A Best Story In Hindi With Moral
— बॉब मार्लेपूरी उम्र गुलाम बने रहने से अच्छा है की, आप अपनी आजादी के लिए लड़ते हुए मर जाओ।
वास्तविक जीवन पर आधारित यह Motivational Hindi Kahani आपके जीवन व सोचने के नजरिये को बदल सकती है। आप एक महिला है या पुरुष, यह Hindi Story आपके लिए एक Life Changing Story साबित हो सकती है।
आपको इस Motivational Story In Hindi With Moral से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आप अपनी जिन्दगी के प्रति Motivate व Inspire हो जाओगे।
सर्कस के हाथी की प्रेरणादायक कहानी बच्चों के लिए।
एक बार एक शहर में एक सर्कस आया हुआ था। जब एक व्यक्ति उस सर्कस के शिविर के किनारे से गुजर रहा था तो उसने देखा कि हाथियों को किसी पिंजरे या बाड़े में नहीं रखा गया था। बल्कि एक पतली सी रस्सी की मदद से उनके पैर को एक खूंटी से बांधा गया था।
यह देखकर वह व्यक्ति अचंभित रह गया। उसने देखा कि इस पतली सी रस्सी को तो यह हाथी बड़ी आसानी से तोड़ सकते हैं और इस शिविर से बचकर भाग सकते हैं।
अपनी इस बात का जवाब जानने के लिए वह व्यक्ति वहीं पास में बैठे एक ट्रेनर के पास गया, जो वही कुर्सी पर बैठा कुछ सोच रहा था। उस व्यक्ति ने उस ट्रेनर से कहा “केवल एक चीज जो इन हाथियों को शिविर से भागने से रोक रही है, वह है उनके पैर में बंधी एक पतली सी रस्सी। क्या कभी इन हाथियों ने इस रस्सी को तोड़ने और इस शिविर से बचकर भागने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल नहीं किया। जबकि वे इस पतली सी रस्सी को आसानी से तोड़ सकते हैं और इस शिविर से बचकर भाग सकते हैं।
जवाब में ट्रेनर ने उस व्यक्ति को बताया कि “जब यह हाथी छोटे होते हैं, तो हम इन हाथियों को बांधने के लिए इसी रस्सी का प्रयोग करते हैं, जिस रस्सी से अब इन्हें बांधा गया है। उस उम्र में इन हाथियों को बांधने के लिए यह पतली रस्सी ही काफी होती है। बचपन में जब यह हाथी इस पतली रस्सी को तोड़ने की कोशिश करते हैं तो यह पतली रस्सी भी उनसे नहीं टूट पाती।
जैसे-जैसे ये बड़े होते हैं तो उनका यह विश्वास भी दृढ़ हो जाता है कि वे इस रस्सी को तोड़ नहीं सकते वे और बडे़ होने के बाद उनका यह विश्वास की है पतली रस्सी अब भी उन्हें बांधकर रख सकती है, कायम रहता है। रस्सी ना तोड़ पाने का उनका यह विश्वास उन्हें मुक्त नहीं होने देता और इसलिए ये कभी रस्सी तोड़ने की कोशिश भी नहीं करते।”
इसलिए हाथियों के मुक्त होने और उस शिविर से ना भाग पाने का एकमात्र कारण यही था कि समय के साथ उन हाथियों ने इस बात को मान लिया था कि इस पतली रस्सी को तोड़ना उनके लिए संभव नहीं है।
इस Stroy In Hindi With Moral से हमें क्या शिक्षा मिलती है -:
“इस कहानी की तरह ही हमने भी अपने आप को बहुत सारी ऐसी रस्सीयों में जकड़ लिया है, जिन्हें तोड़ना बहुत आसान है। लेकिन हम सर्कस के उन हाथियों की तरह हो गए हैं जो यह समझते हैं कि इन्हें तोड़ना असंभव है।”
इनके बारे में भी पढ़ें -:
आपको यह ब्लॉग ‘ A Best Story In Hindi With Moral ‘ कैसा लगा, मुझे कमेंट करके बताएं।
अगर आपको यह Inspirational Story In Hindi With Moral अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
ताकि जो लोग जीवन में कुछ करना चाहते है, कुछ बनना चाहते। लेकिन जीवन की मुसीबतों के कारण हार मान कर बैठ गए है वे इस Hindi Motivational Story से Inspire हो सके, Motivate हो सके।
मेरे फेसबुक पेज पर जाकर इसे लाइक करें, लिंक नीचे दे दिया गया है।
https://www.facebook.com/successmatters4me-113401247074883
Very nice thoughts