मंजिल क्या, रास्ता क्या।
हौसलें बुलंद हैं तो फ़ासला क्या।
#Inspirational Shayari In Hindi
दोस्तों इस ब्लॉग ‘Best Inspirational Shayari In Hindi‘ में आप ऐसी ही प्रेरक शायरी के बारे में पढ़ेंगे। इन्हें पढ़ने के बाद आपके जीवन को देखने के नजरिए में आमूलचूल परिवर्तन जरूर आएगा और आप फिर से अपने जीवन के प्रति प्रेरित और समर्पित हो जाएंगे।
दोस्तों जीवन एक रोमांचक यात्रा है, इसका आनंद लें। मुश्किलें हर किसी के जीवन में होती हैं, कोई हंसकर उसका सामना करता है तो कोई रो कर। जब हम जानते हैं कि हमें अपने जीवन की कठिनाइयों का सामना करना है, तो कोई और हमारे लिए नहीं आएगा, तो क्यों न मुस्कान के साथ उनका सामना किया जाए। जीवन में मुस्कुराने और खुश रहने के लिए बहुत कुछ है। जबकि दुखी होने के लिए यह जीवन बहुत छोटा है।
2 लाइन प्रेरणादायक शायरी | Best Inspirational Shayari In Hindi

Motivational Shayari In Hindi

भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं मेरा।
#Motivational Shayari In Hindi
लेकिन भीड़ जिसके लिए खड़ी है, वह बनना है मुझे।
सफर की हदें हो जहां तक, वहां तक निशान बने।
#Motivational Shayari In Hindi
चलो ले चलो वहां तक, जहां तक आसमान चले।
लो दो कदम चले और आ गई मंजिल।
मजा तो तब है जब पैरों में कुछ थकान बने।
होके मायूस ना तू शाम की तरह ढलना।
#Motivational Shayari In Hindi
जीवन एक सुबह है, तू सूरज बनकर निकलना।
ठहरोगे एक पाव पर थक जाओगे।
धीरे धीरे ही सही पर राह पर चलते रहना।
Best Inspirational Shayari In Hindi

हम आए हैं दुनिया में निभाने किरदार अपने-अपने।
#Best Inspirational Shayari In Hindi
चलो कुछ ऐसा कर चलें कि दुनिया मिसाल दे।
कभी वक़्त की गर्दिशों का गम ना कर।
#Best Inspirational Shayari In Hindi
क्योंकि हौसलें हमेशा मुश्किलों में ही पलते हैं।
सोचने से कभी मिलते नहीं तमन्नाओं के शहर।
#Best Inspirational Shayari In Hindi
चलना भी पड़ता है मंजिल को पाने के लिए।
Best Inspirational Hindi Shayari

अब चैन से जीने का मशवरा मत देना दोस्तों।
#Best Inspirational Hindi Shayari
मजा देने लगी है अब जिंदगी की मुश्किलें भी।
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो।
#Best Inspirational Hindi Shayari
क्योंकि साथ चलने वाले भी सिर्फ शमशान तक ही जाते हैं।
निगाहों में मंजिल थी गिरे और गिर कर संभलते रहे।
#Best Inspirational Hindi Shayari
हवाओं ने कोशिश तो बहुत की बुझाने की।
मगर हम वह चिराग थे जो आंधियों में भी जलते रहे।
Best Motivational Shayari In Hindi

यदि मेरी सफलता की शुरुआत ही हार से हो।
#Best Motivational Shayari In Hindi
तो वह हार भी मुझे स्वीकार है।
मुझे नहीं पता कि मेरी कहानी क्या होगी।
#Best Motivational Shayari In Hindi
लेकिन मुझे यह जरूर पता है कि उसमें यह नहीं लिखा होगा कि ‘मैंने हार मान ली’।
मंजिल क्या है, रास्ता क्या है।
#Best Motivational Shayari In Hindi
हौसले बुलंद हो तो फ़ासला क्या है।
2 Line Inspirational Shayari In Hindi

बात अगर मतलब की हो तो समझ जाते हैं सभी।
#2 Line Inspirational Shayari In Hindi
मगर बातों का मतलब समझना किसी किसी को आता है।
उम्मीद इंसान का सबसे बड़ा सहारा है।
#2 Line Inspirational Shayari In Hindi
अगर हौसले बुलंद हो तो हर मौज में किनारा है।
आदमी हर मोड़ पर रुक रुक कर संभलते क्यों हैं।
#2 Line Inspirational Shayari In Hindi
इतना डर है रास्तों से तो घर से निकलते क्यों हैं।
Inspirational Shayari Hindi Mein

कल की उम्मीदों में हम आज को क्यों खोएं।
#Inspirational Shayari Hindi Mein
जिन पलों में हंस सकते हैं, उन पलों में क्यों रोएं।
इंसान क्यों डरता है कि क्या होगा।
#Inspirational Shayari Hindi Mein
जो भी होगा तेरी ख्वाहिशों से बड़ा होगा।
तू बढ़ता रह मंजिल की तरफ हमेशा।
कुछ मिले या ना मिले लेकिन तजुर्बा तो नया होगा।
तूफान का सामना करने वाले।
#Inspirational Shayari Hindi Mein
कभी लहरों से नहीं डरा करते।
Hindi Mein Inspirational Shayari

अपने हौसलों पर जो ऐतबार करते हैं।
#Hindi Mein Inspirational Shayari
मंजिल खुद पता बताती है उन्हें, रास्ते इंतजार करते हैं।
हर इंसान जरूरी है जीवन में यहां।
#Hindi Mein Inspirational Shayari
अच्छे लोग खुशियां देते हैं और बुरे लोग तजुर्बे।
दिल उदास सही मगर मिलता हूं सबसे हँस कर।
#Hindi Mein Inspirational Shayari
यही एक हुनर सीखा है बहुत कुछ खो देने के बाद।
Motivational Shayari Hindi Mein

अपने हाथों की लकीरों को क्या देखते हो।
#Motivational Shayari Hindi Mein
किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
लोग कमियां निकालते रह गए मुझमें।
#Motivational Shayari Hindi Mein
और मैं कामयाबी के रास्तों पर बढ़ चला।
राह जरूर बनेगी, तू कुछ कर तो सही।
#Motivational Shayari Hindi Mein
मंजिल जरूर मिलेगी, तू थोड़ा चल तो सही।
तू रख यकीन अपने हौसलों पर।
#Motivational Shayari Hindi Mein
देखना तेरी हार तेरे इरादों से बड़ी नहीं होगी।
5 Habits of Super Rich People
— SuccessMatters4me (@KarmjeetVaidh) February 10, 2023
1. मेहनत पर भरोसा करना ।
2. हमेशा पाज़िटिव सोचना ।
3. अपने काम से प्यार करना ।
4. हमेशा कुछ नया सीखते रहना ।
5. अपने से अमीर लोगों के साथ रहना ।#motivation #love #inspiration #fitness #life #quotes #lifestyle #instagood #success pic.twitter.com/m9GU1cSkag
दोस्तों हमेशा खुश रहो, मुस्कुराते रहो। जीवन की छोटी-छोटी खुशियों का भरपूर आनंद लें। यह जीवन दुखी होने के लिए नहीं है। हर पल एक नई शुरुआत है। तो उठो, अपने आंसू पोछो और नए सिरे से शुरुआत करो।
यह दुनिया बहुत खूबसूरत है। लेकिन यह आपको ऐसा दिखता है जैसे आप स्वयं हैं। किसी महान व्यक्ति ने यह भी कहा है कि सुंदरता हमारे मन में होती है। अगर आप इस दुनिया को खूबसूरत नहीं देखते हैं, तो शायद आपको पहले खुद को बदलने की जरूरत है।
इसके बारे में भी पढ़ें –
- फीलिंग इमोशनल कोट्स | SAD MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI
- विश्व योग दिवस 2023 शायरी | INTERNATIONAL YOGA DAY SHAYARI IN HINDI
- विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक शायरी | Motivational Shayari For Students In Hindi
हम उम्मीद करते हैं की आपको यह ब्लॉग बहुत अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, ताकि हम आपके लिए इसी तरह की मोटिवेशनल जानकारी लाते रहे। इसके अलावा आप इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ताकि जो लोग जीवन में कुछ करना चाहते हैं, कुछ बनना चाहते हैं। लेकिन जीवन की परेशानियों के कारण, उन्होंने हार मान ली है। तो वे लोग इस ‘Best Inspirational Shayari In Hindi‘ से प्रेरित हो सकें। इसी तरह की और मोटिवेशनल चीजों के लिए हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें।
Related Tags -:
Motivational Shayari In Hindi, Best Inspirational Shayari In Hindi, Motivational Shayari Hindi Mein, Inspirational Shayari In Hindi, Hindi Mein Inspirational Shayari, Best Motivational Shayari In Hindi, Hindi Shayari, Best Inspirational Hindi Shayari, Inspirational Shayari Hindi, 2 Line Inspirational Shayari In Hindi