दिन में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव हो सकता है। इसमें प्रॉफिट कमाने की जितनी ज्यादा संभावना है उतना ही नुकसान का भी खतरा है। लेकिन अगर आप थोड़ा समझदारी से काम लेते हैं तो आप नुकसान के खतरे को कम कर सकते हैं।
अगर Crypto करेंसी की सिक्योरिटी की बात करें तो ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और Cryptography तकनीक पर आधारित होने के कारण यह काफी सुरक्षित निवेश है। यहां आप अपने Crypto Coins को Crypto Wallets में रख सकते हैं। यहां किसी भी प्रकार की ट्रांजैक्शन के लिए किसी बिचौलिए जैसे किसी बैंक या अन्य एजेंसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है, इसलिए आपके सभी ट्रांजैक्शन Secure होते हैं।
Stock Market की तरह ही यहां भी Investment या Trading के दौरान आप Stop Loss का यूज कर सकते हैं। स्टॉक मार्केट की बजाय Crypto मार्केट साल के 365 दिन और हफ्ते के सातों दिन ( 24*7 ) चलती है यानी आप इसमें कभी भी निवेश कर सकते हैं।
इसलिए आपको यहां एक फायदा मिल जाता है कि आपको हर रोज स्टॉप लॉस लगाने की जरूरत नहीं है एक बार Stop Loss लगाने के बाद जब तक यह Stop Lossहिट नहीं होता आपको दोबारा Stop Loss लगाने की जरूरत नहीं है चाहे इस प्रक्रिया में कितना भी समय क्यों न लग जाए।
Cryptocurrency का Future क्या है?
दुनिया में Cryptocurrency का क्रेज बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। बड़े निवेशकों के साथ-साथ छोटे निवेशक भी इसे बड़ी तेजी से अपना रहे हैं। लोग छोटे-छोटे लेनदेन के लिए भी डिजिटल पेमेंट्स का सहारा लेते हैं। Cryptocurrency भी लेन देन के लिए डिजिटल पेमेंट्स का समर्थन करता हैं। Cryptocurrency निवेश के पुराने तरीकों की बजाए कहीं अधिक रिटर्न दे सकता है।
दुनिया की बहुत सारी कंपनियां Cryptocurrency में पेमेंट करने पर विचार कर रही है जैसे Amazon, Gucci, Balenciaga, Shopify, Emirates आदि दक्षिण अमेरिकी देश अल सल्वाडोर ने इसे देश में लीगल करेंसी के तौर पर अपनाने की घोषणा की है। भारत में भी एक दिल्ली बेस्ट डेकोर फॉर्म, Rug Republic ने टॉप 20 Cryptocurrency में पेमेंट Accept करने की घोषणा की है।
क्या Cryptocurrency भारत में Ban है?
हालांकि 2022 से पहले तक भारत में Cryptocurrency पर कोई निश्चित नियम नहीं थे। आरबीआई और सुप्रीम कोर्ट के इस पर अलग-अलग विचार थे। लेकिन 2022 में भारत सरकार द्वारा एक विधेयक पारित किया गया। जिसमें भारत में Cryptocurrency को लीगल घोषित कर दिया गया है। इसलिए Cryptocurrency भारत में बैन नहीं है। कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है।
भारत में Cryptocurrency के नए नियम क्या है?
भारत सरकार द्वारा पारित फाइनेंस बिल 2022 के अनुसार किसी भी डिजिटल करेंसी जैसे Cryptocurrency या NFT से होने वाली आय पर आयकर अधिनियम 1961 के तहत 30% की दर से टैक्स वसूला जाएगा। इसके अलावा Cryptocurrency के प्रत्येक लेनदेन पर एक परसेंट की दर से टीडीएस भी काटा जाएगा। हालांकि Cryptocurrency पर सरकार द्वारा अभी तक नियम स्पष्ट नहीं किए गए हैं हो सकता है आगे आने वाले समय में सरकार इस पर विस्तृत फ्रेमवर्क लेकर आए।
Cryptocurrency में Invest कैसे करें?
Cryptocurrency एक बहुत ही बेहतरीन निवेश विकल्प साबित हो सकता है यदि इसमें समझदारी से निवेश किया जाए तो। लेकिन ज्यादातर लोग यहां इसलिए निवेश करते हैं कि रातों-रात लाखों रुपए कमा सके। ऐसी सोच रखने वाले निवेशक हमेशा नुकसान उठाते हैं। स्टॉक मार्केट निवेश की तरह यहां भी आपको धैर्य रखना होगा और Long Term Investment Goal पर काम करना होगा।

Cryptocurrency मार्केट बहुत ही वोलेटाइल मार्केट है, यहां Cryptocurrency प्राइस में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है। अगर आप यहां सोच समझकर निवेश नहीं करेंगे तो आपको बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का सहारा ले सकते हैं भारत में ऐसे बहुत से मान्यता प्राप्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां आप बिल्कुल फ्री में रजिस्टर करके Cryptocurrency में इन्वेस्ट कर सकते हैं जैसे Wazirx, Coinswith, Coin DCX आदि।
इनके अलावा भी बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जिनके माध्यम से आप Cryptocurrency में निवेश कर सकते हैं। लेकिन भारत में अभी तक जो सबसे भरोसेमंद व पॉपुलर प्लेटफॉर्म है है Wazirx
Wazirx पर एक बार ऑनलाइन रजिस्टर करने के बाद आप बड़ी ही आसानी से Cryptocurrency में निवेश कर सकते हैं।
Top 10 Best Crypto Exchange in India
- Wazirx
- Bitbns
- Unocoin
- Coin DCX
- Local Bitcoins
- Capital
- Pepperstone
- Coinswitch Kuber
- Coinsmart
- BuyUcoin
Cryptocurrency के फायदे और नुकसान
क्रिप्टोक्यूरेंसी एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है जो लेनदेन को सत्यापित करने के लिए किसी भी बैंक पर निर्भर नहीं है। क्रिप्टोकरेंसी को वित्तीय बुनियादी ढांचे में क्रांति लाने के इरादे से लॉन्च किया गया था।

लेकिन, हर क्रांति के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। क्रिप्टोक्यूरेंसी क्रिप्टोग्राफी और ब्लॉकचेन तकनीक का एक उत्पाद है। इसलिए क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने से पहले इसके फायदे और नुकसान के बारे में जरूर जान लें।
Cryptocurrency के फायदे
- ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होने के कारण Cryptocurrency को ट्रांजैक्शन के नजरिए से बहुत ही सिक्योर करेंसी माना जाता है।
- Cryptocurrency ट्रांजैक्शन की वेरिफिकेशन के लिए किसी भी बैंक या थर्ड पार्टी व्यक्ति पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है।
- Crypto करेंसी में लेनदेन बहुत फास्ट होता है और ट्रांजैक्शन फीस भी बहुत कम लगती है।
- Cryptocurrency निवेश के नजरिए से भी अच्छी करेंसी है। पिछले कुछ सालों में Cryptocurrency निवेश और Cryptocurrency की कीमतों में बहुत ग्रोथ देखने को मिली है।
- Cryptocurrency ट्रांजैक्शन में फ्रॉड होने के चांस बहुत कम होते हैं।
- Cryptocurrency में हम अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
Cryptocurrency के नुकसान
- Crypto करेंसी में ट्रांजैक्शन कंप्लीट होने के बाद उसे परिवर्तित कर पाना नामुमकिन है यानी अगर आपने गलत व्यक्ति को पैसे भेज दिए तो आपको अपने पैसे दोबारा नहीं मिल सकेंगे। क्योंकि आपको यह भी पता नहीं चल पाएगा कि पैसे किसके पास भेजे हैं।
- Crypto करेंसी एक बहुत ही वोलेटाइल करेंसी है। इसकी कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है। इसलिए आपके पैसे की कीमत स्थिर नहीं रहती। यह कम ज्यादा होती रहती है।
- यह पूरी तरह से ऑनलाइन और डिजिटल है इसके लिए आपको टेक्नोलॉजी की जानकारी होना जरूरी है।
- आप Cryptocurrency को यूज करने के लिए केवल ऑनलाइन पेमेंट ही कर सकते हैं। ऑफलाइन पेमेंट का इसमें कोई भी विकल्प नहीं होता।
Top 10 Best Cryptocurrency To Invest In India
भारत में 30 पर्सेंट के हाइ टैक्स नियमों के बावजूद भी लोगों का रुझान Cryptocurrency की तरफ बढ़ रहा है। अगर आप भी Cryptocurrency में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि कौन सी Cryptocurrency सबसे ज्यादा Safe है और आपको सबसे अच्छे रिटर्न कमा कर दे सकती है।
मार्च 2022 तक दुनिया में लगभग 9000 Crypto करेंसी का निर्माण हो चुका है और हर रोज कोई न कोई नई Crypto करेंसी आ रही है। इनमें से बहुत से Cryptocurrency फ्रॉड भी साबित होती हैं। जो बड़ा मुनाफा कमाने के लिए छोटे निवेशकों को लालच में फँसा लेते हैं।
यहां हम आपको दुनिया की 10 सबसे भरोसेमंद Crypto करेंसी के बारे में बताने वाले हैं। इन 10 Cryptocurrency में निवेशकों का लगभग 70% से 80% पैसा निवेश है।
1. Bitcoin
Bitcoin दुनिया की सबसे पहली और पॉपुलर Cryptocurrency है। Bitcoin की कीमत बहुत तेजी से बढ़ रही है। मार्च 2020 में जहां इसकी कीमत सिर्फ $5165 थी, वहीं मार्च 2021 में इसकी कीमत $61283 हो गई थी यानि लगभग 10 गुना से भी ज्यादा।
पूरे Crypto निवेश का लगभग 35 से 40% केवल Bitcoin में ही निवेश होता है। इसलिए इसे Cryptocurrency का गोल्ड भी कहा जाता है। 370 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ बिटकॉइन दुनिया की सबसे ज़्यादा निवेश की जाने वाली cryptocurrency बनी हुई हैं।
बिटकॉइन Peer To Peer Network पर काम करता है जिसका मतलब है कि लोग बिना किसी बैंक, क्रेडिट कार्ड या किसी कंपनी के एक दूसरे के साथ आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।

Coinmarketcap के अक्टूबर माह के आकड़ों के अनुसार बिटकॉइन की वर्तमान कीमत 19270$ डॉलर है।
2. Ethereum
Bitcoin के बाद जो सबसे ज्यादा पॉपुलर Cryptocurrency है, वह है Ethereum . यह Ethereum ब्लॉकचेन पर आधारित है। Cryptocurrency की दुनिया में अगर Bitcoin को सोना कहा जाता है तो Ethereum को Cryptocurrency का चांदी कहा जाता है। 2020 के बाद से Ethereum ने भी बहुत तेजी से ग्रो किया है। मार्च 2020 में जहां इसकी कीमत सिर्फ $132 थी वहीं मार्च 2022 में इसकी कीमत $3400 के आसपास पहुंच गई थी।
Ethereum स्मार्ट अनुबंध कार्यक्षमता के साथ एक Decentralized, Open-Source Blockchain ब्लॉकचेन है। Ether या Ethereum इस Blockchain की मूल क्रिप्टोक्यूरेंसी है। क्रिप्टोकरेंसी में, Ethereum बाजार पूंजीकरण में बिटकॉइन के बाद दूसरे स्थान पर है। इथेरियम की कल्पना 2013 में प्रोग्रामर विटालिक ब्यूटिरिन ने की थी।
3. BNB
Binance दुनिया की सबसे पॉपुलर Crypto एक्सचेंज है। इन्होंने अपना खुद का Crypto Coin लॉन्च किया है जिसका नाम बीएनबी है। अक्टूबर 2022 में यह निवेश के मामले में पांचवें स्थान पर बना हुआ है। 2020 के बाद से ही इस Coin में भी काफी ग्रोथ देखने को मिली है। जहां मार्च 2020 में इसकी इनकी कीमत सिर्फ $17 थी, वहीं मई 2021 में इसकी कीमत बढ़ कर $675 हो गई थी। वर्तमान में इसकी कीमत $270 के आसपास है।
4. XRP ( Ripple )
XRP ( Ripple ) Coin की शुरुआत 2012 में की गई थी। XRP डिस्ट्रीब्यूटर ओपन सोर्स प्रोटोकॉल पर आधारित है। Ripple एक रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट सिस्टम, करेंसी एक्सचेंज और रेमिटेंस नेटवर्क है जो यूएस बेस्ट एक टेक्नोलॉजी कंपनी Ripple Labs Inc. द्वारा 2012 में जारी किया गया था।
हालांकि शुरुआत के लगभग 5 साल तक इसमें कुछ ज्यादा Growth देखने को नहीं मिली। लेकिन मई 2017 में इसमें अचानक उछाल देखने को मिला और इसका प्राइस 0.006 डॉलर से बढ़कर 0.36 डॉलर पहुंच गया यानि लगभग 7 गुना के आसपास।
लेकिन असली ग्रोथ इसमें जनवरी 2018 में दिखाई दी जब इसकी कीमत बढ़कर 3.37 डॉलर हो गई यानी लगभग 560 गुना।
5. Cardano ( ADA )
ADA एक Proof of Stake Blockchain Platform है जो Innovators को सकारात्मक वैश्विक परिवर्तन लाने की अनुमति देता है। Cardano की शुरुआत 2017 में हुई थी और इसका नाम सोलवीं सदी के इतालवी पालीमैथ गेटोलामो कार्दानो के नाम पर रखा गया था। हालांकि इसका नेटिव टोकन ADA का नाम 19वीं सदी के एक महान गणितज्ञ ADA Lovelace के नाम से लिया गया है, जिन्हें दुनिया का पहला कंप्यूटर प्रोग्रामर माना जाता है।
कॉइन मार्केट कैप के अक्टूबर 2022 के आंकड़ों के अनुसार कार्डोनो दुनिया की आठवीं सबसे ज्यादा निवेश की जाने वाली Cryptocurrency है ( लगभग 14 बिलियन डॉलर ) 2022 के अंत तक इस Cryptocurrency में कोई ज्यादा Growth देखने को नहीं मिली और अक्टूबर 2020 तक इसकी कीमत लगभग 0.10 डॉलर के आसपास थी।
लेकिन जनवरी 2021 की शुरुआत में ही इसकी कीमत में काफी उछाल देखने को मिला। यह ग्रोथ मई 2021 तक रही और इसका प्राइस बढ़करकर 2.30 डॉलर पहुंच गया। हालांकि जुलाई 2021 में थोड़ी गिरावट आई। लेकिन सितंबर 2021 में दोबारा इसकी कीमत $3 के लगभग पहुंच गई। वर्तमान में इसकी कीमत लगभग 0.5 डॉलर के आसपास।
6. Solana ( SOL )
2021 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली Cryptocurrency में Solana भी एक है। बिटकॉइन और Ethereum की तरह ही Solana भी निवेश के नजरिए से एक विश्वसनीय Cryptocurrency है। Coinmarketcap के अक्टूबर 2022 के आंकड़ों के अनुसार 11.72 बिलियन डॉलर के मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ यह दुनिया की नौवीं सबसे ज्यादा निवेश की जाने वाली Cryptocurrency बनी हुई है।
SOL एक हाइली फंक्शनल ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है जो डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस सोलुशन प्रदान करने के लिए एक ऐसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है जिसे किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।
हालांकि इस परियोजना पर प्रारंभिक कार्य 2017 में ही शुरू हो चुका था लेकिन इसे आधिकारिक तौर पर मार्च 2020 में सोलाना फाउंडेशन द्वारा स्विजरलैंड के अपने जेनेवा स्थित हेड क्वार्टर में लांच किया गया।
SOL एक ऐसी Cryptocurrency है जिसने अपने निवेशकों को बहुत जल्दी और बहुत ज्यादा रिटर्न कमा कर दिए हैं। मार्च 2020 में जब Solana को लांच किया गया था तो उसकी कीमत 0.50 डॉलर के लगभग थी। लेकिन जुलाई 2020 से ही इसकी कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिली।
जिससे फरवरी 2021 में इसकी कीमत $15, मई 2021 में $56 और नवंबर 2021 में $236 पहुंच गई। अगर अपने 2020 के शुरआत में सिर्फ ₹10000 भी निवेश किये होते तो नवंबर 2021 में उनकी कीमत 4.72 करोड रुपए होती।
7. Dogecoin

दोस्तों यह दुनिया की पहली ऐसी Cryptocurrency है जिसकी शुरुआत मजाक के रूप में हुई थी। Dogecoin की शुरुआत एक पापुलर Doge इंटरनेट Meme पर आधारित है और इसके Coin के Logo पर एक शीबा इनु प्रजाति के कुत्ते की तस्वीर है।
यह एक ओपन सोर्स डिजिटल करेंसी है इसका निर्माण पोर्टलैंड के बिल्ली मारकर और ऑस्ट्रेलिया के जैक्सन पॉमर द्वारा की गई थी। लेकिन इस कॉइन को ज्यादा पहचान तब मिली जब 2020 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने इस पर एक ट्वीट किया कि Dogecoin उनका पसंदीदा Coin है।
इसके बाद Dogecoin की कीमतों में लगातार ग्रोथ देखने को मिली। एक समय ऐसा भी था कि जब भी एलोन मस्क Dogecoin से रिलेटेड कोई ट्वीट करते तो इसकी कीमतों में अचानक उछाल देखने को मिलता और लोग एलोन मस्क के ट्वीट का इंतजार करते रहते।
दिसंबर 2020 तक ( Elon Musk के ट्वीट से पहले तक ) इसमें कोई ज्यादा हलचल नहीं थी और इसकी कीमत 0.002 डॉलर के आसपास बनी हुई थी। लेकिन उनके ट्वीट के बाद इस कॉइन को नई पहचान मिली और यह लोगों का फेवरेट कॉइन बन गया।
साल 2021 में इसकी कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिला जहां दिसंबर 2020 के अंत तक इसकी कीमत $0.002 थी वहीं मई 2021 में इसकी कीमत लगभग 0.7 डॉलर हो गई यानी 6 महीने में ही लगभग 350 गुना के आसपास।
हालाँकि उसके बाद से इसकी कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है और अक्टूबर 2022 के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में यह 0.13 डॉलर कीमत के साथ दुनिया का 10वां सबसे ज्यादा निवेश किया जाने वाला Crypto Coin बन गया है ( लगभग 8 बिलियन डॉलर का निवेश )
8. Polkadot ( DOT )
Polkadot एक ओपन सोर्स मल्टीचेन प्रोटोकॉल है जो एक विशेष ब्लॉकचेन के नेटवर्क को जोड़ता और सिक्योर करता है। जिससे किसी भी डाटा या परिसंपत्ति के Cross Chain ट्रांसफर की सुविधा मिलती है। यह एक समय पर अलग-अलग Para Chain पर कई लेनदेन को प्रोसेस कर सकता है।
Polkadot निवेश के उद्देश्य से एक अच्छी Cryptocurrency है जिसमें लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट के गोल के साथ इन्वेस्ट किया जा सकता है। मार्केट केपीटलाइजेशन के अनुसार 7.17 Billion-Dollar के निवेश के साथ यह दुनिया की 11वीं सबसे ज्यादा निवेश की जाने वाली Cryptocurrency है।
अक्टूबर 2022 के आंकड़ों के अनुसार इसकी कीमत 6.43 डॉलर है जो मार्च 2020 के 4.20 डॉलर के आसपास है लेकिन नवंबर 2021 में इसकी कीमत लगभग 54 डॉलर थी यानि आज की कीमतों से लगभग दस गुना ज्यादा।
9. Polygon ( Matic )
Polygon जिसे शुरुआत में Matic Network के नाम से जाना जाता था कि Ethereum Scaling और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पहली ऐसी Well Structured Cryptocurrency है जो उपयोग में आसान और सिक्योर है।
Polygon एक Layer 2 Scaling Solution है जो Binance और Coinbase द्वारा समर्थित है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्केलेबिलिटी की समस्या को हल करके Cryptocurrency को व्यापक पैमाने पर अपनाने के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करना है।
मार्केट कैप के हिसाब से यह दुनिया की 13 नंबर की Cryptocurrency है जिसकी मार्केट केपीटलाइजेशन 6.4 Billion-Dollar है। अक्टूबर 2020 के आंकड़ों के अनुसार इस Coin की वर्तमान कीमत 0.75 डॉलर है जो दिसंबर 2021 के 2.87 डॉलर की कीमत का लगभग एक चौथाई हैं। लेकिन जनवरी 2021 की कीमत से लगभग 7.5 गुना ज्यादा।
10. Tron ( TRX )
Tron ( TRX ), Tron Foundation द्वारा विकसित और 2017 में लांच किया गया एक विकेंद्रीकृत ब्लॉकचैन आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है। शुरुआत में TRX ERC-20 आधारित टोकन थे जिन्हें Ethereum Blockchain पर विकसित किया गया था। लेकिन एक साल बाद ही इसे Tron Blockchain यानी टीआर TRC-20 पर स्थानांतरित कर दिया गया था।
मार्केट कैप के हिसाब से 5.4 बिलीयन डॉलर के निवेश के साथ यह 15वें नंबर पर बनी हुई है। जुलाई 2011 के बाद से लगभग सभी Cryptocurrency में गिरावट के कारण इस Cryptocurrency में भी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन फिर भी यह अपनी शुरुआती कीमतों से कई गुना कीमतों पर Trade कर रही है।
2017 में इसकी शुरुआत के समय इस Coin की कीमत लगभग 0.002 थी, जो जनवरी 2018 में ही अपने उच्चतम प्राइस 0.22 पहुंच गई थी यानी सिर्फ एक साल में ही लगभग 110 गुना। हालाँकि मार्केट में गिरावट के कारण वर्तमान में इसकी कीमत 0.06 के लगभग बनी हुई है।
दोस्तों इसके अलावा भी ऐसी बहुत सी Cryptocurrency है जो निवेश के लिए सुरक्षित है और रिटर्न के मामले में भी बहुत अच्छी हैं जैसे Wazirx, Litecoin, Shiba Inu और Filecoin आदि। लेकिन मेरी आपसे यही सलाह है कि किसी भी प्रकार के निवेश से पहले इस मार्केट को पूरी तरह से समझ ले।
ज्यादा लालच में पड़कर एक साथ बहुत ज्यादा पैसा निवेश ना करें हमेशा स्टॉपलॉस का प्रयोग करें और किसी के बहकावे में ना आएं क्योंकि आजकल कुत्तों से जुड़े बहुत से फ्रॉड भी चल रहे हैं।
इनके बारे में भी पढ़े -:
- Koo App क्या है | Koo App Se Paise Kaise Kamaye?
- Bitcoin क्या है? | Bitcoin Me Invest Kaise Kare In Hindi
- Crypto Exchange क्या है | Top 10 Cryptocurrency Exchanges In India
आपको यह ब्लॉग ‘Top 10 Best Cryptocurrency To Invest In India’ कैसा लगा, मुझे कमेंट करके बताएं।
अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो मेरे फेसबुक पेज पर जाकर इसे लाइक करें व अपने दोस्तों को भी शेयर करें। लिंक नीचे दे दिया गया है।
https://www.facebook.com/successmatters4me
Related Tags -:
Cryptocurrency Kya Hai, Bitcoin Kya Hai, Cryptocurrency, Cryptocurrency News, What Is Cryptocurrency, Cryptocurrency For Beginners, Cryptocurrency Explained, Cryptocurrency Trading, Cryptocurrency News Today, Cryptocurrency In India, Kya Hai Cryptocurrency, What Is Cryptocurrency In Hindi, Cryptocurrency Kya Hoti Hai, Cryptocurrency Kya Hai 2022, Cryptocurrency Mining, Cryptocurrency Meaning, Cryptocurrency In Hindi, Cryptocurrency Kya Hai Kaise Invest Karen, Blockchain Kya Hai
Image Credit-: Pixabay.com