अभी खुद की उलझनें सुलझाने में लगे हैं।
फुर्सत में करेंगे तुझसे हिसाब ए जिंदगी।
@successmatters4me-com
Love You Zindagi Status In Hindi | Zindagi Status In Hindi
दोस्तों इस ब्लॉग “Love You Zindagi Status” में आप ऐसे Motivational Zindagi Status के बारे में पढ़ने वाले हैं जिन्हे पढ़ने के बाद जीवन को देखने का आपका नजरिया बिल्कुल बदल जाएगा और आप अपने जीवन, अपने सपनों और अपने लक्ष्यों के प्रति मोटिवेट और इंस्पायर हो जाएंगे।
दोस्तों, हमारा जीवन, जन्म से मृत्यु तक का एक सफर है। जिस तरह मंजिल पर पहुंचने की जल्दी में हम रास्ते का आनंद नहीं उठा पाते। उसी तरह जीवन की समस्याओं, परेशानियों के कारण हम जीवन के इस सफर का भी आनंद नहीं उठा पाते। हम अक्सर या तो अतीत की यादों में या फिर भविष्य के सुन्दर सपनों में जीते हैं। यानि हम या तो अतीत की घटनाओं के बारे में सोचते रहते हैं या फिर भविष्य के सुनहरे सपनों में खोए रहते हैं और इसी चक्कर में हम उन वर्तमान पलों को खो देते हैं जो अभी, इसी वक्त हमारे पास है। जिनका हम आनंद उठा सकते हैं।
Zindagi Status In Hindi 2 Line

और कितने इम्तिहान लेगा ए वक्त तू।
Zindagi Status In Hindi 2 Line
जिंदगी मेरी है तो फिर मर्जी भी मेरी होगी।
थोड़ा वक्त लगेगा पर संभल जाऊंगा।
Zindagi Status In Hindi 2 Line
ठोकर से गिरा हूं, अपनी नजरों से नहीं।
ए जिंदगी तेरे जज्बे को सलाम है।
Zindagi Status In Hindi 2 Line
पता है कि मंजिल मौत है फिर भी भागे जा रही है।
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारते कम कर दी।
Zindagi Status In Hindi 2 Line
लोग समझते हैं मैं समझदार हो गया।
जिंदगी को हमेशा हँस के बिताओ,
Zindagi Status In Hindi 2 Line
क्योंकि आप नहीं जानते कि यह कितनी बाकी है।
Dear Zindagi Status In Hindi

जूझती रही, टूटती रही, बिखरती रही।
Dear Zindagi Status In Hindi
कुछ इस तरह मेरी जिंदगी निखरती रही।
रोक कर बैठा हूं जिंदगी को।
Dear Zindagi Status In Hindi
कि तुम आओगे तो जीना शुरु कर देंगे।
जिंदगी हमें दूसरा मौका जरूर देती है।
Dear Zindagi Status In Hindi
जिसे अक्सर हम ‘कल’ कहते हैं।
लोग डूबते हैं तो समुंदर को दोष देते हैं।
Dear Zindagi Status In Hindi
मंजिल ना मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं।
खुद तो संभल कर चलना नहीं आता।
ठोकर लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं।
मैं कल को तलाशता रहा दिनभर।
Dear Zindagi Status In Hindi
शाम होते-होते मेरा आज डूब गया।
Sad Zindagi Status In Hindi

मुश्किलें लाख भले, मगर ठहरा नहीं हूं मैं।
Sad Zindagi Status
जरा मंजिल से मेरी कह दो, अभी पहुंचा नहीं हूं मैं।
अभी खुद की उलझनें सुलझाने में लगे हैं।
Sad Zindagi Status
फुर्सत में करेंगे तुझसे हिसाब ए जिंदगी।
हजारों उलझनें राहों में है, पर है कोशिशें बेहिसाब।
Sad Zindagi Status
इसी का नाम जिंदगी है, चलते रहिए जनाब।
नसीब ने पूछा एक दिन ‘बोला क्या चाहिए’
Sad Zindagi Status
खुशी क्या मांग ली। ……खामोश हो गया।
जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती।
Sad Zindagi Status
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है।
Zindagi Sad Status In Hindi

मैं जिंदगी को समझने की कोशिश में लगा रहा।
Zindagi Sad Status In Hindi
जिंदगी बीत गई सारी, जब यह समझ में आई।
थोड़ा सा तमीज से पेश आए जिंदगी।
Zindagi Sad Status In Hindi
मेहमानों से ऐसा सलूक कौन करता है।
ऐ जिंदगी कदम कदम पर क्यों इम्तेहान लेती है।
Zindagi Sad Status In Hindi
‘हां’ शौक जीने का बहुत है हमें।
पर इतना भी नहीं कि मर मर के जिया जाए।
जिंदगी में यह हुनर भी कभी आजमाओ।
Zindagi Sad Status In Hindi
जब अपनों से हो जंग तो खुद ही हार जाओ।
जिंदगी हमारी किसी आईने से कम नहीं।
Zindagi Sad Status In Hindi
यह तभी मुस्कुराती है, जब हम मुस्कुराते हैं।
Udas Zindagi Status In Hindi

आदमी को बोलना सीखने में 2 साल लग जाते हैं।
Motivational Zindagi Status
लेकिन ‘क्या बोलना है’ यह सीखने में पूरी जिंदगी लग जाती है।
जिंदगी को जीने के यहां दो ही विकल्प हैं।
Motivational Zindagi Status
जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो।
या जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो।
ले चल फिर से बचपन की उन हसीन वादियों में ए जिंदगी।
Motivational Zindagi Status
जहां न कोई जरूरी था और ना कोई जरूरत।
ए जिंदगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी।
Motivational Zindagi Status
जब दर्ज कराने पहुंचे दर्द अपने को कतारें बहुत थी।
अभी जी रहा हूं तेरी शर्तों के मुताबिक ए जिंदगी।
Udas Zindagi Status In Hindi
दौर आएगा कभी, हमारी फरमाइशओं का भी।
निष्कर्ष: Zindagi Motivational Status In Hindi
दोस्तों, जीवन में खुश होने के लिए बहुत कुछ है। लेकिन इंसान का यह स्वभाव है कि वह उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करता है जो उसके पास नहीं है। बजाय इसके कि वह उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करे जो उसके पास है। दोस्तों, जीवन का आनंद ले, यहां खोने के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन पाने के लिए बहुत कुछ है।
मंजिल पर पहुंचने से पहले रास्ते का भरपूर आनंद ले। दोस्तों, किसी महापुरुष ने कहा भी है कि “जीवन को कभी गंभीरता से ना लें, यहां से जीवित बचकर कोई नहीं जाता” सभी खाली हाथ इस दुनिया में आते हैं और खाली हाथ ही चले जाते हैं। तो जब इस दुनिया से खाली हाथ ही जाना है तो क्यों ना इस जीवन का भरपूर मजा लें, अपने सपनों को खुलकर जिए, अपनी पसंद का काम करें और हमेशा खुश रहे। क्योंकि यह जीवन दुखी होने के लिए बहुत छोटा है।
इनके बारे में भी पढ़े -:
- नेटवर्क मार्केटिंग मोटिवेशनल कोट्स
- मोटिवेशनल शायरी और कम्पटीशन शायरी इन हिंदी
- परिश्रम पर अनमोल वचन और हार्ड वर्क कोट्स इन हिंदी
आपको मेरा यह ब्लॉग ‘Zindagi Status In Hindi‘ कैसा लगा, मुझे कमेंट करके बताएं।
अगर आपको यह Motivational Zindagi Status अच्छे लगे हो तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
ताकि जो लोग जीवन में कुछ करना चाहते है, कुछ बनना चाहते। लेकिन जीवन की मुसीबतों के कारण हार मान कर बैठ गए है वे इन ‘Zindagi Status 2 Line‘ से INSPIRE हो सके, MOTIVATE हो सके।
मेरे फेसबुक पेज पर जाकर इसे लाइक व अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, लिंक नीचे दे दिया गया है।
https://www.facebook.com/successmatters4me