फौजी बणना इतना आसान ना सै। 

रगा में लहू की जगह बारूद भरना पड़ै सै।

@successmatters

दोस्तों इस ब्लॉग में आप ऐसी ‘जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी | Desh Bhakti Shayari in Hindi के बारे में पढ़ने वाले हैं, जो आपको देशभक्ति की भावना से भर देंगी। भारत देशभक्तों और शहीदों का देश है। इन देश भक्त वीर जवानों ने समय-समय पर देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाई है और उनकी इसी क़ुर्बानी और बलिदान के बदौलत ही हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो पाया था। इस आजादी के लिए हमारे वीर शहीदों ने लाठियां खाई, गोलियां खाई है और हंसते हंसते फांसी पर भी चढ़ गए।

आजादी के रूप में यह सौगात हमें हमारे देश भक्त वीरों के बलिदान से मिली है। इसलिए हम अपने देश के ऐसे देश भक्त वीरों को सलाम करते हैं। हमें अपने देश भक्त वीर शहीदों का सम्मान करना चाहिए। लेकिन आजकल हम लोग उन्हें और उनकी कुर्बानी को भूल गए हैं और कुछ विशेष अवसरों जैसे कि 26 जनवरी ( गणतंत्र दिवस ) और 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस ) पर ही उन्हें याद करते हैं, जो कि गलत है। 

दोस्तों, आपको इन जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी में वह सब मिलेगा जो आपको अंदर तक प्रेरणा और देशभक्ति की भावना से भर देगा। यह जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी हर मौके पर जैसे कि गणतंत्र दिवस ( रिपब्लिक डे ), स्वतंत्रता दिवस ( इंडिपेंडेंस डे ), गांधी जयंती और अन्य किसी भी राष्ट्रीय पर्व पर आपको Motivation, Inspiration और देशभक्ति की भावना से भर देंगी। 

आप इन जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी को अपने दोस्तों को भी Whatsapp Status, Facebook Status, Messages और Wishes के रूप में शेयर कर सकते हैं।

Desh Bhakti Shayari In Hindi

DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI

Veer Jawan Shayari In Hindi

वह सरहद पर खड़े सैनिक ही तो है, 

जो हमें सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं। 

कफन सिर पर बांधकर निकल पड़ते हैं वो। 

जो देश की हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं।

VEER JAWAN SHAYARI IN HINDI

कभी ठंड में ठिठुर कर देखना, 

कभी तपती धूप में जल कर देखना, 

होती है देश की हिफाजत कैसे, 

कभी देश की सरहद पर जाकर देखना।

VEER JAWAN SHAYARI IN HINDI
DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI

सीने में जूनून और आंखों में देशभक्ति की चमक है ।

दुश्मन के भी पसीनें छुड़ा दे, आवाज में इतनी धमक है।

VEER JAWAN SHAYARI IN HINDI

पीठ पर वार कभी करते नहीं, 

मारते हैं गोली दुश्मन के सीने में। 

अगर जानना है तो सरहद पर जाकर देखो, 

क्या मजा है फौजी बनकर जीने में।

VEER JAWAN SHAYARI IN HINDI

Veer Shaheed Shayari In Hindi

मर मिटते हैं देश के नाम, 

ऐसे देशभक्त शहीदों को सलाम है। 

हंसते-हंसते गोली खा लेते हैं सीने पर। 

ऐसे जाबाज सैनिक हमारे देश की शान है।

SHAHEED SHAYARI IN HINDI

देश के लिए चढ़े फांसी, सीने पर गोली खाई,

ऐसे देश के वीरों को हम प्रणाम करते हैं ।

अपनी जान लुटा दी और मर मिटे देश के नाम,

ऐसे देशभक्त शहीदों को हम सलाम करते हैं।

SHAHEED SHAYARI IN HINDI

आज दिन है अभिमान का ।

भारत माता की शान का ।

ना जाएगा व्यर्थ खून,

शहीदों के बलिदान का।

SHAHEED SHAYARI IN HINDI
DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI

बेशक़ यह बात हवाओं को बता देना,

रोशनी जरूर होगी, चिरागों को जला देना ।

लाखों शहीदों ने अपना खून बहाया है।

इस तिरंगे की शान में ,

यह बात पूरी दुनिया को बता देना।

SHAHEED SHAYARI IN HINDI

आजादी की शाम कभी होने नहीं देंगे ।

शहीदों की कुर्बानी को खोने नहीं देंगे ।

जब तक रहेगी खून की एक बूंद भी सीने में,

भारत मां का आंचल कभी मैला होने नहीं देंगे।

SHAHEED SHAYARI IN HINDI

किस्मत वाले हैं वह लोग।

जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है ।

खुशनसीब होता है वह लहू,

जो लहू देश के काम आता है।

SHAHEED SHAYARI IN HINDI

वो जिंदगी क्या जो देश के काम ना आए ,

वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपट जाए।

SHAHEED SHAYARI IN HINDI
DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI

तिरंगे में लिपटकर शहीदों के शव आते हैं,

यूं ही नहीं हम आजादी का यह पर्व मना पाते हैं।

SHAHEED SHAYARI IN HINDI

हजारों शहीदों ने हमारे देश को आजाद करने के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया,

उनके बलिदान को कभी मत भूलना।

SHAHEED SHAYARI IN HINDI
DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI

Indian Army Desh Bhakti Shayari

फौजी बणना इतना आसान ना सै। 

रगा में लहू की जगह बारूद भरना पड़ै सै।

INDIAN ARMY SHAYARI IN HINDI

पीठ पर वार कभी करते नहीं, 

मारते हैं गोली दुश्मन के सीने में। 

अगर जानना है तो सरहद पर जाकर देखो, 

क्या मजा है फौजी बनकर जीने में।

INDIAN ARMY SHAYARI IN HINDI

हमारी आर्मी देश की शान है।

हमारी आर्मी देश का मान है।

हम उस देश के बेटे हैं।

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

INDIAN ARMY SHAYARI IN HINDI

हमारी आर्मी हमारे देश की शान है ।

जिंदादिली हमारी आर्मी की पहचान है।

INDIAN ARMY SHAYARI IN HINDI
DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI

Tiranga Shayari In Hindi

कर सलाम इस तिरंगे को यही तो तेरी शान है ।

सिर ऊंचा रखना इसका जब तक सीने में जान है।

TIRANGA SHAYARI IN HINDI

लहराएगा तिरंगा एक दिन पूरे आसमान पर,

अपने देश का नाम होगा एक दिन

पूरी दुनिया की जुबान पर ।

ले लेंगे जान उसकी और आंखें निकाल देंगे ।

जो उठाएगा आंख मेरे हिंदुस्तान पर।

TIRANGA SHAYARI IN HINDI

तिरंगे में लिपटकर शहीदों के शरीर आते हैं,

यूं ही नहीं हम आजादी का यह पर्व मना पाते हैं।

TIRANGA SHAYARI IN HINDI

वो जिंदगी क्या जो देश के काम ना आए ,

वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपट जाए।

TIRANGA SHAYARI IN HINDI
DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI

Deshbhakti Shayari Status In Hindi

या शहीदों की जमीन सै, जिसने हिंदुस्तान कवै सै।

या बंजर हो जावेगी, लेकिन बुजदिल पैदा ना करेगी।

राष्ट्रीय शायरी ( Deshbhakti Status )

तू मुस्लिम, मैं हिंदू, दोनों हैं इंसान। 

ले तू मेरी गीता पढ़ ले, मैं पढ़ लूं तेरी कुरान। 

अपने तो दिल में है ए दोस्त बस एक ही अरमान। 

एक थाली में खाना खाए पूरा हिंदुस्तान।

राष्ट्रीय शायरी ( Deshbhakti Status )

काले गोरे का भेद नहीं करते ।

हर दिल से हमारा नाता है ।

चाहे और कुछ ना आता हो हमको ।

लेकिन प्यार निभाना आता है।

राष्ट्रीय शायरी ( Deshbhakti Status )

देशभक्ति के विचारों से भरा एक मन चाहिए ।

प्यार मोहब्बत हो जहाँ ऐसा वतन चाहिए ।

जब तक जिंदा रहूंगा अपने देश के लिए जीऊँ ।

और जब मरुं तो तिरंगा कफ़न चाहिए।

राष्ट्रीय शायरी ( Deshbhakti Status )

बेबी को बेस पसंद है,

सलमान खान को केस पसंद है,

मोदी को विदेश पसंद है,

और मुझे मेरा देश पसंद है।

राष्ट्रीय शायरी ( Deshbhakti Status )

एक राष्ट्र, एक सोच, एक पहचान,

कोई भी राष्ट्र परिपूर्ण नहीं होता।

उसे परिपूर्ण बनाना पड़ता है।

राष्ट्रीय शायरी ( Deshbhakti Status )
DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI

Shayari Desh Bhakti in Hindi

यहां बहती है अमन शांति की गंगा, इसे बहने दो ।

मत फैलाओ देश में हिंदू मुस्लिम का दंगा, इसे रहने दो ।

ना बांटो लाल हरे रंग में हमको ।

छत पर मेरी बस मेरा तिरंगा रहने दो।

वतन से मोहब्बत शायरी ( Shayari Desh Bhakti )

क्यों मरते हो अपने धर्म के नाम पर,

इंसानियत ही है धर्म वतन का ।

अगर मरना ही है तो मरो वतन के नाम पर।

वतन से मोहब्बत शायरी ( Shayari Desh Bhakti )

अमन शांति का दूसरा नाम है भारत ।

अनेकता में भी एकता का नाम है भारत ।

मैं कुछ गद्दारों की बात क्यों मानूं ।

चाहे हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है भारत।

वतन से मोहब्बत शायरी ( Shayari Desh Bhakti )

हरे में हिंदू नहीं, ना ही है केसरिया में मुसलमान। 

एक हमारा राष्ट्र है, एक हमारी पहचान। 

हम उस देश के वासी हैं, जिसका नाम है हिंदुस्तान।

वतन से मोहब्बत शायरी ( Shayari Desh Bhakti )
DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI

Watan Shayari In Hindi

देश हमारा मिसाल है अमन की ।

तोड़ता है जो दीवार नफरत की ।

खुशनसीब हूं मैं जो मिला जन्म इस देश में ।

भुला ना सकूंगा यह एहसान मरते दम तक।

इश्क और वतन शायरी ( Watan Shayari )

सीने में जूनून आंखों में देशभक्ति की चमक है ।

दुश्मन भी कांप जाए आवाज में इतनी धमक है।

इश्क और वतन शायरी ( Watan Shayari )

हिमालय ताज है जिसका,

सत्यमेव जयते जहां नारा है ।

बहती है गंगा वहां ,

वह भारत देश हमारा है।

इश्क और वतन शायरी ( Watan Shayari )

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूं,

मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं,

अपनी छाती से मुझको लगा लेना ए भारत माता,

अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं।

इश्क और वतन शायरी ( Watan Shayari )

Happy Republic Day Shayri In Hindi

अनेकता में एकता हमारी पहचान है। 

इसलिए मेरा भारत देश महान है।

HAPPY REPUBLIC DAY SHAYARI

देशभक्तों के गुणगान गाए ।

देश की आजादी का जशन मनाए ।

आज मेरे देश का सबसे बड़ा पर्व है,

चलो गणतंत्र दिवस मनाए।

26 JANUARY SHAYARI IN HINDI

ना सरकार मेरी है, ना बड़ा सा नाम मेरा है। 

मुझे तो बस इस बात का गर्व है कि। 

मैं हिंदुस्तान का हूं और हिंदुस्तान मेरा है।

HAPPY REPUBLIC DAY SHAYARI

शहीदों की कब्र पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा।

26 JANUARY SHAYARI IN HINDI
DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI

इस दिन के लिए वीर शहीदों ने अपना खून बहाया है। 

खुशियां मनाओ मेरे देशवासियों फिर से गणतंत्र दिवस आया है।

HAPPY REPUBLIC DAY SHAYARI

भारतीय होने पर हमें गर्व है। 

फिर आया आजादी का यह पर्व है। 

देश के गद्दारों को मिलकर हराएँगे। 

देश के हर घर पर तिरंगा लहराएंगे।

26 JANUARY SHAYARI IN HINDI

संस्कार, संस्कृति और सम्मान मिले। 

ऐसे ही हिंदू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले। 

हम रहे मिलजुल कर एक साथ ऐसे ही की। 

मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।

HAPPY REPUBLIC DAY SHAYARI

15 August Shayari IN HINDI

आओ फिर से खुद को जगाते हैं। 

भारत देश के नाम को दुनिया में फैलाते हैं। 

याद करें उन शहीदों के बलिदान को। 

जिनकी वजह से हम लोकतंत्र का यह पर्व मनाते हैं।

Independence Day Shayari In Hindi

आजादी का यह जश्न कभी खोने नहीं देंगे। 

भारत माता का आंचल मैला होने नहीं देंगे। 

जरूरत पड़ी तो जान भी लुटा देंगे। 

लेकिन देश को गुलाम अब होने नहीं देंगे।

Independence Day Shayari In Hindi

दिल से ना निकलेगी मरकर भी वतन की चाहत, 

मेरी कब्र की मिट्टी से भी खुशबू ए वतन आएगी।

Independence Day Shayari In Hindi
DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI

मेरे जिस्म के हर कतरे पर मेरे देश का नाम लिख देना। 

जब मौत हो मेरी तो बस तिरंगा ही कफन देना। 

दोबारा पैदा होने की ख्वाहिश तो नहीं ए ख़ुदा। 

अगर पैदा करो तो इसी देश में जन्म देना।

Independence Day Shayari In Hindi

देश हमारा है शान ए जिंदगी। 

वतन परस्ती है हमारी वफा ए जिंदगी। 

देश के लिए कुर्बानी हमें कुबूल है। 

क्योंकि स्वतंत्र भारत का सपना हमारा जुनून है।

Independence Day Shayari In Hindi

वीर शहीदों का सपना जब सत्य हुआ। 

देश हमारा तभी स्वतंत्र हुआ। 

आओ याद करें फिर से वह कुर्बानी। 

जिसकी वजह से आजाद हुए हम हिंदुस्तानी।

Independence Day Shayari In Hindi

Veer Jawano Par Shayari

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,

सिर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।

वीरतापूर्ण शायरी ( Veer Jawano Par Shayari )
DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI

करते हैं अलविदा इस जहान को,

जाकर खुदा के घर से कोई आ नहीं सकता। 

हमने जलाई है आग जो इंकलाब की, 

देश का कोई दुश्मन उसे बुझा नहीं सकता।

वीरतापूर्ण शायरी ( Veer Jawano Par Shayari )

वह सरहद पर खड़े सैनिक ही तो है, 

जो हमें सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं। 

कफन सिर पर बांधकर निकल पड़ते हैं वह। 

जो देश की हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं।

वीरतापूर्ण शायरी ( Veer Jawano Par Shayari )

पीठ पर वार कभी करते नहीं, 

मारते हैं गोली दुश्मन के सीने में। 

अगर जानना है तो सरहद पर जाकर देखो, 

क्या मजा है फौजी बनकर जीने में।

वीरतापूर्ण शायरी ( Veer Jawano Par Shayari )

Rahat Indori Desh Bhakti Shayari In Hindi

काश मेरी ज़िन्दगी मे सरहद की कोई शाम आए । 

मेरी ज़िन्दगी मेरे वतन के काम आए ।।

ना ख़ौफ़ है मौत का ना आरज़ू है जन्नत की 

लेकीन जब भी ज़िक्र हो शहिदो का 

काश मेरा भी नाम आए ।

काश मेरा भी नाम आए  ॥

Rahat Indori Desh Bhakti Shayari In Hindi

मैं भारत देश का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ।

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ

मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की 

तिरंगा हो कफन  मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

Rahat Indori Desh Bhakti Shayari In Hindi

ना पूछो जमाने से,

क्या हमारी कहानी हैंं

हमारी पहचान तो यह हैंं

की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!

राहत इंदौरी देशभक्ति शायरी इन हिंदी
DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI

लड़े वो वीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फोलाद हुआ,
मरते- मरते भी  मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ… 

Rahat Indori Shayari Desh Bhakti

Pakistan Ke Khilaf Shayari In Hindi 

चावल में जरा सी शक्कर क्या गिरी, 

तुम भिखारी उसे खीर समझ बैठे। 

चंद गद्दारों ने पाकिस्तान जिंदाबाद क्या कहा, 

तुम साले कश्मीर को अपने बाप की जागीर समझ बैठे।

Pakistan Ke Khilaf Shayari In Hindi 

ए पाक कश्मीर को पाने का तेरा ख्वाब हमेशा अधूरा ही रहेगा,

तू किस्मत का मारा था और हमेशा किस्मत का मारा ही रहेगा।

कश्मीर की तरफ अगर आंख उठाकर देखा भी तो आंखें नोच लेंगे तेरी।

क्योंकि कश्मीर हमारा था और हमेशा हमारा ही रहेगा।

Pakistan Ke Khilaf Shayari In Hindi 

क्या बतलायें दुनियाँ वालों।
ये दुख का पुराना किस्सा है
आज जो दुश्मन बन बैठा है पाक
वो भारत का ही एक हिस्सा है ।।

Pakistan Ke Khilaf Shayari In Hindi 

हमने लौटाए सिकंदर, सिर झुकाए, मात खाए,
हमसे भिड़ते हैं वे, जिनका मन धरा से भर गया है
नर्क में तुम पूछना अपने बुज़ुर्गों से कभी भी,
उनके माथे पर हमारी ठोकरों का ही बयां है.

Pakistan Ke Khilaf Shayari In Hindi 

किसी दिन हमारे हाँथों मसल जाएगा
आग से खेलेगा तो तू जल जाएगा
अमन शांति और प्यार से रहना सीख ले
दुख का बादल तेरे ऊपर से टल जाएगा ।

Pakistan Ke Khilaf Shayari In Hindi 

खुद को बलवान समझता है
तो पाक तेरी ये भूल है
ग़र तेरे हाँथो में तलवार है तो
मेरे हाँथों में त्रिशूल है ।।

Pakistan Ke Khilaf Shayari In Hindi 

जाने कुछ तो बात है इस देश की मिट्टी में ,

सरहदें कूदकर आ जाते हैं कुछ लोग,

दफन होने के लिए यहां।

Pakistan Ke Khilaf Shayari In Hindi 
DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI

@Photos by Google

Desh Bhakti Kavita In Hindi

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू -ए- कातिल में है।।

करता नहीं क्यूँ दूसरा कुछ बातचीत।
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है।।

ए शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार।
अब तेरी हिम्मत का चरचा गैर की महफ़िल में है।।

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमान।
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है।।

खैंच कर लायी है सब को कत्ल होने की उम्मीद।
आशिकों का आज जमघट कूच-ए-कातिल में है।।

यूँ खड़ा मक़तल में क़ातिल कह रहा है बार-बार।
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है।।

वो जिस्म भी क्या जिस्म है जिसमें ना हो खून-ए-जुनून।
तूफ़ानों से क्या लड़े जो कश्ती-ए-साहिल में है।।

हाथ जिन में हो जुनूँ कटते नही तलवार से।
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से।।

और भड़केगा जो शोला-सा हमारे दिल में है।
है लिये हथियार दुशमन ताक में बैठा उधर।।

और हम तैय्यार हैं सीना लिये अपना इधर।
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है।।

हम तो घर से निकले ही थे बाँधकर सर पे कफ़न।
जान हथेली पर लिये लो बढ चले हैं ये कदम।।

जिन्दगी तो अपनी मेहमान मौत की महफ़िल में है।
दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इन्कलाब।।

होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको ना आज।
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है।

कवि -: राम प्रसाद बिस्मिल

आपको मेरा यह ब्लॉग “DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI” कैसा लगा, मुझे कमेंट करके बताएं।

अगर आपको मेरा यह ब्लॉग “जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी | DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI” अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें .

ताकि जो लोग जीवन में कुछ करना  चाहते है, कुछ बनना चाहते।  लेकिन जीवन की मुसीबतों के कारण हार मान कर बैठ गए है वे इस ‘DESH BHAKTI SHAYARI IN HINDI से inspire हो सके, motivate हो सके।

मेरे फेसबुक पेज पर जाकर इसे लाइक व अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, लिंक नीचे दे दिया गया है।

https://www.facebook.com/successmatters4me-113401247074883

By SuccessMatters4me

हमारी वेबसाइट SuccessMatters4me सफलता की प्रेरणादायक कहानियों, मोटिवेशनल बुक समरी, प्रेरक कोट्स, मोटिवेशनल शायरी,पर्सनल फाइनेंस, पैसा कमाने के ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों, और सफल व महान लोगों की इंस्पिरेशनल लाइफ स्टोरीज़ का ऑनलाइन स्रोत है। हमने अपने पाठकों के लिए उपयोगी और सदाबहार सामग्री देने पर ध्यान केंद्रित किया। आज हम दुनिया की सबसे तेजी से विकसित, स्व-विकास साइटों में से एक बन गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *