मुश्किलें हालातों से नहीं। 
बल्कि ख्यालातों से पैदा होती है।

#Shayari For Students In Hindi

दोस्तों, अगर आप एक student हैं, तो यह Motivational Shayari For Students In Hindi आपके लिए प्रेरणा का एक अद्भुत जरिया हो सकती है। स्टूडेंट एज वह एज होती है जब स्टूडेंट के रूप में व्यक्ति जीवन की नई नई चीजों से रूबरू होता है। उस दौरान उसके जीवन में कुछ मौके ऐसे भी आते हैं जब वह हताश और निराश महसूस करता है। यह Motivational Shayari For Students आपको इन्हीं निराशाजनक मौकों के दौरान हिम्मत और प्रेरणा देंगी।

Motivational Shayari For Students In Hindi

Hindi Shayari For Students, Hindi Motivational Shayari For Students, Motivational Shayari In Hindi, Motivational Hindi Shayari, Motivational Shayari For Students In Hindi, Hindi Mein Shayari, Students Shayari Hindi, Student Shayari In Hindi, Hindi Shayari Status, Student Motivational Shayari, Motivational Shayari In Hindi For Students, Inspirational Shayari In Hindi For Students, Hindi Shayari Video, Motivational Shayari For Student In Hindi, Inspirational Shayari In Hindi, Shayari For Students, Student Ke Liye Hindi Shayari
Motivational Shayari For Students In Hindi

विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सुविचार

माना मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है। 
लेकिन हर पल जिंदगी का एक इम्तिहान होता है। 
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ भी यहाँ। 
लड़ने वालों के कदमों में एक दिन पूरा जहान होता है।

जिस दिन तेरा काम तेरे मूड से ज्यादा जरूरी हो जाएगा। 
उस दिन तुम्हें कामयाब होने से कोई नहीं रोक पाएगा।

जो गिर कर संभल जाते हैं। 
वही अक्सर जिंदगी को करीब से समझ पाते हैं।

मुश्किलें हालातों से नहीं। 
बल्कि ख्यालातों से पैदा होती है।

Hindi Shayari For Students, Hindi Motivational Shayari For Students, Motivational Shayari In Hindi, Motivational Hindi Shayari, Motivational Shayari For Students In Hindi, Hindi Mein Shayari, Students Shayari Hindi, Student Shayari In Hindi, Hindi Shayari Status, Student Motivational Shayari, Motivational Shayari In Hindi For Students, Inspirational Shayari In Hindi For Students, Hindi Shayari Video, Motivational Shayari For Student In Hindi, Inspirational Shayari In Hindi, Shayari For Students, Student Ke Liye Hindi Shayari

मंजिल तो मिल ही जाएगी भटकते भटकते एक दिन। 
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।

मंजिल अभी दूर सही। 
इरादों का इंतिहान अभी बाकी है। 
माना अभी नापी है कुछ गज जमीन हमने। 
लेकिन अभी तो पूरा आसमान बाकी है।

बेशक आज तेरे साथ कोई नहीं, मगर तू गम ना कर। 
क्योंकि दुनिया में खुद से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता।

Hindi Shayari For Students, Hindi Motivational Shayari For Students, Motivational Shayari In Hindi, Motivational Hindi Shayari, Motivational Shayari For Students In Hindi, Hindi Mein Shayari, Students Shayari Hindi, Student Shayari In Hindi, Hindi Shayari Status, Student Motivational Shayari, Motivational Shayari In Hindi For Students, Inspirational Shayari In Hindi For Students, Hindi Shayari Video, Motivational Shayari For Student In Hindi, Inspirational Shayari In Hindi, Shayari For Students, Student Ke Liye Hindi Shayari

जहां आप की हिम्मत समाप्त होती है।
वहीं से आपकी हार की शुरुआत होती है। 

जिंदगी बड़ी अजीब है। 
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है। 
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में भी खुश रहे 
एक दिन जिंदगी उसी के आगे सर झुकाती हैं।

तुम अगर सीखने की इच्छा नहीं रखोगे। 
तो दुनिया का कोई टीचर तुम्हें सीखा नहीं सकता। 
लेकिन अगर तुम सीखना चाहते हो। 
तो दुनिया का कोई व्यक्ति तुम्हें रोक नहीं सकता।

फर्क होता है खुदा और फकीरों  में। 
फर्क होता है किस्मत की लकीरों में। 
कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना। 
कि कुछ बहुत अच्छा लिखा है तकदीरों में।

अक्सर मंजिले उन्हें ही मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। 
सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।

Hindi Shayari For Students, Hindi Motivational Shayari For Students, Motivational Shayari In Hindi, Motivational Hindi Shayari, Motivational Shayari For Students In Hindi, Hindi Mein Shayari, Students Shayari Hindi, Student Shayari In Hindi, Hindi Shayari Status, Student Motivational Shayari, Motivational Shayari In Hindi For Students, Inspirational Shayari In Hindi For Students, Hindi Shayari Video, Motivational Shayari For Student In Hindi, Inspirational Shayari In Hindi, Shayari For Students, Student Ke Liye Hindi Shayari

सबसे बेहतर बनने के लिए। 
आपको सबसे बदतर हालातों से लड़ना पड़ेगा।

सांप को घर में पाला नहीं जाता। 
कांच के खिलौनों को हवा में उछाला नहीं जाता। 
मिलती है कामयाबी केवल मेहनत से यहां। 
हर बात को किस्मत पर टाला नहीं जाता।

जेब में वजन हो तो बात में वजन आ जाता है। 
लोग बकवास को भी बड़े गौर से सुनते हैं।

आंधियां हसरत से अपना सिर पटकती रह गई। 
बच गए वह पेड़ जिनमें हुनर झुकने का था।

ना थके हैं अभी तक पैर मेरे। 
ना अभी तक मैंने हिम्मत हारी है। 
जज्बा है जीवन में कुछ बनने का। 
इसलिए अभी तक मेरा सफर जारी है।

Hindi Shayari For Students, Hindi Motivational Shayari For Students, Motivational Shayari In Hindi, Motivational Hindi Shayari, Motivational Shayari For Students In Hindi, Hindi Mein Shayari, Students Shayari Hindi, Student Shayari In Hindi, Hindi Shayari Status, Student Motivational Shayari, Motivational Shayari In Hindi For Students, Inspirational Shayari In Hindi For Students, Hindi Shayari Video, Motivational Shayari For Student In Hindi, Inspirational Shayari In Hindi, Shayari For Students, Student Ke Liye Hindi Shayari

भीड़ में खड़े होना मकसद नहीं मेरा। 
बल्कि भीड़ जिसके लिए इकट्ठा हुई है, वह बनना है मुझे।

जीवन में तब तक लगातार काम करते रहो। 
जब तक कि तुम्हारी नेटवर्क तुम्हारे मोबाइल नंबर जैसी ना दिखने लगे।

या तो बदल जाओ वक्त के साथ। 
या फिर वक्त बदलना सीख लो। 
हालातों को कोसना बंद करो। 
हर हाल में चलना सीख लो।

हौसला बनाए रखना, अभी तो बहुत दूर तक जाना है। 
जिन्होंने कहा था कि तेरे से नहीं होगा, अभी तो उन्हें भी करके दिखाना है।

अपने कल को बेहतर बनाने के लिए। 
पहले अपने आज की कीमत समझो।

Hindi Shayari For Students, Hindi Motivational Shayari For Students, Motivational Shayari In Hindi, Motivational Hindi Shayari, Motivational Shayari For Students In Hindi, Hindi Mein Shayari, Students Shayari Hindi, Student Shayari In Hindi, Hindi Shayari Status, Student Motivational Shayari, Motivational Shayari In Hindi For Students, Inspirational Shayari In Hindi For Students, Hindi Shayari Video, Motivational Shayari For Student In Hindi, Inspirational Shayari In Hindi, Shayari For Students, Student Ke Liye Hindi Shayari

सिर्फ सोचने भर से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर। 
चलना भी पड़ता है मंजिल को पाने के लिए।

जो लोग अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं। 
वह अक्सर किस्मत की बात कहां मानते हैं।

यह जिंदगी बड़ी हसीन है, इसे प्यार कर। 
माना अभी रात सही, तू सुबह का इंतजार कर। 
वह पल भी आएंगे जिनका है इंतजार तुम्हें। 
बस खुद पर रख भरोसा और रब का एतबार कर।

दोस्तों, जीवन की मुश्किलों से हार मानना कायरों का काम है। योद्धा हमेशा जीवन की सभी छोटी बड़ी मुश्किलों का डटकर सामना करते हैं और एक दिन अपने इरादों में कामयाब हो ही जाते हैं। प्रेरणा के स्त्रोत के रूप में यह Motivational Shayari For Students आपको जीवन की हर छोटी बड़ी मुश्किलों से लड़ने के लिए हिम्मत और प्रेरणा देंगे।

इनके बारे में भी पढ़े -:

हम उम्मीद करते हैं की आपको यह ब्लॉग बहुत अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, ताकि हम आपके लिए इसी तरह की मोटिवेशनल जानकारी लाते रहे। इसके अलावा आप इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ताकि जो लोग जीवन में कुछ करना चाहते हैं, कुछ बनना चाहते हैं। लेकिन जीवन की परेशानियों के कारण, उन्होंने हार मान ली है। तो वे लोग इस ‘Motivational Shayari For Students In Hindi‘ से प्रेरित हो सकें। इसी तरह की और मोटिवेशनल चीजों के लिए हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर फॉलो करें। 

Related Tags -:

Hindi Shayari For Students, Hindi Motivational Shayari For Students, Motivational Shayari In Hindi, Motivational Hindi Shayari, Motivational Shayari For Students In Hindi, Hindi Mein Shayari, Students Shayari Hindi, Student Shayari In Hindi, Hindi Shayari Status, Student Motivational Shayari, Motivational Shayari In Hindi For Students, Inspirational Shayari In Hindi For Students, Hindi Shayari Video, Motivational Shayari For Student In Hindi, Inspirational Shayari In Hindi, Shayari For Students, Student Ke Liye Hindi Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *