Best Motivational Shayari in Hindi

Best Motivational Shayari in Hindi

तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा। 

किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता।

— Shayari in Hindi

जिंदगी के किसी ना किसी मोड़ पर हर व्यक्ति को कभी ना कभी Motivation और Inspiration की जरूरत पड़ती है। उस समय अगर उसके पास कोई ऐसा व्यक्ति या कोई ऐसा जरिया मौजूद ना हो जो उसे सही समय पर Motivate और Inspire कर सके, तो ऐसी परिस्थितियों में व्यक्ति हालातों से मजबूर होकर हार मान कर बैठ जाता है। इसलिए Motivational Source के रूप में हर समय आपको Motivate करने के लिए कोई ऐसा जरिया मौजूद होना चाहिए जिससे आप समय पड़ने पर प्रेरणा पा सकें। 

आपको इन 5०+Best Motivational shayari in Hindi में वह सब मिलेगा जो आपको अंदर तक प्रेरणा और आत्मविश्वास से भर देगा। यह Hindi Motivational Shayari ऐसी ही कठिन परिस्थितियों के दौरान आपको  Motivate और Inspire करेगी।

1. Motivational Shayari in Hindi

motivational shayari in hindi

काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए। 

कदम ऐसा रखो कि निशान बन जाए। 

ऐसे तो जिंदगी हर कोई काट लेता है दोस्तों। 

जिंदगी को ऐसे जिओ कि मिसाल बन जाए।

Motivational Shayari in Hindi

2. Motivational Shayari for Students in Hindi

बेहतर पास है तो बेहतरीन की तलाश करो। 

नदी मिल जाए तो सागर की तलाश करो। 

टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से। 

टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

Motivational Shayari for Students in Hindi

3. New Hindi shayari

फिक्र मत कर बंदे कलम रब के हाथ है।

ऊपर वाले पर भरोसा रख तकदीर तेरे साथ है। 

फिक्र करना छोड़ दे फिक्र से होता क्या है। 

रख खुद पर भरोसा फिर देख होता क्या है।

New Hindi shayari

4. Success Shayari in Hindi

रख हौसला वह मंजर भी आएगा। 

प्यासे के पास चल कर समंदर भी आएगा। 

थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर। 

देखना एक दिन मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा।

Success Shayari in Hindi

5. Inspirational Shayari on Life in Hindi

मंजिल मिल ही जाएगी भटकते भटकते एक दिन। 

गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।

Inspirational Shayari on Life in Hindi

6. Motivational Shayari in Hindi for students

best motivational shayari in hindi

सबकी जुबान पर एक दिन तेरा नाम होगा। 

कदमों में तेरे दुनिया का सलाम होगा। 

डट के कर हर मुसीबत का सामना। 

देखना वक्त भी एक दिन तेरा गुलाम होगा।

Motivational Shayari in Hindi for students

7. Shayari on Success in Hindi

वही लोग अपनी मंजिलों को पाने वाले होंगे। 

जिनके होठों पर हंसी और पांव में छाले होंगे।

Shayari on Success in Hindi

8. Motivational Shayari in Hindi 140 words

मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। 

सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।

Motivational Shayari in Hindi 140 words

9. Motivational poetry in Hindi

जिस पर जग हंसा है,

उसी ने इतिहास रचा है।

Motivational poetry in Hindi

10. Shayari for Motivation Hindi me

हथेली से पहले उंगलियों का होना बताता है। 

भगवान ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।

Shayari for Motivation Hindi me

11. Struggle Shayari Hindi mein

2 line motivational shayari in hindi

जो मुस्कुरा रहा है जरूर उसे दर्द ने पाला होगा। 

जो चल रहा है जरूर उसके पैर में छाला होगा। 

बिना मेहनत कभी किस्मत नहीं बदला करती।

जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा।

Struggle Shayari Hindi mein

12. Motivation SMS Hindi

मंजिल कभी मिलती नहीं नाकाम इरादों से, 

हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत।

Motivation SMS Hindi

13. IAS Motivational Shayari in Hindi

जब टूटने लगे हौंसला तो बस यह याद रखना। 

बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते। 

ढूंढ लेना मंजिल अंधेरे में ही दोस्तों। 

क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते।

IAS Motivational Shayari in Hindi

14. Love Motivational Shayari Hindi me

चलना भी जरूरी है मंजिल को पाने के लिए। 

सिर्फ सोचने भर से तमन्नाओं के शहर नहीं मिलते।

Love Motivational Shayari Hindi me

15. Good Morning Motivational Shayari Hindi Mein

परिंदों को मिलेगी मंजिल यकीनन। 

आसमान में उड़ते उनके पर बोलते हैं। 

रहते हैं अक्सर वो लोग खामोश। 

दुनिया में जिनके हुनर बोलते हैं।

Good Morning Motivational Shayari Hindi Mein

16. Motivational Sher and Shayari in Hindi

motivational shayari in hindi for students

जीवन के सुख दुख से निकल कर तो देखो। 

इन ख्वाहिशों के शहर से निकल कर तो देखो। 

तूफान क्या डूबेगा तेरी कश्ती को राही। 

तूफान हवाओं से आगे निकल कर तो देखो।

Motivational Sher and Shayari in Hindi

17. Motivational Shero Shayari in Hindi

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है। 

मुझे आसमान को छूना है, रास्ता मुझे खुद बनाना।

Motivational Shero Shayari in Hindi

18. Hindi Me Shayari on Hard Work

जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,

बड़े बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरु कर देते हैं।

Hindi Me Shayari on Hard Work

19. Motivational Shayari on dreams in Hindi

चला हूं एक कदम अभी तो। 

मुझे बहुत दूर तक जाना है। 

सारी दुनिया पहचाने मुझे। 

एक दिन इतना नाम कमाना है।

Motivational Shayari on dreams in Hindi

20. Struggle Shayari in Hindi

मैं किस्मत को दोष क्यों दूं, 

जब सपने मेरे है तो कोशिश भी मेरी होनी चाहिए।

Struggle Shayari in Hindi

21. New Motivational Shayari Hindi Mein Image

motivational shayari in hindi text

राह संघर्ष की जो चलता है। 

एक दिन वह संसार को बदलता है। 

लड़ी है रात भर जंग जिसने। 

वही सुबह सूर्य बनकर निकलता है।

New Motivational Shayari Hindi Mein Image

22. Motivational Shayari in Hindi on life

हर पहलू जिंदगी का इंतिहान होता है। 

इरादे मज़बूत हो तो हर सफ़र आसान होता है। 

उन्हें मिलता नहीं कुछ जो मुसीबतों से भाग जाते हैं। 

जिंदगी से लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

Motivational Shayari in Hindi on life

23. Motivational Shayari photo

आदमी कहता है जब पैसा आए तो मैं कुछ करके दिखाऊं। 

लेकिन पैसा कहता है जब तू कुछ करके दिखाएं तो मैं आऊं।

Motivational Shayari photo

24. Motivational love Shayari Hindi Mein

असफ़ल लोग जमाने के डर से अपने फैसले बदलते हैं। 

सफल लोग अपने फैसले से पूरा जमाना बदल देते हैं।

Motivational love Shayari Hindi Mein

25. Motivational Shayari status in Hindi

सब्र रख ए दुनिया के मुसाफिर। 

सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती। 

ना किसी की नजरों में, ना किसी के कदमों में।

Motivational Shayari status in Hindi

26. Umeed Shayari motivational

motivational shayari in hindi for success

यहां बिकता है सब कुछ जरा संभल कर रहना। 

लोग हवाओं को भी बेच देते हैं गुब्बारे में भरकर।

Umeed Shayari motivational

27. Shayari for motivation in Hindi

आपके सपने और लक्ष्य में बस एक अंतर है। 

सपने देखने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए।

और लक्ष्य को पाने के लिए बिना नींद की मेहनत।

Shayari for motivation in Hindi

28. Motivational Urdu Poetry for students

मंजिल को पाने की चाहत रखने वाले, 

समुंदर में भी पत्थर के पुल बना देते हैं।

Motivational Urdu Poetry for students

29. New Motivational Shayari Hindi Mein Photo

इंतजार करने वाले को सिर्फ उतना ही मिलता है। 

जितना कोशिश करने वाला छोड़ देता।

New Motivational Shayari Hindi Mein Photo

30. Motivational Shayari on life Hindi Mein likhi Hui

खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले। 

खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है।

Motivational Shayari on life Hindi Mein likhi Hui

31. Motivational Shero Shayari in Hindi

upsc motivational shayari in hindi

कल धूप से परेशान था, आज तकलीफ है बारिश से। 

शिकायतें बहुत है इंसान की फितरत में।

Motivational Shero Shayari in Hindi

32. Hindi Mein Shayari on Struggle

चलता रहा पथ पर तो चलने में माहिर हो जाऊंगा

मंजिल मिल जाएगी या तो या अच्छा मुसाफिर हो जाऊंगा।

Hindi Mein Shayari on Struggle

33. Motivational Shayari Hindi mein

पानी को बर्फ बनने में वक्त लगता है। 

ढले सूरज को निकलने में वक्त लगता है। 

थोड़ी और कोशिश तो कर, थोड़ा और जोर लगा। 

किस्मत के जंग लगे दरवाजों को खुलने में वक्त लगता है।

Motivational Shayari Hindi mein

34. Inspirational Urdu poetry

खोल दे पंख मेरे अभी और उड़ान बाकी है। 

जमीन तो नाप चुके हम, अब पूरा आसमान बाकी है।

Inspirational Urdu poetry

35. Inspirational sms in Hindi

मंजिल पर कामयाबी के निशान चाहिए। 

अपने होठों पर हल्की मुस्कान चाहिए। 

बहलते नहीं हम छोटे टुकड़ों पर। 

हमें तो पूरा का पूरा आसमान चाहिए।

Inspirational sms in Hindi

36. Motivational Shayari in Hindi Font

4 line motivational shayari in hindi

ना कामयाबी इंसान को तोड़ देती है। 

जिंदगी की दिशा को मोड़ देती है। 

जो करते हैं जी-जान से कोशिश है। 

असफलता उनका पीछा छोड़ देती है।

Motivational Shayari in Hindi Font

37. Success Motivational Shayari in Hindi

मुश्किलें इंसान के इरादों को आजमाती है। 

सपनों के पर्दों को निगाहों से हटाती है। 

हिम्मत मत हारना अगर गिर जाओ तो ए दोस्त। 

क्योंकि ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

Success Motivational Shayari in Hindi

38. Shayari on Hard Work in Hindi

कुछ करके दिखा करने को काम बहुत है। 

जीतने के इस दुनिया में मुकाम बहुत है। 

इंसान वही जो दुनिया को बदल डालें नहीं। 

नहीं तो रोज मरने मिटने वाले तो नाम बहुत है।

Shayari on Hard Work in Hindi

39. New Motivational Shayari in Hindi

तू उम्मीद ना कर, बस सबका अच्छा करने की कोशिश कर। 

जो फूल बेचते हैं उनके हाथ में खुश्बू रह ही जाती है।

New Motivational Shayari in Hindi

40. Life struggle Shayari in Hindi

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं। 

तू आदमी है अवतार नहीं। 

गिर, उठ, चल फिर दौड़ भाग। 

क्योंकि जीत संक्षिप्त है, इसका कोई सार नहीं।

Life struggle Shayari in Hindi

41. Motivational Shayari in Hindi for success

students motivational shayari in hindi

फर्क होता है खुदा और फकीर में। 

फर्क होता है सबके हाथों की लकीर में। 

अगर कुछ मांगो और वह ना मिले तो समझ लेना। 

कुछ और अच्छा लिखा है तेरी तकदीर में।

Motivational Shayari in Hindi for success

42. Zindagi Motivational Shayari in Hindi

जीवन कभी आसान नहीं होता। 

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता। 

जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट। 

पत्थर भी भगवान नहीं होता।

Zindagi Motivational Shayari in Hindi

43. Life Motivational Shayari in Hindi

अभी न पूछो मंजिल कहां है। 

अभी तो बस चलने का इरादा किया है। 

हौसला रखूँगा उम्र भर हार नहीं मानूंगा। 

यह किसी और से नहीं बल्कि खुद से ही वादा किया।

Life Motivational Shayari in Hindi

44. Student Ke Liye Shayari in Hindi

किस्मत के खेल से कभी उदास नहीं होते। 

एक बार की हार से कभी निराश नहीं होते। 

क्यों भरोसा भरोसा करते हो हाथों की लकीरों पर। 

किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।

Student Ke Liye Shayari in Hindi

45. Life change Shayari in Hindi

कोशिश करने के बाद भी मिल जाती है हार। 

इस हार से निराश हो कर ना बैठ ना मेरे यार। 

जैसा भी हो रास्ता हमेशा मंजिल की तरफ बढ़ते रहना। 

पा लेती है चीटी भी मंजिल अपनी गिर गिर कर बार बार।

Life change Shayari in Hindi

46. Attitude Motivational Shayari in Hindi

life motivational shayari in hindi

जिंदगी भी अजीब है कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है। 

लेकिन जो जीवन की इस धूप छांव में भी खुश रहता है। 

यह जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती हैं।

Attitude Motivational Shayari in Hindi

47. Student motivational Shayari in Hindi

जिंदगी बहुत हसीन है, इसे प्यार कर। 

माना अभी रात है, तुम सुबह का इंतजार कर। 

वह वक्त भी आएगा जिसका है तुम्हें इंतजार। 

बस रब का रख‌ भरोसा और खुद पर एतबार कर।

Student motivational Shayari in Hindi

48. Shayari in motivation in Hindi

निगाहों में मंजिल थी.

गिरे और गिर कर संभलते रहे। 

हवाओं ने कोशिश तो बहुत की बुझाने की। 

मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे।

Shayari in motivation in Hindi

49. Best Shayari on success in Hindi

सामने अगर मंजिल दिखे तो रास्ता ना मोड़ना।

मन में जो सपना है उसे कभी ना तोड़ना। 

हर कदम मिलेंगे मुसीबतों के भंवर। 

बस आसमान छूने के लिए जमी को ना छोड़ना।

Best Shayari on success in Hindi

50. Status WhatsApp in Hindi and Facebook status

पानी पर तस्वीर बना सकते हो। 

कलम को शमशीर बना सकते हो। 

बुजदिल है वह जो तकदीर पर रोते हैं। 

जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हैं।

Status WhatsApp in Hindi and Facebook status

51.’Koshish Karne Walon Ki Kabhi Har Nhi Hoti’ Poem In Hindi

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा जाकर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

कई लोग इस रचना को हरिवंशराय बच्चन जी द्वारा रचित मानते हैं। लेकिन श्री अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फ़ेसबुक पोस्ट में स्पष्ट किया है कि यह रचना सोहनलाल द्विवेदी जी की है।

इनके बारे में भी पढ़े -:

आपको मेरा यह ब्लॉग ‘Best Motivational Shayari in Hindi‘ कैसा लगा, मुझे कमेंट करके बताएं।

अगर आपको यह Hindi Motivational Shayari अच्छी लगी हो और इन्होने आपको थोड़ा सा भी मोटीवेट किया हो तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें, ताकि जो लोग जीवन में कुछ करना  चाहते है, कुछ बनना चाहते।  जीवन की मुसीबतों के कारण हार मान कर बैठ गए है वे इन Motivational Hindi Shayari से inspire हो सके, motivate हो सके।

मेरे फेसबुक पेज पर जाकर इसे लाइक व अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, लिंक नीचे दे दिया गया है।

https://www.facebook.com/successmatters4me-113401247074883

By SuccessMatters4me

हमारी वेबसाइट SuccessMatters4me सफलता की प्रेरणादायक कहानियों, मोटिवेशनल बुक समरी, प्रेरक कोट्स, मोटिवेशनल शायरी,पर्सनल फाइनेंस, पैसा कमाने के ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों, और सफल व महान लोगों की इंस्पिरेशनल लाइफ स्टोरीज़ का ऑनलाइन स्रोत है। हमने अपने पाठकों के लिए उपयोगी और सदाबहार सामग्री देने पर ध्यान केंद्रित किया। आज हम दुनिया की सबसे तेजी से विकसित, स्व-विकास साइटों में से एक बन गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *